CSKHPKV Palampur Clerk Question Paper Pdf 2021

CSKHPKV Palampur Clerk Question Paper Pdf 2021

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

HP Gk Section

  1. निम्न में से कौन सी घाटी प्रदेश में स्थित नहीं है ?
    (A) सांगला
    (B) पिन
    (C) तीर्थन
    (D) अराकू
  2. भारत राज्य वन रिपोर्ट 2020 के अनुसार हिमाचल प्रदेश में वन क्षेत्र कितने प्रतिशत है ?
    (A) 27.72%
    (B) 66.52%
    (C) 56.52%
    (D) 76.52%
  1. कौन-सा दर्रा लाहौल और स्पीति को अलग करता है ?
    (A) रोहतांग दर्रा
    (B) परांग दर्रा
    (C) कुंजुम दर्रा
    (D) साच दर्रा
  2. हिमाचल प्रदेश का पुराना नाम क्या है ?
    (A) हिमदेश
    (B) हिमाचल
    (C) त्रिदेश
    (D) त्रिगर्ता
  1. 2011 की जनगणना के अनुसार , हिमाचल प्रदेश की महिला साक्षरता दर कितनी है ?
    (A) 73.51%
    (B) 82.80%
    (C) 67.15%
    (D) 71.15% Ans-75.93%
  2. नई पंचायतों के अनुमोदन के हालिया प्रस्ताव से पहले हिमाचल प्रदेश में कितनी ग्राम पंचायतें थी ?
    (A) 3236
    (B) 3326
    (C) 3126
    (D) 3456
  1. निम्न में से हिमाचल प्रदेश की सबसे लम्बी नदी कौन सी है ?
    (A) चंद्रभागा
    (B) रावी
    (C) ब्यास
    (D) यमुना
  2. निम्न में से हिमाचल प्रदेश की प्राकृतिक झील नहीं है ?
    (A) रेणुका झील
    (B) चमेरा झील
    (C) पराशर झील
    (D) नाको झील
  1. निम्न में से कौन हिमाचल प्रदेश की जनजाति नहीं है ?
    (A) सवांगला
    (B) बौद्ध
    (C) बकरवाल
    (D) पंगवाला
  2. सविंधान की किस अनुसूची के तहत हिमाचल प्रदेश में आदिवासी क्षेत्रों को अनुसूचित क्षेत्र घोषित किया गया है ?
    (A) पाँचवी
    (B) छठी
    (C) सातवीं
    (D) नौवीं
  1. लाहौल स्पीति में छनक छम नृत्य किस को समर्पित करके किया जाता है ?
    (A) भगवान् बुद्ध
    (B) भगवान् शिव
    (C) भगवान् कृष्ण
    (D) भगवान् महावीर
  2. आंध्रा हाईडल परियोजना हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) सिरमौर
    (B) मंडी
    (C) शिमला
    (D) काँगड़ा
  3. हिमाचल प्रदेश भारतीय संघ का 18वां राज्य किस वर्ष में बना ?
    (A) 25 जनवरी, 1971
    (B) 25 जनवरी 1966
    (C) 15 अप्रैल 1964
    (D) 15 अगस्त 1968

CSKHPKV Palampur Clerk Question Paper Pdf 2021

Read Also : More Previous Year Question Paper

Leave a Comment