Solved Question Paper of Clerk – HPSSC Hamirpur – lll

Solved Question Paper of Clerk – HPSSC Hamirpur – lll

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Post Code : 627

  1. अकबर ने जिस सूफीयाना मत को प्रस्तुत किया, उसे अकबर ने क्या कहा था ?
    (A) दीन-ए-इलाही
    (B) तौहीद-ए-इलाही
    (C) फतवा-ए-अकबर
    (D) (A) तथा (B) दोनों
  2. शिवाजी के चरित्र गठन पर निम्नलिखित में से किसका विशेष प्रभाव था ?
    (A) मामाजी
    (B) चाचाजी
    (C) पिताजी
    (D) माता
  3. ‘न्याय की जंजीर’ का संबंध था:
    (A) अकबर से
    (B) शाहजहाँ से
    (C) शेरशाह से
    (D) जहाँगीर से
  4. जरतुश्त – धर्म का प्रभाव भारत में किस समुदाय द्वारा लाया गया ?
    (A) गुजरातियों
    (B) पारसियों
    (C) आर्यों
    (D) तुर्कों
  5. ब्रिटिशकालीन भारत में बंगाल का मध्य वर्ग मुख्यतः बना था :
    (A) उद्योगपतियों का
    (B) जमीदारों का
    (C) व्यापारियों का
    (D) साहूकारों का
  6. अतिवादियों में से सर्वाधिक उत्कृष्ट नेता थे :
    (A) राजनारायण बोस
    (B) बी.सी. चैटर्जी
    (C) विष्णु गंगाधर तिलक
    (D) बाल गंगाधर तिलक
  7. बंगाल का विभाजन किसके द्वारा किया जाना चाहा गया था ?
    (A) लॉर्ड कार्नवालिस
    (B) अल्फ्रेड लॉयल
    (C) वारेन हेस्टिंग्स
    (D) लॉर्ड कर्जन
  8. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजों के प्रति भारत का रवैया कैसा था?
    (A) दुश्मनीपूर्ण
    (B) तटस्थ
    (C) सहानुभूति
    (D) सक्रिय मदद
  9. संविधान सभा ने किसको अपना स्थायी अध्यक्ष चुना था ?
    (A) जवाहरलाल नेहरू
    (B) राजेन्द्र प्रसाद
    (C) बी.आर. अम्बेडकर
    (D) के.एम. मुंशी
  10. भारत में गुट निरपेक्ष आंदोलन का प्रथम सम्मेलन हुआ था वर्ष
    (A) 1983
    (B) 1984
    (C) 1985
    (D) 1986
  11. निम्नलिखित में से कौन सी प्राथमिक शैल कहलाती है ?
    (A) आग्नेय शैल
    (B) कायांतरित शैल
    (C) अवसादी शैल
    (D) (B) तथा (C) दोनों
  12. निम्नलिखित में से कौन सी तरंगे सभी भूकम्पीय तरंगों में सबसे तीव्रगामी हैं ?
    (A) प्राथमिक तरंगे
    (B) द्वितीयक तरंगे
    (C) पृष्ठ तरंगे
    (D) अनुदैर्ध्य तरंगे
  13. निम्न में से किसे ‘थंडर स्टोर्म क्लाउड्स’ भी कहा जाता है ?
    (A) क्यूमूलस
    (B) स्ट्रेटस
    (C) क्यूमूलो निम्बस
    (D) इनमें से कोई नहीं
  14. सभी प्रकार की आंधियों में सबसे छोटी किन्तु सर्वाधिक विनाशकारी तथा प्रचंड है :
    (A) हरीकेन
    (B) टोरनाडो
    (C) टायफून
    (D) विलि-विलि
  15. सपाट शीर्ष वाले समुद्री उठान कहलाते हैं :
    (A) ग्युयोट्स
    (B) रीफ्स
    (C) शोल्स
    (D) बैंक्स
  16. सर्वाधिक लवणता मिलती है:
    (A) भूमध्य सागर में
    (B) बाल्टिक सागर में
    (C) लाल सागर में
    (D) ओखोत्स्क सागर में
  17. पादप वृद्धि के लिए सर्वोत्तम मृदा है :
    (A) रेतीली दुम्मट
    (B) दुम्मट
    (C) मृत्तिकामय दुम्मट
    (D) गाद
  18. निम्नलिखित में से क्या समान खाद्य शृंखला का एक हिस्सा नहीं है ?
    (A) मेंढक
    (B) सर्प
    (C) कीट
    (D) बकरी
  19. निम्न में से क्या निर्वनीकरण का एक प्रतिकूल प्रभाव नहीं है ?
    (A) अम्ल वर्षा
    (B) मरुस्थलीकरण
    (C) भूस्खलन
    (D) बाढ़
  20. स्टेपी एक लाक्षणिक वनस्पति है:
    (A) अर्ध-निर्जलीय प्रदेश की
    (B) निर्जलीय प्रदेश की
    (C) आर्द्र प्रदेश की
    (D) सूखे प्रदेश की
  21. ‘बदु’ मुख्यतः पालते हैं।
    (A) बकरियाँ
    (B) ऊँट
    (C) मवेशी
    (D) सुरागाय (याक)
  22. क्वीनीन का निष्कर्षण निम्न की छाल से किया जाता है:
    (A) कपूर वृक्ष
    (B) बलाटा वृक्ष
    (C) सिंकोना वृक्ष
    (D) इनमें से कोई नहीं
  23. पौधरोपणी कृषि है
    (A) श्रम गहन
    (B) पूँजी गहन
    (C) पॉवर गहन
    (D) (A) तथा (B) दोनों
  24. रशिया मुख्य उत्पादक है
    (A) बॉक्साइट का
    (B) लौह अयस्क का
    (C) हीरे का
    (D) प्राकृतिक गैस का
  25. माउण्ट एवरेस्ट अवस्थित है :
    (A) भारत में
    (B) नेपाल में
    (C) पाकिस्तान में
    (D) भूटान में
  26. कार्डामोम की पहाड़ियों को यह भी कहा जाता है :
    (A) पलानी पहाड़ियाँ
    (B) येलागिरि पहाड़ियाँ
    (C) अन्नामलाई पहाड़ियाँ
    (D) नीलगिरि पहाड़ियाँ
  27. ‘कलादन ‘ एक महत्वपूर्ण नदी है :
    (A) नागालैण्ड की
    (B) मणीपुर की
    (C) मिजोरम
    (D) मेघालय की
  28. निम्नलिखित स्थानों में से कौन दिसम्बर माह के दौरान अधिकतम सूर्य प्रकाश पाता है?
    (A) शिलोंग
    (B) राँची
    (C) कन्याकुमारी
    (D) जोधपुर
  29. निम्नलिखित राज्यों में से कौन अम्लीय मृदा धारण नहीं करता है ?
    (A) राजस्थान
    (B) त्रिपुरा
    (C) मणीपुर
    (D) असम
  30. भाखड़ा-नांगल परियोजना के अन्तर्गत किस नदी का दोहन किया जा रहा है ?
    (A) गंगा
    (B) सतलुज
    (C) चेनाब
    (D) रावी
  31. भारत के किस राज्य का लिंगानुपात 1000 से अधिक है ?
    (A) तमिलनाडु
    (B) केरल
    (C) कर्नाटक
    (D) आंध्र प्रदेश
  32. निम्नलिखित में से कौन सी भारत में सबसे लम्बी सिंचाई की नहर है ?
    (A) सरहिन्द नहर
    (B) यमुना नहर
    (C) इंदिरा गांधी नहर
    (D) अपर बड़ी दोआब नहर
  33. IRDP का मुख्य लक्ष्य है :
    (A) ठोस वित्तीय प्रबंध
    (B) निर्यात संवर्धन
    (C) बैंकिंग सुधार
    (D) ग्रामीण विकास तथा गरीबी उपशमन
  34. मध्याह्न भोजन योजना वर्ष 1995 में आरम्भ की गई थी :
    (A) प्रौढ़ साक्षरता को बढ़ावा देने
    (B) माध्यमिक शिक्षा को बढ़ावा देने
    (C) प्राथमिक शिक्षा के सार्वत्रीकरण के लिए
    (D) इनमें से कोई नहीं
  35. नाबार्ड का मुख्यालय अवस्थित हैं :
    (A) लखनऊ में
    (B) हैदराबाद में
    (C) नई दिल्ली में
    (D) मुम्बई में
  36. करंसी स्वेप एक उपकरण है जो नियंत्रित करता है:
    (A) करंसी जोखिम
    (B) ब्याज दर जोखिम
    (C) करंसी तथा ब्याज दर जोखिम
    (D) विभिन्न करंसी में रोकड़ प्रवाह
  37. गिल्ट एज्ड मार्केट का आशय है :
    (A) बुलियन मार्केट
    (B) सरकारी प्रतिभूतियों का मार्केट
    (C) गन्स का मार्केट
    (D) शुद्ध धातुओं का मार्केट
  38. भारत की मौद्रिक नीति की घोषणा की जाती है:
    (A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर द्वारा
    (B) प्रधानमंत्री द्वारा
    (C) संघ के वित्त मंत्री द्वारा
    (D) संघ के वाणिज्य मंत्री द्वारा
  39. भारत सरकार के कुल घाटे में किसका प्रमुख योगदान रहता है ?
    (A) राजस्व घाटा
    (B) बजटीय घाटा
    (C) राजकोषीय घाटा
    (D) प्राथमिक घाटा
  40. अदृश्य निर्यात का आशय निम्न के निर्यात से है
    (A) सेवाएँ
    (B) प्रतिबंधित सामान
    (C) अलिखित सामान
    (D) स्मगलिंग का सामान
  41. लोकसभा के अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे संबोधित कर अपना पद त्याग सकते हैं ?
    (A) भारत के राष्ट्रपति
    (B) प्रधानमंत्री
    (C) लोकसभा के उपाध्यक्ष
    (D) भारत के मुख्य न्यायाधीश
  42. निम्नलिखित में से क्या भारतीय प्रशासन की एक लाक्षणिकता नहीं है?
    (A) एकरूपता
    (B) विकेन्द्रीकरण
    (C) द्वि-तंत्र
    (D) स्वतंत्र न्यायपालिका
  43. निम्न में से कौन सा वर्ग नागरिकों को प्राप्त कुछेक मूलभूत अधिकारों को हांसिल नहीं कर सकता है ?
    (A) मित्रवत अन्यदेशी
    (B) दुश्मन अन्यदेशी
    (C) (A) तथा (B) दोनों
    (D) इनमें से कोई नहीं
  44. भारत के एटोर्नी जनरल किसके प्रसाद-पर्यन्त पद पर बने रहते हैं?
    (A) प्रधानमंत्री
    (B) राष्ट्रपति
    (C) संसद
    (D) भारत के मुख्य न्यायाधीश
  45. प्रथम लोकसभा में निम्न में से कौन निर्विरोध वापस आए थे?
    (A) डॉ. वाय.एस. परमार
    (B) आनंद चंद
    (C) पंडित पदम देव
    (D) जोगिन्दर सेन
  46. सत्रावसान/स्थगन के परिणामस्वरूप निम्न में से क्या प्रभावित नहीं होता है?
    (A) संकल्प
    (B) विधेयक
    (C) प्रस्ताव
    (D) अधिसूचनाएँ
  47. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आयोजित की जाती है :
    (A) भारत के राष्ट्रपति के चुनाव हेतु
    (B) भारत के उपराष्ट्रपति के चुनाव हेतु
    (C) संविधान संशोधन विधेयक आत्मसात करने हेतु
    (D) जिस विधेयक पर दोनों सदनों में असहमति हो उस पर विचार तथा पारित करने हेतु
  48. उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार के विस्तार अथवा सीमित करने की शक्ति निहित है :
    (A) राष्ट्रपति के पास
    (B) संसद के पास
    (C) राज्यपाल के पास
    (D) संबंधित राज्य के पास
  49. सभी राज्यों के मुख्यमंत्री पदेन सदस्य होते हैं :
    (A) वित्त आयोग के
    (B) नीति (NITI) आयोग के
    (C) राष्ट्रीय विकास परिषद् के
    (D) अन्तर्राज्य परिषद् के
  50. राज्य विधान सभाओं की सदस्य संख्या किस वर्ष तक के लिए नियत रखी गई है ?
    (A) 2020
    (B) 2022
    (C) 2024
    (D) 2026
  51. पूर्वी क्षेत्र परिषद में निम्न में से किस राज्य को शामिल नहीं किया गया है ?
    (A) बिहार
    (B) सिक्किम
    (C) ओडिशा
    (D) पश्चिम बंगाल
  52. भारत के संविधान के अन्तर्गत निम्न में से क्या राज्य-सूची में नहीं आता है ?
    (A) बीमा
    (B) मत्स्य पालन
    (C) कृषि
    (D) द्युतक्रीड़ा
  53. एक व्यक्ति को पंचायत का चुनाव लड़ने की पात्रता के लिए किस आयु का होना ही चाहिए ?
    (A) 21 वर्ष
    (B) 25 वर्ष
    (C) 18 वर्ष
    (D) इनमें से कोई नहीं
  54. किसी लोकसभा के चुनावों में मताधिकार है एक :
    (A) वैधानिक अधिकार
    (B) प्राकृतिक अधिकार
    (C) मूलभूत अधिकार
    (D) इनमें से कोई नहीं
  55. भारतीय गणराज्य का प्रथम व्यक्ति है:
    (A) राष्ट्रपति
    (B) प्रधानमंत्री
    (C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
    (D) इनमें से कोई नहीं
  56. 156. यू.पी.एस.सी. की प्रारंभ को खोजा जा सकता है
    (A) 1909 एक्ट
    (B) 1919 एक्ट
    (C) 1935 एक्ट
    (D) 1947 एक्ट
  57. निम्न कौन सा पदार्थ एक ध्वनि अवशोषक पदार्थ है ?
    (A) कारपेट
    (B) परदे
    (C) गद्दे
    (D) ये सभी
  58. किस दर्पण में एक अधिक चौड़ा दृष्टि क्षेत्र है ?
    (A) अवतल दर्पण
    (B) उत्तल दर्पण
    (C) समतल दर्पण
    (D) इनमें से कोई नहीं
  59. एक D.C. डिवाइस जो बहुत उच्च वोल्टता उत्पन्न करता है :
    (A) ट्रांसफॉर्मर
    (B) रेक्टिफायर
    (C) दिष्टधारा जनित्र
    (D) प्रेरण कुण्डली
  60. चमकीला तारा ‘पोलरिस’ को यह भी कहा जाता है
    (A) नोर्थ तारा
    (B) साऊथ तारा
    (C) बृहद्तम तारा
    (D) लघुतम तारा
  61. पृथ्वी की सतह से लगी हुई वायुमण्डलीय परत कहलाती है :
    (A) आयन मण्डल
    (B) क्षोभ मण्डल
    (C) समताप मण्डल
    (D) बाह्य मण्डल
  62. धोने का सोडा रासायनिक रूप से जाना जाता है :
    (A) सोडियम क्लोराइड
    (B) कैल्सियम हाइड्रोक्साइड
    (C) सोडियम कार्बोनेट
    (D) सोडियम हाइड्रोक्साइड
  63. ठोस कार्बन डाइऑक्साइड कहलाती है :
    (A) क्वार्ट्स
    (B) शुष्क बर्फ
    (C) क्रिप्टॉन
    (D) जीनोन
  64. निम्न में से कौन सा एक मच्छर जनित रोग नहीं है ?
    (A) डेंगू बुखार
    (B) एलिफेंटियासिस
    (C) पीला ज्वर
    (D) टायफॉयड
  65. निम्न में से कौन सा एक सर्प अण्डज सर्प है ?
    (A) भारतीय कोबरा
    (B) वाईपर
    (C) रैटल सर्प
    (D) हिमालयी-पिट वाईपर
  66. सबसे बड़ा उड़ान विहीन जीवित पक्षी है :
    (A) बत्तख
    (B) कीवी
    (C) शुतुरमुर्ग
    (D) पेंगुईन
  67. विटामिन-C का श्रेष्ठ स्रोत है :
    (A) सोयाबीन
    (B) मशरूम
    (C) सिट्रस फल
    (D) दालें
  68. रक्ताल्पता का कारण निम्न की कमी है :
    (A) विटामिन-A
    (B) प्रोटीन
    (C) कार्बोहाइड्रेट्स
    (D) एरीथ्रोसाइट
  69. सिफिलिस रोग का संक्रमण होता है :
    (A) रक्त द्वारा
    (B) आहार द्वारा
    (C) लैंगिक सम्पर्क द्वारा
    (D) संदूषित पानी द्वारा
  70. भारत में पाए जाने वाले एकमात्र बन्दर है:
    (A) चिम्पांजी
    (B) हुलूक गिब्बन
    (C) लीफ मंकी
    (D) गोरिल्ला

Part -1 , Part – 2

Solved Question Paper of Clerk – HPSSC Hamirpur – lll

Read Also : More Previous Year Question Paper

Leave a Comment

error: Content is protected !!