HP GK Question Answer (MCQ) For All HP Exam Part-20
- मुगल साम्राज्य के विघटन के बाद किस शासक ने अपने राज्य का विस्तार किया?
(A) राजा रूप चंद
(B) राजा विधि चंद
(C) राजा घमंड चंद
(D) महाराजा रणजीत सिंह
उत्तर : (C) राजा घमंड चंद - मुगल सम्राट अकबर ने 1572 ई. में जागीर के रूप में कांगड़ा किसे प्रदान किया था?
(A) मान सिंह को
(B) बीरबल को
(C) टोडरमल को
(D) भगवानदास को
उत्तर : (B) बीरबल को - चंबा के राजा ने किस मुगल सम्राट से कुल देवता ‘ रघुवीर ‘ की मूर्ति प्राप्त की थी?
(A) अकबर
(B) शाहजहां
(C) औरंगजेब
(D) जहांगीर
उत्तर : (B) शाहजहां - शाहजहां ने किस वर्ष नूरपुर के राजा जगत सिंह पठानिया को कांगड़ा का फौजदार नियुक्त किया ?
(A) 1540 में
(B) 1840 में
(C) 1640 में
(D) 1607 में
उत्तर : (C) 1640 में - कांगड़ा किले का पहला मुगल किलेदार कौन था ?
(A) नवाब अलीखान
(B) नवाब असदुल्ला खान
(C) कोच कुलीखान
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) नवाब अलीखान - कांगड़ा किले का अंतिम मुगल किलेदार कौन था ?
(A) नवाब अली खान
(B) नवाब असदुल्ला खान
(C) कोच कुलीखान
(D) नवाब सैफ अली खान
उत्तर : (D) नवाब सैफ अली खान - किस मुगल सम्राट के शासनकाल में नूरपुर राज्य की राजधानी पठानकोट से नूरपुर स्थानांतरित कर दी गई थी?
(A) बाबर
(B) जहांगीर
(C) अकबर
(D) शाहजहां
उत्तर : (D) शाहजहां - मुगल सम्राट अकबर ने किस वर्ष कुल्लू रियासत को अपने कब्जे में किया था?
(A) 1535
(B) 1556
(C) 1563
(D) 1571
उत्तर : (B) 1556 - मुगल सम्राट अकबर का समकालीन चंबा का राजा कौन था ?
(A) पृथ्वी सिंह
(B) विजय वर्मन
(C) उम्मेद सिंह
(D) प्रताप सिंह वर्मन
उत्तर : (D) प्रताप सिंह वर्मन - चंबा के किस राजा ने अपने पुत्र त्रिलोक चंद को बंधक के तौर पर मुगल दरबार में रखा था?
(A) प्रताप सिंह वर्मन
(B) विधि चंद
(C) चतर सिंह
(D) विजय वर्मन
उत्तर : (B) विधि चंद
HP GK Question Answer (MCQ) For All HP Exam Part-20
Read More : Part-1, Part-2, Part-3, Part-4, Part-5, Part-6, Part-7, Part-8, Part-9, Part-10 , Part -11, Part-12, Part -13, Part-14 , Part -15, Part -16 , Part-17, Part -18 , Part-19
- भारतीय एयर पिस्टल शूटर ईशा सिंह की बायोग्राफी
- HPU Shimla All Notification -27 September 2023
- HPU Shimla All Notification -26 September 2023
- HP Current Affairs -2nd Week of September 2023
- 14 Gorkha Training Centre Subathu Solan Painter & Washerman Recruitment