Weekly Current Affairs in Hindi (December 2nd Week)
- चीनी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने दुनिया का पहला प्रकाश-आधारित क्वांटम कंप्यूटर (Light Based Quantum Computer) बनाया है, जो शास्त्रीय सुपरकंप्यूटर (Super Computer) की तुलना में कहीं अधिक तेज़ी से समस्याओं को हल कर सकता है।
- भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने 4 दिसंबर, 2020 को एक “समायोजनकारी” नीति रुख के साथ ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया है। मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने रेपो रेट को 4% पर अपरिवर्तित रखा है और रिवर्स रेपो रेट को 3.35% पर बनाए रखा है। RBI ने वित्त वर्ष 2021 के लिए -7.5% की वास्तविक जीडीपी वृद्धि का पूर्वानुमान लगाया है।
- नासा की अंतरिक्ष यात्री केट रूबिन्स ने 30 नवंबर को पहली बार अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर उगाई गई मूली की फसल काटी है।
- उच्चतम न्यायालय ने सट्टे, जुए और लाटरी की बिक्री पर जीएसटी लगाने को उचित ठहराया है।
- बाशान चार बांग्लादेश में एक निर्जन द्वीप है। बांग्लादेश सरकार ने कॉक्स बाजार के शरणार्थी शिविर से रोहिंग्याओं को बाशान चार द्वीप में तैयार किये गये में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारतीय मूल के अनिल सोनी को WHO फाउंडेशन का मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया है। वैश्विक स्वास्थ्य विशेषज्ञ अनिल सोनी अगले वर्ष 1 जनवरी से इस संगठन के पहले सी.ई.ओ. का कार्यभार संभालेंगे।
- दिग्गज अभिनेता रवि पटवर्धन का 6 दिसंबर, 2020 को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
- संयुक्त राष्ट्र (UNCTAD) ने इन्वेस्ट इंडिया (नेशनल इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी ऑफ इंडिया) को साल 2020 के संयुक्त राष्ट्र निवेश प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया है।
- मेक्सिको के सर्जियो पेरेज ने बहरीन में फार्मूला वन सखिर ग्रैंड पिक्स जीता। फ्रांस के एस्टेबान दूसरे और कनाडा के लांस स्ट्रोल तीसरे स्थान पर रहे।
- मध्य प्रदेश के ग्वालियर और ओरछा को यूनेस्को ने अपने ‘अर्बन लैंडस्केप सिटी प्रोग्राम’ के तहत विश्व धरोहर शहरों की सूची में शामिल किया है।
- मिजोरम राज्य के ममित जिले ने अक्टूबर के लिए नीति आयोग आकांक्षात्मक जिलों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। बिहार के बांका और ओडिशा के ढेंकनाल को क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रखा गया है।
- विश्व मृदा दिवस 2020 की थीम है -“मिट्टी को जीवित रखना ,मिट्टी की जैव विविधता की रक्षा करना “
- खेलमंत्री रिजीजू ने फिक्की के 10वें वैश्विक खेल सम्मेलन टर्फ 2020 के दौरान कहा कि संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को रोजगार देने के उद्देश्य से सरकार जल्द ही देश भर में 1000 खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी।
- केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की 37 आम बैठक की अध्यक्षता की। इसमें नालंदा, बिहार में राजगीर चिड़ियाघर सफारी और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के अशफाक उल्लाह खान प्राणी उद्यान को मान्यता मिली।
- हाल ही में जर्मनवाच और न्यूक्लाइमेट इंस्टीट्यूट ने क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क (CAN) के साथ मिलकर जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2021 प्रकाशित किया। नवीनतम वैश्विक जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (क्लाइमेट चेंज परफॉरमेंस इंडेक्स) में भारत लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष 10 में बना हुआ है।
- नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने ओडिशा सरकार को 14 हाथी गलियारों पर तीन महीने के भीतर एक कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने राज्य में एक क्षेत्र से दूसरे हाथियों को तनाव मुक्त प्रवास प्रदान करने के लिए 14 गलियारों का प्रस्ताव दिया था।
- उत्तराखंड के वन विभाग द्वारा अपनी तरह का एक नया पहला ‘इको ब्रिज’ बनाया गया है, जिसमें दो लेन के कालाढूंगी-नैनीताल हाईवे पर सरीसृपों को पार करने में मदद के लिए फोकस किया गया है।
- दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत माउंट एवरेस्ट (World Highest Peak Mount Everest) अब और ऊंचा हो गया है। नेपाल और चीन ने संयुक्त रूप से संशोधित ऊंचाई का ऐलान किया है। दोनों देशों के संयुक्त ऐलान में माउंट एवरेस्ट की संशोधित ऊंचाई 8848.86 मीटर बताई गई है।
- भारत सरकार ने देश भर के लिए पब्लिक इंटरनेट के लिए PM WANI (पब्लिक वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस) योजना का ऐलान किया है।इस स्कीम के माध्यम से देश भर में पब्लिक वाईफाई कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।
- हुरून इंडिया ने कोटक वेल्थ के साथ मिलकर भारत की ऐक्टिव 100 सबसे अमीर बिजनेस महिलाओं की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में HCL टैक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नाडर सबसे टॉप पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 54850 करोड़ रुपये है।
- 8 दिसंबर, 2020 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस, 2020 में उद्घाटन भाषण दिया। कांग्रेस की थीम: Inclusive Innovation: Smart, Secure and Sustainable।
- हाल ही में प्रजा फाउंडेशन ने में शहरी शासन सूचकांक जारी किया। इस सूचकांक में ओडिशा 56.86% स्कोर के साथ राज्यों की सूची में सबसे ऊपर है, जबकि मणिपुर और नागालैंड सबसे नीचे हैं।
- टाइम मैग्जीन ने अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को संयुक्त रूप से 2020 का पर्सन ऑफ द इयर मनोनीत किया है।
- भारत के चार वैश्विक जैव विविधता हॉटस्पॉट में से एक गोवा में पश्चिमी घाट पर वैज्ञानिकों ने भारतीय मुरैनग्रास की एक नई प्रजाति की पहचान की है। यह पारिस्थितिक और आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जाती है।
- अपने ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक में, फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष में भारत के जीडीपी पूर्वानुमान को -9.4 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।
- ICICI बैंक ने हाल ही में ‘iMobile पे’ नाम से एक नया मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन लॉन्च किया है, जो किसी भी बैंक के ग्राहकों को भुगतान और बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर सकता है।
- जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल फोर्ब्स कीदुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शीर्ष पर हैं।
- शहरी शासन सूचकांक (UGI) -2020 को मुंबई स्थित गैर-लाभकारी संगठन प्रजा फाउंडेशन ने जारी किया है। इस सूचकांक के अनुसार, इस सूचकांक में ओडिशा के बाद महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का स्थान है।
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फोर्ब्स की विश्व की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की रैंकिंग में 41वें स्थान पर हैं। इस सूची में एचसीएल कॉर्पोरेशन ककी सीईओ और कार्यकारी निदेशक रोशनी नादर मल्होत्रा 55वें स्थान पर और बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ 68वें स्थान पर हैं।
- 76 वर्षीय नाना एडो डंकवा को फिर से घाना का राष्ट्रपति चुना गया है। चुनाव में उन्हें 51.2 प्रतिशत वोट मिले।
- इस वर्ष,(2020) मानवाधिकार दिवस को ‘Recover Better – Stand Up for Human Rights’ की थीम के साथ मनाया गया।
- ग्लोबल कार्बन प्रोजेक्ट ने हाल ही में गणना की थी कि दुनिया 2020 में हवा में लगभग 37 बिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड जारी की गयी। यह मात्रा 2019 में 40.1 बिलियन टन थी।
Weekly Current Affairs in Hindi (December 2nd Week)
Read Also : More Current Affairs in Hindi
- Major Glacier in Himachal Pradesh
- AIIMS Bilaspur Senior Residents Recruitment 2025 -Apply Now
- HPRCA Hamirpur Operation Theater Assistant Post Code 1073 Final Result
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025
- HP High Court Clerk, Driver, Mali & Personal Assistant Recruitment 2025 -Apply Online