CSKHPKV Palampur Clerk Question Paper Pdf 2021

CSKHPKV Palampur Clerk Question Paper Pdf 2021

HP Gk Section

  1. निम्न में से कौन सी घाटी प्रदेश में स्थित नहीं है ?
    (A) सांगला
    (B) पिन
    (C) तीर्थन
    (D) अराकू
  2. भारत राज्य वन रिपोर्ट 2020 के अनुसार हिमाचल प्रदेश में वन क्षेत्र कितने प्रतिशत है ?
    (A) 27.72%
    (B) 66.52%
    (C) 56.52%
    (D) 76.52%
  1. कौन-सा दर्रा लाहौल और स्पीति को अलग करता है ?
    (A) रोहतांग दर्रा
    (B) परांग दर्रा
    (C) कुंजुम दर्रा
    (D) साच दर्रा
  2. हिमाचल प्रदेश का पुराना नाम क्या है ?
    (A) हिमदेश
    (B) हिमाचल
    (C) त्रिदेश
    (D) त्रिगर्ता
  1. 2011 की जनगणना के अनुसार , हिमाचल प्रदेश की महिला साक्षरता दर कितनी है ?
    (A) 73.51%
    (B) 82.80%
    (C) 67.15%
    (D) 71.15% Ans-75.93%
  2. नई पंचायतों के अनुमोदन के हालिया प्रस्ताव से पहले हिमाचल प्रदेश में कितनी ग्राम पंचायतें थी ?
    (A) 3236
    (B) 3326
    (C) 3126
    (D) 3456
  1. निम्न में से हिमाचल प्रदेश की सबसे लम्बी नदी कौन सी है ?
    (A) चंद्रभागा
    (B) रावी
    (C) ब्यास
    (D) यमुना
  2. निम्न में से हिमाचल प्रदेश की प्राकृतिक झील नहीं है ?
    (A) रेणुका झील
    (B) चमेरा झील
    (C) पराशर झील
    (D) नाको झील
  1. निम्न में से कौन हिमाचल प्रदेश की जनजाति नहीं है ?
    (A) सवांगला
    (B) बौद्ध
    (C) बकरवाल
    (D) पंगवाला
  2. सविंधान की किस अनुसूची के तहत हिमाचल प्रदेश में आदिवासी क्षेत्रों को अनुसूचित क्षेत्र घोषित किया गया है ?
    (A) पाँचवी
    (B) छठी
    (C) सातवीं
    (D) नौवीं
  1. लाहौल स्पीति में छनक छम नृत्य किस को समर्पित करके किया जाता है ?
    (A) भगवान् बुद्ध
    (B) भगवान् शिव
    (C) भगवान् कृष्ण
    (D) भगवान् महावीर
  2. आंध्रा हाईडल परियोजना हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) सिरमौर
    (B) मंडी
    (C) शिमला
    (D) काँगड़ा
  3. हिमाचल प्रदेश भारतीय संघ का 18वां राज्य किस वर्ष में बना ?
    (A) 25 जनवरी, 1971
    (B) 25 जनवरी 1966
    (C) 15 अप्रैल 1964
    (D) 15 अगस्त 1968

CSKHPKV Palampur Clerk Question Paper Pdf 2021

Read Also : More Previous Year Question Paper

Leave a Comment

error: Content is protected !!