Aanganbadi workers Recruitment 2020 – Shimla Urban

Aanganbadi workers Recruitment 2020 – Shimla Urban

बाल विकास परियोजना कार्यालय शिमला शहरी के तहत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करे।

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25/09/2020

पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
1. आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता 04
2. आंगनबाड़ी सहायिका02
कुल संख्या06

आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता

आंगनबाड़ी केंद्र का नामपदों की संख्या
1. साधना घाटी01
2. बालूगंज01
3. घोड़ा सराय01
4. लौंगवुड01

आंगनबाड़ी सहायिका

आंगनबाड़ी केंद्र का नामपदों की संख्या
1. रूल्दुभट्ठा01
2. राम बाज़ार01

शैक्षणिक योग्यता :

आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता : उम्मीदवार बारहवीं पास होना चाहिए।
आंगनबाड़ी सहायिका : उम्मीदवार आठवीं पास होना चाहिए

आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन हेतु साधारण आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रतियां सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

Aanganbadi workers Recruitment 2020 – Shimla Urban

इसे भी पढ़ें : तीसा चम्बा में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता एवं सहायिका की भर्ती

Leave a Comment

error: Content is protected !!