Animal Husbandry Attendant Recruitment 2020
पशु पालन विभाग कुल्लू हिमाचल प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती होने जा रही है। पशुपालन विभाग कुल्लू में पशुपालन परिचारकों के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 25 जुलाई ,2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
पदों के संख्या : 09
शैक्षणिक योग्यता : आवेदक ने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की हो।
आयु सीमा : अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25 जुलाई ,2020 अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के आवेदकों के लिए अंतिम तिथि 10 अगस्त 2020 है।
वेतनमान : 8250 /-
चयन प्रक्रिया : अभ्यर्थी की नियुक्ति दसवीं के अंकों ,अन्य दस्तावेजों व मेरिट के आधार पर होगी।
अभ्यर्थी आवदेन पत्र कार्यालय उप-निदेशक ,पशु स्वास्थ्य /पजनन , कुल्लू जिला कुल्लू हि.प्र. में जमा करें। अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के साथ दसवीं व अन्य सभी प्रमाण पत्रों की प्रतियां भी साथ में संलग्न करनी होगी।
Animal Husbandry Attendant Recruitment 2020
Read Also : More HP Govt Job
- Indian Geography GK Question Answers (Mountain Ranges in India)
- HP Police Constable Written Exam Question Paper Pdf July 2022
- HPNLU Shimla Clerk Written Exam Result 2022
- Indian Polity GK Question Answers (Lok Sabha)
- HP Current Affairs -4th Week of June 2022