Vacancy in Office of Tehsil Welfare Officer Balh Mandi HP

Vacancy in Office of Tehsil Welfare Officer Balh Mandi HP

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

तहसील कल्याण अधिकारी, बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के कार्यालय में दैनिक वेतन भोगी (चतुर्थ श्रेणी) का एक पद भरा जाना है, जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।

पद का नाम व वर्गीकरण : दैनिक वेतन भोगी (चतुर्थ श्रेणी)

पदों की संख्या : एक पद

शैक्षणिक योग्यता : दसवीं पास

आयु: 01-01-2020 को 18 से 45 वर्ष के मध्य।

आवेदन पत्र तहसील कल्याण अधिकारी, बल्ह जिला मण्डी, हि.प्र. के कार्यालय में जमा करने की अन्तिम तिथि : दिनांक 9/10/2020.

इसे भी पढ़ें : हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान में भर्ती

चयन करने के मापदण्ड प्राप्त प्रार्थना पत्रों व सेलग्न प्रमाण पत्रों की जांच/छानबीन उपरांत योग्य उम्मीदवारों का चयन निम मापदण्डों के आधार पर किया जायेगा।

1. शैक्षणिक योग्यतादसवीं की परीक्षा मे प्राप्त अंकों की गणना 85 अंक से की जायेगी। उदाहरण दसवीं परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को 42.5 अंक दिये जायेंगे।
2.प्रमाण पत्र प्रदेश सरकार द्वारा घोषित पिछड़ा क्षेत्र या ग्राम पंचायत प्रमाणपत्र यदि कोई हो1 अंक
3. प्रमाण पत्र भूमिहीन प्रमाण पत्र/परिवार जिसके पास एक हेक्टेयर से कम भूमि है, सम्बन्धित राजस्व प्राधिकृत अधिकारी/तहसीलदार द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र यदिहो तो।2 अंक
4. प्रमाण पत्र सम्बन्धित अधिकारी द्वारा जारी किया गया बेरोजगार प्रमाणपत्र जिसके अनुसार प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार का कोई भीसदस्य सरकारी व अर्धसरकारी नौकरी पर कार्यरत न हो।2.5 अंक
5. प्रमाण पत्र सम्बन्धित अधिकारी द्वारा जारी 40 प्रतिशत या इससे अधिक हानि/दिव्यांगता /दुर्बलता प्रमाण पत्र यदि कोई हो।1 अंक
6.एन.एस.एस, कम से कम एक वर्शद्धएन.सी.सी./भारत स्कॉउट एंड गाइड व राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में मेडल विजेता यदि कोई हो2.5 अंक
7.गरीबी रेखा से नीचे परिवार, बी.पी.एल. समय-2 पर सरकार द्वारा निर्धारित के अनुसार2.5 अंक
8.प्रमाण पत्र विधवा/तलाकशुदा निराश्रित/एकल महिला प्रमाणपत्र जोकि सम्बन्धित अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो1.5 अंक
9.प्रमाण पत्र एकलपुत्री/अनाथ प्रमाण पत्र जोकि सम्बन्धित अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो1 अंक
10. सरकारी या अर्धसरकारी संगठन में इस पद से सम्बन्धित 5 वर्ष का अनुभव प्रमाणपत्र प्रत्येक वर्ष पूर्ण करने पर 0.5 अंक2.5 अंक
कुल अंक100
  • समय-समय पर सरकार द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार वेतन दिया जायेगा।
  • आवेदन कैसे करें: आवेदक अपना आवेदन पत्र सादे कागज पर सम्बन्धित दस्तावेजों/प्रमाण पत्रों की स्वयं प्रमाणित छायाप्रति सहित दिनांक 9 अक्तूबर 2020 तक सायं 5:00 बजे तक तहसील कल्याण अधिकारी, बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के कार्यालय में जमा करवा सकता है। दिनांक 9 अक्तूबर 2020 उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे।

आवेदक को अपने दस्तावेजों सहित सत्यापनाजांच हेतु उप-मण्डलाधिकारी, नागरिक बल्ह. कार्यालय में मूल दस्तावेजों उपस्थित होना होगा इसके लिए अलग से सूचना दी जायेगी तथा जो आवेदक उस तिथि को दस्तावेजों के सत्यापन/जांच हेतु उपस्थित नहीं होंगे, तो उनके आवेदन पत्र रद्द कर दिये जायेंगे।

Vacancy in Office of Tehsil Welfare Officer Balh Mandi HP

इसे भी पढ़ें : रामपुर, जिला शिमला में आंगनबाड़ी के पदों पर भर्ती

1 thought on “Vacancy in Office of Tehsil Welfare Officer Balh Mandi HP”

Leave a Comment