Solved Paper of Traffic Inspector Post Code 819 – HPSSC Hamirpur – ll

Solved Paper of Traffic Inspector Post Code 819 – HPSSC Hamirpur – ll

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. The Indus Valley people worshiped
    सिंधु घाटी के लोग पूजा करते थे
    (A) मातृदेवी
    (B) इन्द्र
    (C) वरुण
    (D) मित्र
  2. The Rigveda consists of how many hymns ?
    ऋग्वेद कितने सूक्तों से बना है ?
    (A) 1008
    (B) 1028
    (C) 1108
    (D) 1224
  3. Gautama Buddha was brought up by
    गौतम बुद्ध का पालन-पोषण किसने किया था ?
    (A) मायादेवी
    (B) संगमित्रा
    (C) महाप्रजापति
    (D) कुन्दवी
  4. Who among the following accepted Jainism ?
    निम्न में से किसने जैन धर्म स्वीकार किया ?
    (A) बिन्दुसार
    (B) अजातशत्रु
    (C) चन्द्रगुप्त मौर्य
    (D) पुलकेशिन
  5. Who was not a Saka ruler ?
    कौन सा शक शासक नहीं था ?
    (A) रुद्रदामन
    (B) मिनाण्डर.
    (C) सोडस
    (D) नाहपान
  6. Which was not a kingdom in ancient India ?
    कौन सा प्राचीन भारत में एक साम्राज्य नहीं था ?
    (A) अवन्ति
    (B) वत्स
    (C) हम्पी
    (D) कौशल
  7. In which region of India was the Firdausi order of Sufism popular?
    भारत के किस क्षेत्र में सूफीवाद का फिरदौसी सिलसिला लोकप्रिय था ?
    (A) सिंध
    (B) दक्षिण
    (C) दिल्ली में और उसके आस-पास
    (D) बिहार
  8. Satvahanas belonged to
    सातवाहन सम्बन्धित थे
    (A) आन्ध्र क्षेत्र से
    (B) कोंकण क्षेत्र से
    (C) महाराष्ट्र से
    (D) कलिंग से
  9. Babar won the Battle of Panipat mainly because of
    बाबर की पानीपत युद्ध में विजय का मुख्य कारण क्या था ?
    (A) उसकी घुड़सवार सेना
    (B) उसका सैन्य कौशल
    (C) तुलुगमा पद्धति
    (D) अफगानों की फूट
  10. Which Sikh Guru laid the foundation of the city of Amritsar ?
    किस सिख गुरु ने अमृतसर शहर की नींव रखी ?
    (A) गुरु नानक
    (B) गुरु रामदास
    (C) गुरु अर्जुन देव
    (D) गुरु गोबिन्द सिंह
  11. Who succeeded Mir Jafar ?
    मीर जाफर का उत्तराधिकारी कौन था ?
    (A) हैदर अली
    (B) चांद साहिब
    (C) टीपू सुलतान
    (D) मीर कासिम
  12. Gandhara school of art developed during the time of
    गांधार कला शैली किसके काल के दौरान विकसित हुई ?
    (A) शुंग
    (B) शक
    (C) मौर्य
    (D) कुषाण
  13. Fatehpur Sikri was founded by
    फतेहपुर सीकरी की स्थापना किसने की ?
    (A) अकबर
    (B) बाबर
    (C) हुमायूँ
    (D) जहाँगीर
  14. Who was the author of ‘Humayun Nama’?
    ‘हुमायूँनामा’ का लेखक कौन था ?
    (A) गुलबदन बेगम
    (B) हुमायूँ
    (C) फैजी
    (D) अबुल फज़ल
  15. Chengiz Khan was a
    चंगेज खान था
    (A) तुर्क
    (B) मंगोल
    (C) पारसी
    (D) अफगान
  16. Al Hilal newspaper was started by
    अल हिलाल समाचार-पत्र किसने प्रारम्भ किया था ?
    (A) अबुल कलाम आज़ाद
    (B) महात्मा गांधी
    (C) मोहम्मद अली
    (D) सैयद अहमद खान
  17. The slogan ‘Inquilab Zindabad’ was first raised by
    ‘इन्कलाब जिन्दाबाद’ नारा सर्वप्रथम किसके द्वारा दिया गया ?
    (A) लोकमान्य तिलक
    (B) वीर सावरकर
    (C) चन्द्रशेखर आज़ाद
    (D) भगतसिंह
  18. Uplift of the backward classes was the main programme of the
    पिछड़े वर्गों का उत्थान किसका मुख्य कार्यक्रम था ?
    (A) आर्य समाज
    (B) रामकृष्ण मिशन
    (C) प्रार्थना समाज
    (D) सत्यशोधक समाज
  19. Vallabhbhai Patel was born at
    वल्लभभाई पटेल का जन्म हुआ
    (A) बोरसद
    (B) बड़ौदा
    (C) अहमदाबाद
    (D) नडियाद
  20. The Rowlatt Act led to
    रॉलैट एक्ट का परिणाम हुआ
    (A) बंगाल में साम्प्रदायिक दंगे
    (B) अमृतसर में नरसंहार
    (C) मद्रास में सामाजिक विधायन
    (D) इनमें से कोई नहीं
  21. Which of the following describes India as a secular state ?
    निम्न में से कौन भारत को धर्म-निरपेक्ष राज्य के रूप में वर्णित करता है ?
    (A) मूल अधिकार
    (B) नौवीं अनुसूची
    (C) निदेशक सिद्धान्त
    (D) संविधान की प्रस्तावना
  22. One third of the members of the Rajya Sabha retire after every
    प्रत्येक ………….पश्चात् राज्य सभा के एक तिहाई सदस्य सेवानिवृत्त होते हैं।
    (A) एक वर्ष
    (B) दूसरे वर्ष
    (C) तीसरे वर्ष
    (D) पाँचवें वर्ष
  23. The legislative powers are vested in the
    विधायी शक्तियाँ निहित होती हैं
    (A) राष्ट्रपति में
    (B) संसद में
    (C) प्रधानमंत्री में
    (D) राज्यपाल में
  24. The age of retirement of the Judges of the High court is
    उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु है
    (A) 62 वर्ष
    (B) 65 वर्ष
    (C) 60 वर्ष
    (D) इनमें से कोई नहीं
  25. In which year were the first general elections held in India ?
    भारत में प्रथम आम चुनाव किस वर्ष में हुए थे ?
    (A) 1947-48
    (B) 1948-49
    (C) 1950-51
    (D) 1951-52
  26. Total number of schedules now in Indian Constitution is
    भारतीय संविधान में वर्तमान में अनुसूचियों की कुल संख्या है
    (A) 8
    (B) 10
    (C) 12
    (D) 14
  27. The state having the largest population of Scheduled castes is
    अनुसूचित जातियों की सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है
    (A) उत्तर प्रदेश
    (B) बिहार
    (C) तमिलनाडु
    (D) राजस्थान
  28. The president of USA is elected after every
    संयुक्त राज्य अमरीका का राष्ट्रपति प्रत्येक ………..पश्चात् चुना जाता है।
    (A) 3 वर्ष
    (B) 4 वर्ष
    (C) 5 वर्ष
    (D) 6 वर्ष
  29. Which is regarded as guardian of the Constitution of India ?
    किसे भारतीय संविधान का संरक्षक माना जाता है ?
    (A) संसद
    (B) अटॉर्नी जनरल
    (C) सर्वोच्च न्यायालय
    (D) राष्ट्रपति
  30. Who is elected by single-transferable vote method in India ?
    कौन भारत में एकल-हस्तान्तरणीय मत पद्धति द्वारा निर्वाचित होता है ?
    (A) लोक सभा स्पीकर
    (B) मुख्यमंत्री
    (C) राष्ट्रपति
    (D) प्रधानमंत्री
  31. Which is presided by a non-member?
    किसकी अध्यक्षता गैर-सदस्य द्वारा की जाती है ?
    (A) राज्य सभा
    (B) लोक सभा
    (C) विधान सभा
    (D) इनमें से कोई नहीं
  32. Who was the first Chief Election Commissioner of India ?
    भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थे ?
    (A) के.वी.के. सुन्दरम्
    (B) टी. स्वामीनाथन
    (C) सुकुमार सेन
    (D) जी.वी. मावलंकर
  33. From which language, has the term ‘democracy’ been derived ?
    ‘डेमोक्रेसी’ किस भाषा से व्युत्पन्न हुआ है ?
    (A) यूनानी
    (B) इब्रानी
    (C) अंग्रेजी
    (D) लैटिन
  34. Who has termed Constitution a sacred document ?
    किसने संविधान को पवित्र दस्तावेज कहा है ?
    (A) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
    (B) एम.के. गांधी
    (C) लाला लाजपत राय
    (D) सरदार पटेल
  35. The joint sitting of both houses of parliament is presided over by
    संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता किसके द्वारा की जाती है ?
    (A) राष्ट्रपति
    (B) उप-राष्ट्रपति
    (C) लोक सभा स्पीकर
    (D) इनमें से कोई नहीं
  36. If there is no sun, the colour of the sky would be
    यदि सूर्य नहीं हो, तो आकाश का रंग होगा
    (A) नारंगी
    (B) नीला
    (C) पीला
    (D) इनमें से कोई नहीं
  37. The ‘Sea of Tranquility’ is on
    ‘सी ऑफ ट्रैक्विलिटी’ है
    (A) बृहस्पति पर
    (B) यूरेनस पर
    (C) पृथ्वी पर
    (D) चन्द्रमा पर
  38. The local time of a place is known with reference to its
    किसी स्थान का स्थानीय समय उसके से जाना जाता है।
    (A) राजधानी शहर से दूरी
    (B) समुद्र स्तर के ऊपर ऊँचाई
    (C) अक्षांशीय स्थिति
    (D) देशान्तरीय स्थिति
  39. In the southern hemisphere the westerlies blow from
    दक्षिणी गोलार्ध में पछवाँ पवने बहती हैं
    (A) उत्तर से
    (B) उत्तर-पूर्व से
    (C) उत्तर-पश्चिम से
    (D) दक्षिण-पूर्व से
  40. The core of the earth is also known as
    पृथ्वी की कोर को इससे भी जाना जाता है
    (A) लिथोस्फीअर
    (B) मिसोस्फीयर
    (C) बैरीस्फीअर
    (D) सेन्ट्रोस्फीअर
  41. The Volcanic region ‘Ring of Fire’ surrounds
    ज्वालामुखी क्षेत्र ‘रिंग ऑफ फायर’ घिरा हुआ है
    (A) हिन्द महासागर
    (B) अटलाण्टिक महासागर
    (C) आर्कटिक महासागर
    (D) प्रशान्त महासागर
  42. Which is a cold ocean current ?
    कौन सी एक ठण्डी समुद्री धारा है ?
    (A) गल्फ स्ट्रीम
    (B) कुरोशीओ धारा
    (C) ब्राजील धारा
    (D) बेंगुएला धारा
  43. Which is a tropical grassland ?
    कौन सा उष्णकटिबन्धी घास मैदान है ?
    (A) सवाना
    (B) बेल्ड
    (C) प्रेयरीज
    (D) पम्पाज
  44. Negroes of South-West Africa are called
    दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका के नीग्रो कहलाते हैं
    (A) नाइगर
    (B) ब्लैक
    (C) होट्टेनटोटस
    (D) पिग्मीज
  45. Namibia is the new name of www.egeterarstudies.com
    नामीबिआ किसका नया नाम है ?
    (A) कम्बोडिआ
    (B) जैयरे
    (C) रहोडेशिया
    (D) दक्षिण पश्चिम अफ्रीका
  46. Which is an archipelago ?
    कौन सा एक द्वीपसमूह है ?
    (A) बर्मा
    (B) मलेशिया
    (C) फिलीपींस
    (D) विएतनाम
  47. The world’s longest river is
    विश्व की सबसे लम्बी नदी है
    (A) नील
    (B) गंगा
    (C) अमेज़न
    (D) मिसीसिपी-मिसौरी
  48. Khyber pass is in which country?
    खायबर दर्रा किस देश में है ?
    (A) बांग्लादेश
    (B) भूटान
    (C) भारत
    (D) पाकिस्तान
  49. Gondwana hills are located in which state ?
    गोंडवाना पहाड़ियाँ किस राज्य में स्थित हैं ?
    (A) मध्य प्रदेश
    (B) बिहार
    (C) ओडिशा
    (D) तमिलनाडु
  50. Tungabhadra is a tributary of which river ?
    तुंगभद्रा किस नदी की सहायक नदी है ?
    (A) महानदी
    (B) नर्मदा
    (C) ताप्ती
    (D) कृष्णा
  51. Which city has the longest day in the month of June ?
    किस शहर में जून माह में सबसे लम्बा दिन होता है ?
    (A) दिल्ली
    (B) कोलकाता
    (C) चेन्नई
    (D) बेंगलुरु
  52. Ranthambor is famous for
    रणथम्भौर किसके लिए प्रसिद्ध है ?
    (A) बाघ
    (B) हाथी
    (C) गैण्डा
    (D) तेंदुआ
  53. Srisailam hydroelectric project is on the river
    श्रीसैलम जलविद्युत परियोजना किस नदी पर है ?
    (A) शरावती
    (B) तुंगभद्रा
    (C) कृष्णा
    (D) कावेरी
  54. ‘Operation Flood’ is related to
    ‘ऑपरेशन फ्लड’ किससे सम्बन्धित है ?
    (A) बाढ़ नियंत्रण
    (B) डेयरी विकास
    (C) मछली पालन
    (D) इनमें से कोई नहीं
  55. The headquarters of ONGC is situated at
    ओएनजीसी (ONGC) का मुख्यालय स्थित है
    (A) देहरादून
    (B) मुंबई
    (C) चेन्नई
    (D) कोलकाता
  56. Barter transactions means
    वस्तु-विनिमय लेनदेन का अर्थ है
    (A) माल का माल के साथ विनिमय होता है ।
    (B) माल के लिए सिक्कों का विनिमय होता है।
    (C) धन माध्यम के रूप में कार्य करता है।
    (D) निजी स्वामित्व
  57. Stagflation is defined as
    निस्पंद स्फीति को परिभाषित किया जाता है
    (A) निम्न स्फीति, निम्न वृद्धि, निम्न बेरोजगारी
    (B) उच्च स्फीति, निम्न वृद्धि, उच्च बेरोजगारी
    (C) उच्च स्फीति, उच्च वृद्धि, उच्च बेरोजगारी
    (D) इनमें से कोई नहीं
  58. Gross National Product means
    सकल राष्ट्रीय उत्पाद का अर्थ है
    (A) कच्चे माल का सकल मूल्य
    (B) तैयार माल का सकल मूल्य
    (C) किसी दी गई अवधि के लिए कुल राष्ट्रीय उत्पादन का मौद्रिक मूल्य
    (D) इनमें से कोई नहीं
  59. Which is related to banking reform ?
    कौन सा बैंकिंग सुधार से सम्बन्धित है ?
    (A) नरसिम्हा समिति
    (B) एल.सी. गुप्ता समिति
    (C) चक्रवर्ती समिति
    (D) केलकर समिति
  60. Which is not a quantitative credit control measure of a Central Bank ?
    कौन सा केन्द्रीय बैंक का परिमाणात्मक साख नियंत्रण साधन नहीं है ?
    (A) बैंक दर नीति
    (B) खुले बाजार की क्रियाएँ
    (C) नकद कोषानुपात
    (D) नैतिक प्रत्यायन
  61. Corporation tax is a tax imposed on
    निगम कर किस पर लगाया गया कर है ?
    (A) कम्पनियों की कुल आय
    (B)-निगमीय सम्पत्तियों
    (C) निगम द्वारा प्रदत्त जनोपयोगी सेवाओं
    (D) इनमें से कोई नहीं
  62. What is the full form of FDI ?
    FDI का पूर्ण स्वरूप क्या है ?
    (A) फोरेन डायरेक्ट इनपुट
    (B) फिस्कल डायरेक्ट इनवेस्टमेन्ट
    (C) फोरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेन्ट
    (D) फिस्कल डायरेक्ट इनपुट
  63. To achieve economic self-reliance was the main objective of which five year plan ?
    आर्थिक आत्मनिर्भरता प्राप्त करना किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था ?
    (A) तीसरी पंचवर्षीय योजना
    (B) चौथी पंचवर्षीय योजना
    (C) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
    (D) छठी पंचवर्षीय योजना
  64. Which is also regarded as Disguised unemployment ?
    छुपी बेरोजगारी को इस रूप में भी जाना जाता है ?
    (A) अव-रोजगार
    (B) वर्षणात्मक बेरोजगारी
    (C) मौसमी बेरोजगारी
    (D) चक्रीय बेरोजगारी
  65. The capital of IMF is made up by the contribution of
    IMF की पूँजी इसके अंशदान द्वारा बनी होती है
    (A) सदस्य राष्ट्रों
    (B) क्रेडिट
    (C) घाटे का वित्त
    (D) उधार
  66. ‘Price Index’ is measured by change in
    ….में परिवर्तन द्वारा ‘कीमत सूचकांक’ मापा जाता है ।
    (A) मुद्रा की क्रय शक्ति
    (B) जीवन स्तर
    (C) भुगतान संतुलन
    (D) व्यापार संतुलन
  67. Bamboo is a type of
    बाँस इसका प्रकार है
    (A) शाक
    (B) झाड़ी
    (C) घास
    (D) इनमें से कोई नहीं
  68. Which is the highest source of protein ?
    कौन सा प्रोटीन का उच्चतम स्रोत है ?
    (A) सूरजमुखी
    (B) सोयाबीन
    (C) चना
    (D) गेहूँ

Read More : Part-1, Part-3

Solved Paper of Traffic Inspector Post Code 819 – HPSSC Hamirpur – ll

Read Also : More Previous Year Question Paper

Leave a Comment

error: Content is protected !!