Water Guard Recruitment 2021 – JSV Jhandutta
सहायक अभियन्ता, जल शक्ति विभाग उप -मण्डल, झंडूता के कार्यालय द्वारा ग्राम पंचायत बरठीं के अन्तर्गत पेयजल भण्डारण सब स्टोरेज टैंक कंडयाना से नीचे की वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने हेतू एक (1) जल रक्षक के चयन हेतू आवेदन आमन्त्रित किए जाते हैं। अतः इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31/08/2021
साक्षात्कार की तिथि : चयन हेतू साक्षात्कार जल शक्ति विभाग उप- मण्डल झंडूता के कार्यालय में दिनाकं 02 .09.2021 को सुबह 11.00 बजे लिए जाएंगे।
पदों की संख्या : एक (1)
शैक्षिक योग्यता :
- प्रार्थी कम से कम 8वीं पास होना चाहिए।
- प्रार्थी शरीरिक रूप से स्वस्थ व कार्य करने में सक्षम होना चाहिए।
आयु सीमा :
प्रार्थी की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए तथा प्रार्थी को 58 वर्ष की आयु मे सेवानिर्वित कर दिया जायेगा।
मासिक वेतन :
- जल रक्षक को पंचायत द्वारा कुल मासिक मानदेय रूपये 3300/- दिया जाएगा। यह राशि जल शक्ति विभाग उप- मण्डल झंडूता द्वारा पंचायत को समय-2 पर विभाग के द्वारा जल रक्षक को उपलब्ध करवाई जाएगी।
- जल रक्षक विभाग में नियमित नियुक्ति का पात्र नहीं होगा।
आवश्यक दस्तावेज :
प्रार्थियों द्वारा प्रार्थना पत्र सादे कागज पर अपना पूरा पता, पंचायत का नाम, वार्ड का नाम के साथ निम्न प्रमाण पत्र जमा करवाएं :
- जाति प्रमाण पत्र,
- अन्तोदय,
- आई0आर0डी0पी0/बी0पी0एल0 सम्बन्धी प्रमाण पत्र,
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- मैजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा जारी किया गया चरित्र प्रमाण पत्र
आवेदन कैसे करें :
अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों सहित अपने-2 प्रार्थना पत्र चयन समिति के अध्यक्ष, सहायक अभियन्ता जल शक्ति विभाग उप-मण्डल झंडूता के कार्यालय में दिनाक 31.08.2021 तक जमा करवा दें।
अन्य शर्ते एवं नियम :
- जल रक्षक की नियुक्ति पंचायत द्वारा चयन समिति की सिफ उपरान्त पूर्णतया अस्थाई एवं अंशकालिक (Part Time) होगी।
- जल रक्षक जल शक्ति विभाग से सीधे तौर पर नहीं जुड़ा होगा उसे पंचायत के अधीन |
- समझौता ज्ञापन की शर्तों के अनुसार काम करना होगा। समझौता ज्ञापन (MOU) प्रधान ग्राम पंचायत एवं सहायक अभियन्त जल शक्ति विभाग उप- मण्डल, झंडूता के अनुसार होगा।
- प्रार्थी ग्राम पंचायत बरठीं का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
Water Guard Recruitment 2021 – JSV Jhandutta
Read Also : More HP Govt Job
- SBI Circle Based Officers (CBO) Recruitment 2025 -Apply Online
- Union Bank of India Assistant Manager Recruitment 2025 -Apply Online
- HPU Shimla All Latest Notifications -May 2025
- HP Bulk Drug Park Una Technical Experts Recruitment 2025 -Notification Out
- Bank of Baroda Office Assistant (Peon) Recruitment 2025 -Apply Online