Bank Sakhi Recruitment in HP Panchayats

Bank Sakhi Recruitment in HP Panchayats

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सराज विकास खण्ड की  ग्राम पंचायतों में बैंक सखी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत सराज की  हर पंचायत में एक बैंक सखी का चयन किया जा रहा है. बैंक सखी स्वयं सहायता समूहों के मध्य सेतु के रूप में कार्य करेंगी,इस कार्य के लिए विभाग की ओर से मानदेय भी दिया जाएगा.इसके तहत सराज  विकास खंड में आवेदन पत्रों की प्रक्रिया के लिए विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है।  

आवेदन की अंतिम तिथि : 22/06/2020 

बैंक सखी बनने के लिए योग्यता :

1. आवेदिका राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की सदस्य होनी चाहिए। 

2. आवेदिका उद्यमिता कौशल में रूचि रखने वाली होनी चाहिए। 

3. आवेदिका की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

4. आवेदिका न्यूनतम जमा दो (10 +2 ) पास होनी चाहिए। 

5. आवेदिका लेखन कौशल में निपुण होनी चाहिए। 

6. आवेदिका को सामुदायिक सदस्यों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध होने चाहिए। 

7. आवेदिका को अपने सेवा विस्तार क्षेत्र में वित्तीय सेवाएं देने तथा खंड स्तर पर ,जिला स्तर पर व राज्य स्तर पर प्रशिक्षण हेतु जाने की इच्छुक होनी चाहिए। 

8. आवेदिका को कंप्यूटर संबंधी ज्ञान होना चाहिए। 

9. आवेदिका का पूर्व में बैंक सम्बन्धी धोखाधड़ी (वित्तीय ) मामला नहीं होना चाहिए। 

10. आवेदिका के पास आधारकार्ड ,पैन कार्ड तथा चरित्र प्रमाण पत्र सम्बंधित अधिकारी द्वारा प्रमाणित होना चाहिए। 

11. आवेदिका एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करती हो। 

अनुमोदन समिति :

1. अध्यक्ष : खंड विकास अधिकारी , खंड विकास सराज 

2.  सचिव : एल. एस. ई. ओ. , खंड विकास सराज 

3. सदस्य : मुख्य बैंक का प्रतिनिधि 

Bank Sakhi Recruitment in HP Panchayats

बैंक सखी का कार्य तथा मानदेय (Salary)

सरकार द्वारा लोगों की आर्थिक सहायता के लिए जो पैसा बांटा जा रहा है। उनको प्राप्त करने के लिए बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। इसकी वजह से शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन होता दिख रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए नौकरी के अवसर और वेतन कार्यान्वयन और योजना के अन्य विवरण की कुल संख्या की जांच करने के लिए सरकार द्वारा बैंकिंग सखी योजना शुरू की है। देश में आंध्र प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश में भी यह योजना चल रही है। बैंक सखी के रूप में तैनात होने वाली महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के मध्य सेतु के रूप में कार्य करेंगी।
इस योजना में काम करने वाली प्रत्येक महिला सखी को सरकार द्वारा मानदेय दिया जाएगा। साथ ही डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए 50 हजार रुपये की राशि सरकार से प्राप्त होगी। उनकी मासिक आय उनके पास डिजिटल मोड़ के माध्यम से पहुंच सके इसकी गारंटी भी सरकार देगी। साथ में सरकार के प्रत्येक काम में हाथ बंटाने और सहायता के लिए सरकार प्रत्येक बैंक सखी को लेनदेन पर कमीशन भी देगी

Read Also : More Govt Job

Application form for Bank Sakhi

विकास खंड गोहर जिला मंडी (हि. प्र.) -बैंक सखी के लिए आवेदन :

Application form for Bank Sakhi :

1 thought on “Bank Sakhi Recruitment in HP Panchayats”

Leave a Comment