Solved Paper of Senior Assistant (Accounts) HPSSC Hamirpur – ll

Solved Paper of Senior Assistant (Accounts) HPSSC Hamirpur – ll

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. प्राइम कोस्ट प्लस कारखाना ओवरहेड कोस्ट है
    (A) कन्वर्जन कोस्ट
    (B) उत्पादन लागत
    (C) कुल लागत
    (D) ब्रिकी हुए चीजों की लागत
  2. त्वरित संपत्तियों में किसका समावेश नही होता ?
    (A) कैश
    (B) सूची
    (C) सोना
    (D) कच्चे माल की आपूर्ति के लिए अग्रिम
  3. मूल्य आय अनुपात किसके लिए लाभदायी है ?
    (A) शोर्ट टर्म लेनदारों
    (B) लंबे समय के लेनदारों
    (C) शेयरहोल्डर्स
    (D) दोनों (A) और (B)
  4. जिम्मेदारी लेखा किसकी तकनीक है ?
    (A) आयोजन
    (B) लागत नियंत्रण
    (C) आयोजन और लागत नियंत्रण
    (D) इनमें से कोई नहीं
  5. निधि प्रवाह किस बदलाव को संदर्भित करता है ?
    (A) एप्लीकेशन
    (B) स्रोतों
    (C) दोनों (A) और (B)
    (D) वर्कीग केपिटल
  6. बजट की अवधारणा जिसमें प्रस्थान से काम करने के लिए सभी स्तरों की आवश्यकता होती है
    (A) फ्लेक्सीबल बजट
    (B) कुल बजट
    (C) मास्टर बजट
    (D) जीरो बेस बजट
  7. मानक लागत के संदर्भ में बुनियादी मानक के लिए स्थापित किया गया है
    (A) छोटी अवधि
    (B) वर्तमान अवधि
    (C) अनिश्चित अवधि
    (D) पूर्व-निर्धारित अवधि
  8. लक्जरी चीजों के लिए माँग है
    (A) लोचदार
    (B) अलोचदार
    (C) अनंत
    (D) इनमें से कोई नहीं
  9. माँग के नियम पर जो चीजें असत्यवत है वह
    (A) गिफेन माल
    (B) वैकल्पिक वस्तुएँ
    (C) पूरक वस्तुएँ
    (D) इनमें से कोई नहीं
  10. निम्न स्तरीय चीजों के लिए आय प्रभावित है
    (A) शून्य
    (B) नकारात्मक
    (C) अनंत
    (D) सकारात्मक
  11. युटीलीटी का मतलब है
    (A) एक इच्छा को पूरी करने की शक्ति
    (B) उपयोगिता
    (C) व्यक्ति की इच्छा
    (D) हानिकारकता
  12. ‘फर्मस की फ्री एन्ट्री और एक्जीट’ लक्षण है
    (A) मोनोपोली
    (B) ओलीगोपोली
    (C) परफेक्ट प्रतियोगिता
    (D) मोनोपोलीस्टीक प्रतियोगिता
  13. निम्नलिखित सारे वक्र U आकार है, सिवाय
    (A) AVC वक्र
    (B) AFC वक्र
    (C) AC वक्र
    (D) MC वक्र
  14. क्युम्युलेटीव फ्रिक्वन्सी डिस्ट्रीब्युशन का ग्राफ कहा जाता है ?
    (A) ओजाइव
    (B) फ्रीकवन्सी पलीगोन
    (C) पाई डायाग्राम
    (D) हिस्टोग्राम
  15. शीड्युल्स हमको इकट्ठा करने में मदद करते है
    (A) प्रायमरी डेटा
    (B) सेकण्डरी डेटा
    (C) गुणात्मक डेटा
    (D) इनमें से कोई नहीं
  16. चन्क सेम्पलींग को यह भी कहा जाता है
    (A) क्वोटा सेम्पलींग
    (B) कन्वीनीयन्स सेम्पलींग
    (C) जजमेन्ट सेम्पलींग
    (D) क्लस्टर सेम्पलींग
  17. निम्न में से कौन सा गणितीय औसत नहीं है?
    (A) मध्यक
    (B) समांतर माध्य
    (C) गुणात्मक माध्य
    (D) हॉर्मोनिक माध्य
  18. F-परीक्षण है
    (A) वेरीयन्स टेस्ट
    (B) संभावना टेस्ट
    (C) कारक टेस्ट
    (D) इनमें से कोई नहीं
  19. निम्न में से कौन सी डेटा बेज प्रशासन प्रणाली है?
    (A) MS-ऐक्सेस
    (B) MS-एक्सेल
    (C) MS-आऊटलुक
    (D) इनमें से कोई नहीं
  20. पहला इलेक्ट्रोनीक कोम्प्यूटर विकसित हुआ था
    (A) 1920
    (B) 1930
    (C) 1935
    (D) 1940
  21. प्रशासन शामिल करता है
    (A) उत्पादन
    (B) मार्केटींग
    (C) ओडिटींग
    (D) समन्वय
  22. निम्न में से कौन सा स्ट्रेटेजिक आयोजन का भाग नहीं है ?
    (A) उद्देश्यों
    (B) सामाजिक जिम्मेदारी
    (C) हेतु और लक्ष्य
    (D) बिजनेस की पसंदगी
  23. प्रेरणा की “नीड हायरार्की की थीयरी” प्रस्तुत की गयी थी
    (A) एफ. हर्जबर्ग द्वारा
    (B) पीटर एफ. ड्रकर द्वारा
    (C) ए.एच. मास्लो द्वारा
    (D) डब्ल्यु.जी. स्कोट द्वारा
  24. लीडरशीप किसका भाग है ?
    (A) प्लानिंग
    (B) ओर्गेनाइजींग
    (C) डायरेक्टींग
    (D) स्टाफींग
  25. मार्केटींग है
    (A) गुणात्मक प्रक्रिया
    (B) लोजीकल प्रक्रिया
    (C) गणितीय प्रक्रिया
    (D) मेनेजरीयल प्रक्रिया
  26. कौन सी लागत को आवधिक लागत कहते है ?
    (A) नियत लागत
    (B) कुल लागत
    (C) वेरीएबल लागत
    (D) सन्क लागत
  27. एक मापदंड जिसे हमेशा बाजार विभाजन के लिए लागू किया जाना चाहिए
    (A) पारसीमनी
    (B) होमोजिनिटी
    (C) मास मार्केटींग
    (D) इमेज अपील
  28. लोबीइंग किस प्रकार की विधि है ?
    (A) सेल्स प्रमोशन
    (B) पब्लिक संबंध
    (C) विज्ञापन
    (D) इनमें से कोई नहीं
  29. उच्च प्रारंभिक मूल्य वाले उत्पाद को पेश करने की रणनीति को कहा जाता है
    (A) प्रवेश रणनीति
    (B) स्कीमींग रणनीति
    (C) खिंचाव रणनीति
    (D) पुश रणनीति
  30. आदर्श वित्तीय योजना की बुनियादी विशेषता है
    (A) सादगी
    (B) फोरसाइट
    (C) फ्लेक्सीबीलीटी
    (D) ये सभी
  31. निधि के सभी स्रोतों में से पूँजी की लागत को कहते है
    (A) विशिष्ट लागत
    (B) कम्पोजिट लागत
    (C) निहित लागत
    (D) सरल औसत लागत
  32. पूँजी संरचना का अर्थ है
    (A) पूँजी मिक्स
    (B) वित्तीय मिक्स
    (C) इक्वीटी मिक्स
    (D) इनमें से कोई नहीं
  33. ब्याज दर जोख़िम किसका प्रकार है ?
    (A) क्रेडिट जोखिम
    (B) मार्केट जोखिम
    (C) संचालनीय जोखिम
    (D) ये सभी
  34. प्रेफरन्स शेयर पे भुगतान किया गया डिविडन्ड किसके लिए घटाया व्यय नहीं है ?
    (A) आय कर
    (B) कॉर्पोरेट कर
    (C) गीफ्ट कर
    (D) संपत्ति कर
  35. सभी वर्तमान संपत्ति का योगफल है
    (A) नियत वर्कीग पूँजी
    (B) नेट वर्कीग पूँजी
    (C) ग्रोस वर्कीग पूँजी
    (D) इनमें से कोई नहीं
  36. एक परियोजना के NPV शून्य होने पर छूट की दर को जाना जाता है
    (A) रीटर्न का औसत दर
    (B) रीटर्न का आंतरिक दर
    (C) रीटर्न का वैकल्पिक दर
    (D) इनमें से कोई नहीं
  37. किसकी खरीद के लिए लंबे समय के फाइनान्स की आवश्यकता है ?
    (A) नियत संपत्ति
    (B) वर्तमान संपत्ति
    (C) अमूर्त संपत्ति
    (D) इनमें से कोई नहीं
  38. निम्न में से कौन सा नियोक्ता कर्मचारी संबंधों का अभिगम है ?
    (A) सायकोलोजीकल अभिगम
    (B) क्रीटीकल अभिगम
    (C) सामाजिक अभिगम
    (D) दोनों (A) और (B)
  39. 360 डिग्री विधि संबंधित है
    (A) प्रदर्शन मूल्यांकन
    (B) ऑर्गेनाइजेशन क्लाइमेट
    (C) एम्प्लोयीस मोरल
    (D) रीट्रेन्चमेन्ट विधि
  40. एंडज्युडीकेशन है
    (A) औद्योगिक विवादों के निपटान के लिए कानूनी उपाय
    (B) कोर्पोरेट के बॉडी
    (C) ग्राहकों के निवारण मंच
    (D) ये सभी
  41. गुणवत्ता चक्र की अवधारणा किसके मस्तिष्क की उपज है ?
    (A) करांऊ इशीकावा
    (B) मुंचु
    (C) वैज्ञानिकों और इजनेरों के लिए जापानीज युनियन
    (D) इनमें से कोई नहीं
  42. बेंकिंग रेग्युलेशन अधिनियम को अधिनियमित कब किया गया ?
    (A) 1949
    (B) 1947
    (C) 1950
    (D) 1952
  43. क्रेडीट गेप्स क्या घटा के हटाया जा सकता है ?
    (A) जानकारी विषमता
    (B) फर्म की साइज
    (C) दोनों (A) और (B)
    (D) इनमें से कोई नहीं
  44. कौन सा दर RBI द्वारा निर्धारित नहीं किया गया है?
    (A) CRR
    (B) PLR
    (C) बैंक दर
    (D) SLR
  45. पूँजी पर्याप्तता अनुपात के पीछे का विचार यह है कि बैकिंग जोखिम द्वारा वहन होता
    (A) बोरोअर्स
    (B) शेयरहोल्डर्स
    (C) डायरेक्टर्स
    (D) क्रेडिटर्स
  46. भारत में स्थापित किया गया पहला वित्तीय संस्थान है
    (A) IDBI
    (B) ICICI
    (C) IRBI
    (D) IFCI
  47. कौन सी बैंक ने पहले प्री पेइड कार्ड’ शुरू किया था ?
    (A) OBC
    (B) बैंक ऑफ बड़ौदा
    (C) कॉर्पोरेशन बैंक
    (D) SBI
  48. भुगतान का बेलेन्स दो खातों से बना है। वह है
    (A) पूँजी खाता
    (B) चालू खाता
    (C) कंपनी खाता
    (D) (A) और (B) दोनों
  49. ‘इन्टरनेशनल ट्रेड थीयरी’ किसका योगदान था
    (A) आर्थर आकुन
    (B) एड्म स्मिथ
    (C) बर्टिक ओहलीन
    (D) इनमें से कोई नहीं
  50. IMF ने उसका काम शुरू किया
    (A) 1946 में
    (B) 1947 में
    (C) 1950 में
    (D) इनमें से कोई नहीं
  51. IFC सामान्यत: संचालित है
    (A) स्वतंत्र रूप से
    (B) समूह में
    (C) विश्व बैंक के साथ परामर्श से
    (D) इनमें से कोई नहीं
  52. कौन सी संस्था विश्व बैंक की ‘सोफ्ट लोन विन्डो’ के नाम से जानी जाती है ?
    (A) IMF
    (B) IFC
    (C) IDA
    (D) इनमें से कोई नहीं
  53. स्पेशियल ड्रोइंग राइट्स (SDR) है एक
    (A) उत्तरदायित्व
    (B) पेपर गोल्ड
    (C) संपत्ति
    (D) मुद्रा की आंतरराष्ट्रीय इकाई
  54. विदेशी व्यापार संपादन को किस रूप में वर्गीकृत किया जाता है ?
    (A) इम्पोर्ट ट्रेड
    (B) एक्सट्रीपोट ट्रेड
    (C) एक्सपोर्ट ट्रेड
    (D) ये सभी
  55. AS-9 संबंधित है
    (A) कर्मचारी लाभ
    (B) ऋण लागत
    (C) राजस्व मान्यता
    (D) खंड रिपोर्टिंग
  56. सामान्य परिचालन चक्र में तय होने वाली एक राशि को किस रूप में वर्गीकृत किया जाना चाहिए ?
    (A) स्थगित उत्तरदायित्व
    (B) आकस्मिक उत्तरदायित्व
    (C) चालू उत्तरदायोत्व
    (D) इनमें से कोई नहीं
  57. स्टॉक एक्सचेन्ज किसके साथ संबंधित है ?
    (A) अप्रत्यक्ष प्रतिभूति
    (B) प्रेफरंस शेयर का निर्गमन
    (C) समता अंश का निर्गमन
    (D) डिवेंचर्स का निर्गमन
  58. भारत में किस वर्ष से प्राइवेट सेक्टर म्युच्युअल फंड को अनुमति दी गई ?
    (A) 1964
    (B) 1993
    (C) 1992
    (D) इनमें से कोई नहीं
  59. आयकर अधिनियम 1 अप्रैल, को प्रभाव के साथ लागू किया गया ।
    (A) 1956
    (B) 1962
    (C) 1961
    (D) 1990
  60. समस्त देश में टैक्स रीटर्न का कम्प्यूटराइज्ड प्रोसेसींग शुरू किया गया
    (A) 2002
    (B) 2003
    (C) 2004
    (D) 2005

Read More : Part-1, Part-3

Solved Paper of Senior Assistant (Accounts) HPSSC Hamirpur – ll

Read Also : More Previous Year Question Paper

Leave a Comment