Solved Paper of Traffic Inspector Post Code 819 – HPSSC Hamirpur -lll

Solved Paper of Traffic Inspector Post Code 819 – HPSSC Hamirpur -lll

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. Which fruit has its seed out side ?
    किस फल में इसके बीज बाहर होते हैं ?
    (A) स्ट्राबेरी
    (B) केला
    (C) काजू
    (D) मूंगफली
  2. The International year of Biodiversity was
    अन्तर्राष्ट्रीय जैव-विविधता वर्ष था
    (A) 1990
    (B) 2000
    (C) 2010
    (D) 2020
  3. The largest source of pollution in the world is
    विश्व में प्रदूषण का सबसे बड़ा स्रोत है
    (A) शाकनाशी और कीटनाशी
    (B) वाहन निकास
    (C) मलजल और कूड़ा-कचरा
    (Dऔद्योगिक अपशिष्ट
  4. Washing of peeled vegetables removes which vitamin ?
    छिली हुई सब्जियों को धोने से कौन सा विटामिन चला जाता है ?
    (A) विटामिन A
    (B) विटामिन c
    (C) विटामिन D
    (D) विटामिन E
  5. How many times does the heart beat approximately in a minute in humans?
    मनुष्य में एक मिनट में हृदय लगभग कितनी बार धड़कता है
    (A) 25 बार
    (B) 40 बार
    (C) 72 बार
    (D).96 बार
  6. Teeth and Bones acquire strength and rigidity from
    दाँत और हड्डियाँ मजबूती और कठोरता प्राप्त करते हैं
    (A) कैल्सियम से
    (B) फ्लोरीन से
    (C) क्लोरीन से
    (D) सोडियम से
  7. Which is known as Master Gland ?
    किसे मास्टर ग्रन्थि के रूप में जाना जाता है ?
    (A) पीयूष ग्रन्थि
    (B) अधिवृक्क ग्रन्थि
    (C) अवटु ग्रन्थि
    (D) परावटु ग्रन्थि
  8. Rabies is a
    रेबीज है एक
    (A) जीवाणु रोग
    (B) कवक रोग
    (C) प्रोटोज़ोआ रोग
    (D) विषाणु रोग
  9. Ice is packed in sawdust because
    बर्फ को बुरादे में पैक किया जाता है, क्योंकि
    (A) बुरादा बर्फ से चिपकता नहीं है।
    (B) बुरादे के कारण यह आसानी से नहीं पिघलेगी।
    (C) बुरादा ऊष्मा का सुचालक है ।
    (D) बुरादा ऊष्मा का कुचालक है।
  10. When a stone is thrown in calm water of a pond waves produced are
    जब तालाब के शांत जल में पत्थर फेंका जाता है उत्पन्न तरंगें हैं
    (A) अनुदैर्ध्य तरंग
    (B) अनुप्रस्थ तरंग
    (C) (A) और (B) दोनों
    (D) इनमें से कोई नहीं
  11. Sun appears red in colour during sunrise and sunset due to
    सूर्योदय एवं सूर्यास्त के दौरान सूर्य लाल रंग का दिखाई देता है इस कारण
    (A) इस तथ्य कि इस समय सूर्य केवल लाल रंग उत्सर्जित करता है।
    (B) लाल प्रकाश में प्रकीर्णित होने वाली लम्बी तरंगदैर्ध्य होती है।
    (C) इस तथ्य कि सभी अन्य रंग प्रकीर्णित होते हैं सिवाय लाल
    (D) इनमें से कोई नहीं
  12. Which phenomenon do bat or dolphins used to find prey, predators or obstacles?
    चमगादड़ अथवा डॉल्फिन शिकार, परभक्षी अथवा अवरोध का पता लगाने के लिए किस परिघटना का प्रयोग करते हैं ?
    (A) ध्वनि का अपवर्तन
    (B) विस्पन्द का निर्माण
    (C) ध्वनि का प्रसार
    (D) प्रतिध्वनि
  13. The swing of a spinning cricket ball in air can be explained on the bases of
    एक स्पिन होती क्रिकेट बॉल की हवा में स्विंग को इस आधार पर समझाया जा सकता है
    (A) हवा की दिशा में अचानक परिवर्तन
    (B) हवा की उत्प्लावकता
    (C) हवा द्वारा कारित विक्षोभ
    (D) इनमें से कोई नहीं
  14. A flying jet possesses
    उड़ते वायुयान में होती है
    (A) स्थितिज ऊर्जा
    (B) गतिज ऊर्जा
    (C) पवन ऊर्जा
    (D) (A) और (B) दोनों
  15. Tungsten is used for the manufacture of the filament of an electric bulb because
    विद्युत बल्ब के फिलामेन्ट के निर्माण के लिए टंगस्टन का प्रयोग किया जाता है क्योंकि
    (A) यह एक सुचालक है।
    (B) यह सस्ता है।
    (C) यह आघातवर्धनीय है।
    (D) इसमें अति उच्च गलनांक होता है।
  16. Vegetables are cooked in lesser time by adding a pinch of salt while cooking because
    खाना पकाने के दौरान नमक की चुटकी मिलाने से सब्जियाँ कम समय में पक जाती हैं क्योंकि
    (A) जल का क्वथनांक बढ़ जाता है।
    (B) जल के वाष्पन की गुप्त ऊष्मा घट जाती है।
    (C) जल के वाष्पन की गुप्त ऊष्मा बढ़ जाती है ।
    (D) जल का क्वथनांक घट जाता है।
  17. Vinegar is the common name of
    विनेगर इसका सामान्य नाम है
    (A) एसीटिक एसिड
    (B) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
    (C) सिट्रिक एसिड
    (D) ऑक्जेलिक एसिड
  18. pH of the human blood is
    मानव रक्त का pH है
    (A) थोड़ा अम्लीय
    (B) ज्यादा अम्लीय
    (C) थोड़ा क्षारीय
    (D) ज्यादा क्षारीय
  19. Which is the purest commercial form of iron ?
    कौन सा लोहे का शुद्धतम व्यावसायिक स्वरूप है ?
    (A) ढलवाँ लोहा
    (B) स्टील
    (C) स्टेनलेस स्टील
    (D) पिटवाँ लौहा
  20. Which gas is used as a fire extinguisher ?
    अग्निशामक के रूप में किस गैस का प्रयोग होता है ?
    (A) कार्बन डाइऑक्साइड
    (B) कार्बन मोनोक्साइड
    (C) सल्फर डाइऑक्साइड
    (D) नाइट्रोजन
  21. What is washing soda ?
    धावन सोडा क्या है ?
    (A) एलुमिनियम बाइकार्बोनेट
    (B) सोडियम बाइकार्बोनेट
    (C) एलुमिनियम सल्फेट
    (D) सोडियम कार्बोनेट
  22. Which gas is used to destroy the microbes ?
    जीवाणुओं के नाश के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?
    (A) क्लोरीन
    (B) ऑक्सीजन
    (C) हाइड्रोजन
    (D) निऑन
  23. The brain of any computer system is
    किसी कम्प्यूटर तंत्र का मस्तिष्क है
    (A) ALU
    (B) मेमोरी
    (C) CPU
    (D) नियंत्रण इकाई
  24. The QWERTY keyboard
    क्वेर्टी (Qwerty) की-बोर्ड
    (A) सर्वाधिक लोकप्रिय की-बोर्ड है।
    (B) तीव्रतम की-बोर्ड है।
    (C) की-बोर्ड है जो कभी-कभार ही प्रयोग होता है।
    (D) यह सभी
  25. Which is a collection of information saved as a unit?
    कौन सा इकाई के रूप में संचित सूचना का संग्रह है ?
    (A) फाइल
    (B) फोल्डर
    (C) पाथ
    (D) फाइल एक्सटेन्शन
  26. Which is not a valid version of MS-office ?
    कौन सा एमएस-ऑफिस का वैध वर्जन नहीं है ?
    (A) ऑफिस 95
    (B) ऑफिस 97
    (C) ऑफिस 99
    (D) ऑफिस 2000
  27. To activate office assistant in MS-Word click at ………………… menu.
    एमएस-वर्ड में ऑफिस असिसटेन्ट को एक्टिवेट करने के लिए ………………..मेनू पर क्लिक करते है।
    (A) टूल्स
    (B) व्यू
    (C) इन्सर्ट
    (D) हेल्प
  28. In MS-Word usage of AutoCorrect and Auto Text is restricted to
    एमएस-वर्ड में ऑटोकरैक्ट और ऑटोटेकस्ट का प्रयोग सीमित होता है
    (A) चालू पेज
    (B) चालू दस्तावेज
    (C) सभी खुले दस्तावेज
    (D) (A) और (B) दोनों
  29. In MS-Word, to get to the ‘Symbol’ dialog box, click on the menu and choose ‘symbol’
    एसएस-वर्ड में ‘सिम्बॉल’ डाइलॉग बॉक्स प्राप्त करने के लिए. मेनू पर क्लिक कीजिए और ‘सिम्बॉल’ चुनिए।
    (A) टूल्स
    (B) टेबल
    (C) फॉर्मेट
    (D) इन्सर्ट
  30. Each line represents how many letters in Wordstar ?
    वर्डस्टार में प्रत्येक लाइन कितने अक्षरों को प्रदर्शित करती है ?
    (A) 65
    (B) 70
    (C) 80
    (D) 85
  31. is family of styles such as Arial, Geneva, Modern etc.
    एरियल, जिनेवा, मॉडर्न आदि जैसी स्टाइल की फैमिली है।
    (A) फॉर्मेट
    (B) फॉन्ट फेस
    (C) फॉर्म लैटर
    (D) फॉर्म
  32. To print a document, press. key then press enter.
    एक दस्तावेज को प्रिन्ट करने के लिए. कुँजी दबाते हैं फिर एन्टर दबाते है।
    (A) Shift+P
    (B) Ctrl + P
    (C) Alt+P
    (D) Esc+P
  33. In a certain code language the word ‘EXORDIUM’ is written as ‘QXKEVRZF’. How will the word ‘IDEATION’ be written in that language ?
    किसी निश्चित कूट भाषा में शब्द ‘EXORDIUM’ को ‘QXKEVRZF’ के रूप में लिखा गया है। इस भाषा में शब्द IDEATION’ को कैसे लिखा जायेगा?
    (A) JFHEUKRR
    (B) RRKVEHFJ
    (C) JHFEVKRR
    (D) इनमें से कोई नहीं
  34. Ravi walks 10 km towards North. From there, he walks.6 km towards South, then he walks 3 km towards East. How far and in which direction is he with reference to his starting point ?
    रवि उत्तर की ओर 10 km चलता है । वहाँ से वह दक्षिण की ओर 6 km चलता है। फिर वह पूर्व की ओर 3 km चलता है । अपने प्रारम्भन बिन्दु के सम्बन्ध में वह कितना दूर और किस दिशा में है।
    (A) 5 km, पश्चिम
    (B) 5 km. उत्तर-पूर्व
    (C) 7km, पूर्व
    (D) 7 km, उत्तर-पश्चिम
  35. Day after tomorrow is my birthday. On the same day, next week, falls Rakshabandhan. Today is Monday. What will be the day after Rakshabandhan ?
    कल के बाद वाला दिन मेरा जन्मदिवस है। अगले सप्ताह उसी दिन रक्षाबन्धन है । आज सोमवार है। रक्षाबन्धन के बाद कौन सा दिन होगा ?
    (A) मंगलवार
    (B) बुधवार
    (C) गुरुवार
    (D) शुक्रवार
  36. In a class Smita is 6th from the top and Harsha is 18th from the bottom. Mangesh is 14 ranks below Smita and 15 ranks above Harsha. How many students are there in the class ?
    एक कक्षा में स्मिता ऊपर से छठी है और हर्षा नीचे से अठारहवीं है । मंगेश स्मिता से 14 रैंक नीचे और हर्षा से 15 रैंक ऊपर है । कक्षा में कुल कितने छात्र हैं ?
    (A) 52
    (B) 53
    (C) 54
    (D) 55
  37. Pointing to a photograph Arun said, “She is the mother of my brother’s son’s wife’s daughter”. How is Arun related to the lady?
    एक फोटोग्राफ की ओर इशारा करते हुए अरुण कहता है, “वह मेरे भाई के पुत्र की पत्नी की पुत्री की माता है ।” अरुण उस महिला से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
    (A) कजिन
    (B) चाची
    (C) बहू
    (D) इनमें से कोई नहीं
  38. Monday falls on 4th April, 1988. What was the day on 3rd November, 1987 ?
    सोमवार 4 अप्रैल, 1988 को पड़ता है। 3 नवम्बर, 1987 को कौन सा दिन था ?
    (A) मंगलवार
    (B) बुधवार
    (C) रविवार
    (D) सोमवार
  39. “BF’ is related to ‘DH’ in the same way as ‘PS’ is related to which of the following?
    ‘BF’, ‘DH’ से उसी प्रकार सम्बन्धित है जैसे ‘PS’ निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?
    (A) SU
    (B) SV
    (C) RV
    (D) RU
  40. Command : Order :: Confusion : ?
    नियंत्रण : आदेश :: भ्रम: ?
    (A) अनुशासन
    (B) समस्या
    (C) अव्यवस्था
    (D) स्पष्टता
  41. Which letter is 8th to the left of seventh letter from the right in English alphabet series?
    अंग्रेजी वर्णमाला में दायें से सातवें अक्षर के बायें 8 वाँ अक्षर कौन सा है ?
    (A) O
    (B) A
    (C) L
    (D) K

Read More : Part -1 , Part-2

Solved Paper of Traffic Inspector Post Code 819 – HPSSC Hamirpur -lll

Read Also : More Previous Year Question Paper

Leave a Comment