Solved Paper of Marketing Assistant – HPSSC Hamirpur [Part-3]

Solved Paper of Marketing Assistant – HPSSC Hamirpur [Part-3]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. निम्न में से किस स्थल पर अशोक के शिलालेख नहीं है ?
    (A) टोपरा
    (B) गिरनार
    (C) कंधार
    (D) पाटलीपुत्र
  2. भारतीय तथा ग्रीक लक्षणों को जोड़ने वाली कला शैली कहलाती है :
    (A) नागर
    (B) वेसर
    (C) शिखर
    (D) गांधार
  3. एक महाकाव्य ‘कुमारसंभवम्’ लिखा गया था :
    (A) हरिसेन द्वारा
    (B) कालिदास द्वारा
    (C) चंदबरदाई द्वारा
    (D) बाणभट्ट द्वारा
  4. किस प्रसिद्ध शासक द्वारा कुतुब मीनार का निर्माण पूर्ण करवाया गया था?
    (A) अलाऊद्दीन खलजी
    (B) इल्तुतमिश
    (C) फिरोज़ शाह तुगलक
    (D) कुतुबुद्दीन ऐबक
  5. वल्लभाचार्य द्वारा कौन सी दार्शनिक प्रणाली विकसित की गई थी ?
    (A) शुद्धाद्वैत
    (B) विशिष्टाद्वैत
    (C) अनेकांतवाद
    (D) इनमें से कोई नहीं
  6. अकबर के शासनकाल में राजस्व प्रणाली किसके हाथों में थी?
    (A) टोडरमल
    (B) बीरबल
    (C) बैरम खान
    (D) मानसिंह
  7. ‘पॉवर्टी एण्ड दी अन-ब्रिटिश रूल ईन इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी थी ?
    (A) दादाभाई नौरोजी
    (B) आर.सी. दत्त
    (C) जी.के. गोखले
    (D) अमर्त्य सेन
  8. ‘एकेडेमिक एशोसिएशन’ के संस्थापक थे
    (A) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
    (B) राम मोहन रॉय
    (C) जवाहर लाल नेहरू
    (D) हेनरी विवियन डेरोजिओ
  9. भारत की संविधान सभा में प्रारंभ में कितने सदस्य थे?
    (A) 300
    (B) 304
    (C) 308
    (D) 310
  10. फिरंगी ताज किसका उदाहरण है ?
    (A) वास्तविक कार्यकारी
    (B) नाममात्र कार्यकारी
    (C) अर्ध-वास्तविक कार्यकारी
    (D) इनमें से कोई नहीं
  11. शब्द ‘धर्मनिरपेक्ष’ भारतीय संविधान के आमुख में जोड़ा गया था :
    (A) 42वें संशोधन द्वारा
    (B) 44वें संशोधन द्वारा
    (C) 52वें संशोधन द्वारा
    (D) 25वें संशोधन द्वारा
  12. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद अस्पृश्यता उन्मूलन से संबंधित है ?
    (A) अनुच्छेद 14
    (B) अनुच्छेद 17
    (C) अनुच्छेद 20
    (D) अनुच्छेद 21
  13. भारत के आधारभूत उद्योग’ कौन से हैं ?
    (B) पेट्रोलियम उत्पाद
    (C) बिजली
    (D) यह सभी
  14. थाईलैण्ड की मुद्रा है :
    (A) येन
    (B) युआन
    (C) रुपिया
    (D) भाट
  15. भारत में मात्रात्मक साख नियंत्रण का उपकरण है :
    (A) बैंक दर नीति
    (B) साख नियंत्रण
    (C) खुला बाजार परिचालन
    (D) रिजर्व अनुपात में परिवर्तन
  16. भारतीय राज्यों में निम्न में से कौन सा कर द्वारा राजस्व प्राप्त करने का स्रोत नहीं है ?
    (A) भू-राजस्व
    (B) निगम कर
    (C) मोटर-वाहन कर
    (D) मनोरंजन कर
  17. पृथ्वी की सतह के नीचे पिघली चट्टान को कहते हैं :
    (A) लावा
    (B) मैग्मा
    (C) बैथोलिथ
    (D) बेसाल्ट
  18. नाइल नदी किस महाद्वीप में बहती है ?
    (A) एशिया
    (B) अफ्रीका
    (C) उत्तर-अमरीका
    (D) दक्षिण-अमरीका
  19. निम्न में से किस सागर (समुद्र) की लवणता विश्व में सबसे अधिक है ?
    (A) भूमध्य सागर
    (B) काला सागर
    (C) मृत सागर
    (D) लाल सागर
  20. समुद्रों में ज्वार-भाटा आने का कारण है:
    (A) सूरज का प्रभाव
    (B) चाँद का प्रभाव
    (C) सूरज-चाँद का संयुक्त प्रभाव
    (D) इनमें से कोई नहीं
  21. जल वाष्प इस प्रक्रिया के कारण जल बिंदुक में तबदील होती है :
    (A) वाष्पीभवन
    (B) द्रवण
    (C) संवहन
    (D) संघनन
  22. ढूंड्रा हैं :
    (A) ठंडे मरुस्थल
    (B) गर्म मरुस्थल
    (C) पर्णपाती वन
    (D) उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
  23. मनुष्य को सबसे पुरानी ज्ञात ऊर्जा का स्वरूप है
    (A) पवन ऊर्जा
    (B) सौर ऊर्जा
    (C) ज्वारीय ऊर्जा
    (D) भू-तापीय शक्ति
  24. निम्न में से कौन सी नदी कच्छ के रण में बहती है?
    (A) माबरमती
    (B) ली
    (C) बेतवा
    (D) इनमें से कोई नहीं
  25. काली मृदा को यह भी कहते हैं:
    (A) खादर मृदा
    (B) बांगर मृदा
    (C) जलोढ़ मृदा
    (D) रेगूर मृदा
  26. मानस राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में अवस्थित है?
    (A) मध्य प्रदेश
    (B) झारखंड
    (C) पश्चिम बंगाल
    (D) असम
  27. ‘मुंबई हाई’ संबंधित है :
    (A) पेट्रोलियम से
    (B) जूट से
    (C) इस्पात से
    (D) इनमें से कोई नहीं
  28. एक तरल बूंद गोलाकार आकार धारण करती है :
    (A) अभिकेंद्री बल द्वारा
    (B) अपकेंद्री बल द्वारा
    (C) पृष्ठ तनाव द्वारा
    (D) श्यान बल द्वारा
  29. स्थायी चुंबक बनाया जा सकता है :
    (A) कोबाल्ट से
    (B) एलुमिनियम से
    (C) जिंक से
    (D) लेड से
  30. न्यूट्रॉन की खोज की थी:
    (A) रदरफार्ड ने
    (B) जे.जे. थॉमसन
    (C) जेम्स चैडविक
    (D) इनमें से कोई नहीं
  31. उच्चतम विद्युत चालकता वाला तत्त्व है :
    (A) एलुमिनियम
    (B) ताँबा
    (C) स्वर्ण
    (D) चाँदी
  32. जैसे ‘भूकंप’ संबंधित है ‘सिस्मोग्राफ’ से, उसी प्रकार ‘दुग्ध’ संबंधित है
    (A) हायड्रोमीटर से
    (B) हायग्रोमीटर से
    (C) लैक्टोमीटर से
    (D) स्फेरोमीटर से
  33. यदि सड़क को जल कहा जाए, जल को बादल, बादल को आकाश, आकाश को समुद्र, समुद्र को सड़क, तो हवाई जहाज की उड़ान कहा होगी?
    (A) बादल
    (B) आकाश
    (C) सड़क
    (D) समुद्र
  34. किस देश ने आधिकारिक तौर पर येरुसलेम को इजराइल की राजधानी बताया है ?
    (A) यूनाइटेड किंगडम
    (B) जर्मनी
    (C) संयुक्त राज्य
    (D) जापान
  35. व्यास सम्मान-2017 के 27वें संस्करण के लिए किसका चयन किया गया है ?
    (A) मन्नू भंडारी
    (B) सुरिन्दर वर्मा
    (C) ममता कालिया
    (D) विश्वनाथ त्रिपाठी
  36. ट्रावेल पोर्टल ट्रीप एडवाइजर के नये सर्वेक्षण के अनुसार कौन सा भारतीय स्मारक यूनेस्को का दूसरा श्रेष्ठ विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है ?
    (A) अजंता की गुफाएँ
    (B) ताजमहल
    (C) चारमीनार
    (D) लाल किला
  37. कौन से देश की टीम ने 2017-वुमन हॉकी एशिया कप टुर्नामेंट हासिल किया ?
    (A) चीन
    (B) दक्षिण कोरिया
    (C) भारत
    (D) जापान
  38. किस शहर ने हाल ही में भारत सरकार का बेस्ट सीटी बस सर्विस अवार्ड’ प्राप्त किया??
    (A) कोच्ची
    (B) सूरत
    (C) मैसूरु
    (D) लखनऊ
  39. विज्ञान और प्रौद्योगिकी श्रेणी में किसे ‘भारत गौरव अवार्ड – 2017’ प्राप्त हुआ है ?
    (A) अनील के. त्रिपाठी
    (B) निखिल चोपड़ा
    (C) अभिषेक रावत
    (D) ध्रुब सक्सेना
  40. बाबा कांशी राम जाने जाते थे
    (A) हिमालय रत्न
    (B) पहाड़ी गांधी
    (C) शिवालिक पुत्र
    (D) इनमें से कोई नहीं
  41. सुशर्मा चंद्र शासक थे
    (A) त्रिगर्त के
    (B) सुकेत के
    (C) सिरमौर के
    (D) इनमें से कोई नहीं
  42. धामी फायरिंग कब हुई थी?
    (A) 1939
    (B) 1942
    (C) 1945
    (D) 1947
  43. ‘टैबो मठ’ अवस्थित है:
    (A) कल्पा में
    (B) कैलोंग में
    (C) स्पिति में
    (D) उदयपुर में
  44. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर का नलवारी मेला किस महीने में होता है?
    (A) जुलाई
    (B) अक्टूबर
    (C) मार्च
    (D) मई
  45. Antonym of the word ‘Aromatic’ is
    (A) reeking
    (B) unscrupulous
    (C) assist
    (D) mean
  46. Each boy and each girl was presented………… sweets.
    (A) away
    (B) with
    (C) to
    (D) no preposition is needed
  47. Meaning of the idiom ‘A blind date’ is
    (A) a cloudy day
    (B) unknown future
    (C) meeting with someone you do not know
    (D) death-day
  48. शुद्ध शब्द है
    (A) ग्रहित
    (B) गृहीत
    (C) गर्हीत
    (D)ग्रहीत
  49. विद्यालय में कौन सा समास है ?
    (A) अव्ययीभाव
    (B) द्वन्द्व
    (C) तत्पुरुष
    (D) बहुव्रीहि
  50. ‘आँच आना’ मुहावरे का अर्थ है
    (A) क्षतिपूर्ति करना
    (B) हानि उठाना
    (C) क्षति पहुँचना
    (D) लाभ उठाना

Read More: Part-1 , Part-2

Solved Paper of Marketing Assistant – HPSSC Hamirpur [Part-3]

Leave a Comment