Animal Husbandry Attendant Recruitment 2020 – District Kinnaur
Himachal Pradesh Animal Husbandry Department Recruitment 2020 पशुपालन विभाग किन्नौर हिमाचल प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती
पशु पालन विभाग किन्नौर हिमाचल प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती होने जा रही है। पशुपालन विभाग किन्नौर में पशुपालन परिचारकों (Attendant) के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 25 जुलाई ,2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
पदों के संख्या : 06
शैक्षणिक योग्यता : आवेदक ने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की हो।
आयु सीमा : अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25 जुलाई ,2020 अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के आवेदकों के लिए अंतिम तिथि 10 अगस्त 2020 है।
वेतनमान : 8250 /-
इसे भी पढ़ें : पशुपालन विभाग कुल्लू में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती
चयन प्रक्रिया : अभ्यर्थी की नियुक्ति दसवीं के अंकों ,अन्य दस्तावेजों व मेरिट के आधार पर होगी।
अभ्यर्थी आवदेन पत्र कार्यालय Deputy Director Animal Health/Breading Kinnaur At Reckong Peo में जमा करें। अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के साथ दसवीं व अन्य सभी प्रमाण पत्रों की प्रतियां भी साथ में संलग्न करनी होगी।
नोट :- उपरोक्त पदों के लिए पहले ही आवेदन कर चुके उम्मीदवार को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नही है
Animal Husbandry Attendant Recruitment 2020 – District Kinnaur
Read Also : More Govt Job
- HP Ayush Vibhag Ayurvedic Medical Officers Recruitment 2023
- District Red Cross Society Kullu Care Giver, Audiologist & Other Posts Recruitment 2023
- HPU Shimla All Notification -02 June 2023
- IBPS RRB Xll Recruitment 2023 – Apply Online For 8594 Officers & Office Assistant Posts
- HP LEET Exam Question Paper Pdf Held on 28 May 2023