Solved Paper of PGT History – HPPSC Shimla -l

Solved Paper of PGT History – HPPSC Shimla -l

  1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1885 में प्रथम अधिवेशन कहां हुआ था ?
    (A) मद्रास
    (B) कलकत्ता
    (C) दिल्ली
    (D) बम्बई
  2. काग्रेस के पटल से 1905 में बिटिश साम्राज्य के अन्तर्गत आस्ट्रेलिया व कनाडा जैसे स्व-शासित उपनिवेशों के मॉडल पर स्वराज्य की मांग किसने उठाई थी?
    (
    A) गांधी
    (B) गोखले
    (C) तिलक
    (D) नेहरू
  3. वाराणसी के राजा शिव प्रसाद के साथ मिलकर किसने 1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना का विरोध किया तथा विटिश राज्य के प्रति निष्ठा का आंदोलन संगठित करने का प्रयास किया था?
    (A) बदरुद्दीन तैयव जी
    (B) सैयद अहमद खां
    (C) नवाव अब्बदुल लतीफ
    (D) मोहम्मद अली जिन्ना
  4. निम्नलिखित में से कौन सा 1916 के लखनऊ समझौते का संकल्प नहीं था ?
    (A) भारत में स्व-शासन
    (B) केंद्र सरकार में मुसलमानों का एक तिहाई प्रतिनिधित्व
    (C) पृथक निर्वाचन क्षेत्रों का नकार
    (D) कार्यपालिका तथा न्याय पालिका का विलगाव
  5. गाँधी जी द्वारा प्रकाशित यंग इंडिया से सम्बन्धित निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
    (A) यह मासिक पत्रिका थी
    (B) इसका प्रारम्भ 1919 में हुआ था
    (C) यह हिन्दी तथा गुजराती में साथ-साथ प्रकाशित होती थी
    (D) इसका प्रकाशन 1947 में बन्द हो गया
  6. चौरी-चौरा धरना के प्रकाश में असहयोग आंदोलन को रोकने के लिए कांग्रेस की कार्यकारी समिति की बैठक कहाँ हुई थी?
    (A) सूरत
    (B) बारडोली
    (C) खेड़ा
    (D) अहमदाबाद
  7. सुभाष बोस की आत्मकथा का क्या नाम है?
    (A) दी इंडियन स्ट्रगल
    (B) इंडिपेंडेंट इंडिया
    (C) इंडिया विन्स फ्रीडम
    (D) माई स्टोरी
  8. स्वामी सहजानन्द सरस्वती की अध्यक्षता में ऑल इंडिया किसान सभा की संरचना किस वर्ष में की गई थी?
    (A) 1935
    (B) 1938
    (C) 1936
    (D) 1937
  9. साइमन कमीशन का बहिष्कार करने वाले मद्रास में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था?
    (A) डॉ० अंसारी
    (B) मौलाना आजाद
    (C) एम० ए० जिन्ना
    (D) बदरुद्दीन तैयव जी
  10. गाधी जी की प्रख्यात डांडी यात्रा निम्नलिखित में से किस के साथ एक ही समय में आयोजित हुई थी?
    (A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
    (B) भारत छोड़ो आंदोलन
    (C) असहयोग आंदोलन
    (D) बारडोली सत्याग्रह
  11. 1947 में स्वतन्त्रता प्राप्ति तक किस स्थान पर सर्वाधिक कांग्रेस अधिवेशन आयोजित हुए थे?
    (A) लाहौर
    (B) मद्रास
    (C) बम्बई
    (D) कलकत्ता
  12. किस एक्ट द्वारा एक आल इंडिया फेडरेशन तथा प्रान्तीय स्वायत्तता प्रथा स्थापित हुई थी?
    (A) पिट का इंडिया एक्ट, 1784
    (B) 1858 का क्वीन प्रोक्लेमेशन
    (C) 1935 का गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट
    (D) 1947 का इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट
  13. कांग्रेस कार्यकारी समिति ने कब जमींदारी उन्मुलन की संस्तुति करने वाला प्रस्ताव अंगीकार किया?
    (A) 1935
    (B) 1945
    (C) 1947
    (D) 1950
  14. 1934 में किसके नेतृत्व में कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना हुई थी?
    (A) एस0 ए0 डोगे व पी0 सी0 जोशी
    (B) सुभाष बोस
    (C) आचार्य नरेन्द्र देव व जय प्रकाश नारायण
    (D) एम० ए० जिन्ना
  15. कांग्रेस द्वारा 1938 में स्थापित राष्ट्रीय नियोजन समिति का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
    (A) मौलाना आजाद
    (B) एम० ए० जिन्ना
    (C) जवाहरलाल नेहरू
    (D) बी0 आर0 अंबेडकर
  16. सुकेती झील हि0 प्र0 के किस जिले में है ?
    (A) शिमला
    (C) सिरमौर
    (D) चम्बा
  17. तांत गारी जलधारा किस नदी की सहायक है?
    (A) व्यास
    (B) रावी
    (C) सतलुज
    (D) यमुना
  18. निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा चम्बा और पांगी को जोड़ता है?
    (A) साच
    (B) ‘कुंग्टी
    (C) मकोरी
    (D) मुलारी
  19. साशुर गोंपा हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
    (A) लाहौल-स्पिती
    (B) किन्नौर
    (C) चम्बा
    (D) कुल्लू
  20. रूपी भावा शरण स्थल किस जिले में है?
    (A) किन्नौर
    (B) शिमला
    (C) मण्डी
    (D) बिलासपुर
  21. शीला चोटी (शिखर) हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
    (A) लाहौल-स्पिति
    (B) चम्बा
    (C) कुल्लू
    (D) किन्नौर
  22. कांगड़ा सहकारी बैंक की स्थापना कब हुई ?
    (A) 1960 में
    (B) 1967 में
    (C) 1971 में
    (D) 1974 में
  23. मनाली में डुंगरी मेला किस महीने होता है ?
    (A) मार्च
    (B) अप्रैल
    (C) मई
    (D) अगस्त
  24. चम्बा रियासत की स्थापना किस ने की?
    (A) मारू
    (B) सेन वर्मन
    (C) हंस वर्मन
    (D) इनमें से कोई नहीं
  25. जो 1977 में हि. प्र. विधान सभा चुनी गई उसके स्पीकर कौन थे?
    (
    A) रणजीत सिंह वर्मा
    (B) सरवण कुमार
    (C) राणा कुलतार चंद
    (D) टाकुर सेन नेगी
  26. मीरी जनजाति मुख्य रूप से भारत के किस राज्य में पाई जाती है ?
    (A) अरुणाचल प्रदेश
    (B) असम
    (C) नागालैंड
    (D) मेघालय
  27. इंडियन मिलिटरी एकेडमी (आई0 एम0 ए0) देहरादून की स्थापना कब हुई?
    (A) 1956
    (B) 1948
    (C) 1942
    (D) 1932
  28. मैकबेथ के लेखक कौन है ?
    (A) विलियम शेक्सपीयर
    (B) बी 0 एस0 नाइपाल
    (C) चार्ल्स डिक्नस
    (D) जेम्स बैरी
  29. भारत में राष्ट्रीय कन्या दिवस किस दिन मनाया जाता है?
    (A) जनवरी, 12
    (B) जनवरी, 24
    (C) मार्च, 15
    (D) अक्टूबर , 24
  30. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी कहाँ है?
    (A) शिलांग
    (B) अगरतला
    (C) इंटा नगर
    (D) दिसपुर
  31. निम्नलिखित में से अमेरीका के किस राष्ट्रपति ने दो से अधिक टर्मज (अवधि) सेवा की?
    (A) जॉन एफ० कनेडी
    (B) अब्राहम लिंकन
    (C) जार्ज वाशिंगटन.
    (D) फेकलेन डी० रुजवेन
  32. वर्ष, 2019 का साहित्य नोबेल पुरस्कार किस ने जीता था?
    (A) पीटर हाडके
    (B) अबी अहमद
    (C) पीटर रेटक्लिफ
    (D) पीटर सोमफाई
  33. ध्योरी ऑफ रेलिटिविटी किसने प्रस्तुत की ?
    (A) आइस्टाइन
    (B) कापरनिक्स
    (C) गैलीलियो
    (D) फेराडे
  34. विश्व पर्यावरण दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
    (A) जून, 5
    (B) जून, 21
    (C) जुलाई,7
    (D) जुलाई, 12
  35. भारत में सबसे पहला नेशनल पार्क कौन सा है ?
    (A) हजारी वाग नेशनल पार्क
    (C) कार्बेट नेशनल पार्क
    (B) सिमलीपाल नेशनल पार्क
    (D) दाचीगम नेशनल पार्क

More : Part- 1

Solved Paper of PGT History – HPPSC Shimla -l

Read Also: More Previous Year Question Paper

Leave a Comment

error: Content is protected !!