Daily Current Affairs in Hindi – 13 February 2023
- किस शहर में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव- 2023 शुरू हुआ?
(A) दिल्ली
(B) जयपुर
(C) मुंबई
(D) बेंगलुरू
उत्तर : (C) मुंबई
व्याख्या : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 11 फरवरी को मुंबई के चर्चगेट के आज़ाद मैदान में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव- 2023 (RSM) का उद्घाटन किया। महोत्सव का आयोजन संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 11 से 19 फरवरी तक सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।
- हाल ही में किस कंपनी द्वारा पहला सैटेलाइट-आधारित टू-वे मैसेजिंग लॉन्च किया?
(A) एरिक्सन
(B) क्वालकॉम
(C) एयरटेल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) क्वालकॉम
व्याख्या : क्वालकॉम का कहना है कि स्नैपड्रैगन सैटेलाइट प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए दुनिया का पहला सैटेलाइट-आधारित टू-वे सक्षम मैसेजिंग सॉल्यूशन है ,जो दुनिया भर से मोबाइल मैसेजिंग का उपयोग करके वैश्विक कनेक्टिविटी देगा। नया सैटेलाइट मैसेजिंग सॉल्यूशन स्नैपड्रैगन कनेक्ट का एक हिस्सा है, जिसमें 4G, 5G, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी विकल्प देने करने के लिए चिप्स और अन्य विकल्प मिलते हैं।
- हाल ही में हैदराबाद में आयोजित फॉर्मूला ई प्रिक्स का खिताब किसने जीता ?
(A) ओलिवर रोलैंड
(B) लुईस हैमिल्टन
(C) जीन एरिक वर्गेन
(D) मैक्स वेरस्टाप्पेन
उत्तर : (C) जीन एरिक वर्गेन
व्याख्या : भारत में पहली बार फॉर्मूला ई रेस का आयोजन किया गया जिसमें दुनिया भर की टीमों ने हिस्सा लिया।डीएस पेंसके के अनुभवी ड्राइवर जीन एरिक वर्गेन ने शनिवार को हैदराबाद ई प्री में जीत हासिल की।
- किसने महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के समारोह का उद्घाटन किया?
(A) अमित शाह
(B) नरेंद्र मोदी
(C) पियूष गोयल
(D) स्मृति ईरानी
उत्तर : (B) नरेंद्र मोदी
व्याख्या : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने स्मरणोत्सव के लिए एक लोगो भी जारी किया।
- धारा रिवर सिटीज एलायंस (आरसीए) के सदस्यों की वार्षिक बैठक कहां आयोजित की जाएगी ?
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) पुणे
(D) भोपाल
उत्तर : (C) पुणे
व्याख्या : धारा का अर्थ शहरी नदियों के लिए समग्र कार्रवाई है, रिवर सिटीज एलायंस (आरसीए) के सदस्यों की वार्षिक बैठक, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) द्वारा राष्ट्रीय शहरी कार्य संस्थान (एनआईयूए) के सहयोग से पुणे में 13 से 14 फरवरी तक आयोजित की जा रही है।
- खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पांचवे संस्करण में कौन सा राज्य पहले स्थान पर रहा?
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) हिमाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
उत्तर : (B) महाराष्ट्र
व्याख्या : महाराष्ट्र 56 स्वर्ण सहित 161 पदक जीतकर पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा। जबकि हरियाणा 41 स्वर्ण सहित 128 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। मेजबान मध्य प्रदेश 39 स्वर्ण सहित 96 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। खेलों की मेजबानी मध्य प्रदेश में 31 जनवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक की गई।
- हाल ही में AMRITPEX 2023 – राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन किसने किया?
(A) पियूष गोयल
(B) अश्विनी वैष्णव
(C) नितिन गडकरी
(D) स्मृति ईरानी
उत्तर : (B) अश्विनी वैष्णव
व्याख्या : संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और रेलवे मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में 11 फरवरी को AMRITPEX 2023 – राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। टिकटों का यह पांच दिवसीय महाकुंभ (11 से 15 फरवरी, 2023) हॉल 5, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में, आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के एक भाग के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
- हाल ही में जी 20 फूड फेस्टिवल का आयोजन कहां किया गया ?
(A) मुंबई
(B) भोपाल
(C) नई दिल्ली
(D) हैदराबाद
उत्तर : (C) नई दिल्ली
व्याख्या : देश की राजधानी दिल्ली में 11 एवं 12 फरवरी 2023 को जी-20 फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के साथ विदेश के फूड का स्वाद भी चखने को मिला। फूड फेस्टिवल में लगे दर्जनों स्टॉल में से एक स्टॉल तिहाड़ बेकरी का है, जहां कैदियों द्वारा बनाई गई स्वादिष्ट डिशों को देश और दुनियाभर से आए लोग चख रहे हैं।
- अंतर्राष्ट्रीय डार्विन दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 11 फरवरी
(B) 12 फरवरी
(C) 13 फरवरी
(D) 14 फरवरी
उत्तर : (B) 12 फरवरी
व्याख्या : हर साल 12 फरवरी को चार्ल्स डार्विन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अन्तर्राष्ट्रीय डार्विन दिवस मनाया जाता है । यह दिन चार्ल्स डार्विन के विज्ञान में योगदान पर केंद्रित है और सामान्य रूप से विज्ञान को बढ़ावा देता है ।
- हाल ही में शिव प्रताप शुक्ला को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया ?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) केरल
उत्तर : (C) हिमाचल प्रदेश
व्याख्या : शिव प्रताप शुक्ला हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। शुक्ला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रुद्रपुर के रहने वाले हैं। वह चार बार विधायक, तीन बार केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं।
Daily Current Affairs in Hindi – 13 February 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs
- HPU Shimla All Notification -26 September 2023
- HP Current Affairs -2nd Week of September 2023
- 14 Gorkha Training Centre Subathu Solan Painter & Washerman Recruitment
- HPU Shimla All Notification -25 September 2023
- HP Health And Family Welfare Department Pharmacy Officer Recruitment 2023