Daily Current Affairs in Hindi -19 April 2023
- प्रत्येक वर्ष विश्व धरोहर दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 15 अप्रैल
(B) 16 मई
(C) 18 अप्रैल
(D) 20 मार्च
उत्तर : (C) 18 अप्रैल
व्याख्या : विश्व भर में सांस्कृतिक धरोहर की सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व धरोहर दिवस 2023 का विषय “विरासत परिवर्तन” है।
- हाल ही में किसने युवा पोर्टल का शुभारंभ किया?
(A) अमित शाह
(B) डॉ. जितेंद्र सिंह
(C) पीयूष गोयल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) डॉ. जितेंद्र सिंह
व्याख्या : केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में युवा पोर्टल का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य संभावित युवा स्टार्ट-अप्स को जोड़ना और उनकी पहचान करना है।
- हाल ही में किस राज्य के अंगूर “कंबम पन्नीर थराचाई” को जीआई टैग प्रदान किया गया?
(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
उत्तर : (C) तमिलनाडु
व्याख्या : जीआई टैग तमिलनाडु के प्रसिद्ध कंबम पन्नीर थराचाई को प्रदान किया गया, जिसे कंबम अंगूर के रूप में भी जाना जाता है। तमिलनाडु में पश्चिमी घाट पर स्थित कुंबुम घाटी को ‘दक्षिण भारत के अंगूर शहर’ के रूप में जाना जाता है, जहां पन्नीर थराचाई की खेती की जाती है।
- विश्व का सबसे बड़ा ‘नार्को-स्टेट’ कौन बना?
(A) इंडोनेशिया
(B) सीरिया
(C) मिस्र
(D) अफगानिस्तान
उत्तर : (B) सीरिया
व्याख्या : सीरिया विश्व का सबसे बड़ा ‘नार्को-स्टेट’ बना और इसकी अधिकांश विदेशी मुद्रा आय कैप्टागन के उत्पादन और निर्यात से आती है, एक अत्यधिक नशे की लत एम्फ़ैटेमिन जिसे आमतौर पर “गरीब आदमी का कोक” कहा जाता है।
- हाल ही में 2023 मैल्कम आदिसेशिया पुरस्कार के लिए किसे चुना गया?
(A) प्रभात पटनायक
(B) प्रो. रीतिका खेरा
(C) उत्सा पटनायक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) उत्सा पटनायक
व्याख्या : 17 अप्रैल 2023 को प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, उत्सा पटनायक को 2023 मैल्कम आदिसेशिया पुरस्कार के लिए चुना गया। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष मैल्कम एंड एलिजाबेथ आदिसेशिया ट्रस्ट द्वारा दिया जाता है।
- हाल ही में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के 36वें संस्करण में भारत ने कुल कितने पदक जीते ?
(A) 12
(B) 14
(C) 16
(D) 18
उत्तर : (B) 14
व्याख्या : भारत ने कजाकिस्तान के अस्ताना में 9 से 14 अप्रैल 2023 तक आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के 36वें संस्करण में भारतीय पहलवान कुल 14 मेडल जीतने में सफल रहे। इसमें एक स्वर्ण, तीन रजत और दस कांस्य पदक शामिल हैं।
- भारत की नित्या श्री सुमति सिवन ने ब्राजील पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल में कौन सा पदक जीता ?
(A) रजत पदक
(B) स्वर्ण पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर : (B) स्वर्ण पदक
व्याख्या : भारत की नित्या श्री सुमति सिवन ने यहां ब्राजील पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन कर दो स्वर्ण पदक अपने नाम किये।
- हाल ही में किसने ‘संगठन से समृद्धि’ अभियान’ की शुरुआत की?
(A) पीयूष गोयल
(B) गिरिराज सिंह
(C) नितिन गटकरी
(D) अमित शाह
उत्तर : (B) गिरिराज सिंह
व्याख्या : ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने 18 अप्रैल को ‘संगठन से समृद्धि’ अभियान की शुरुआत की। यह सभी पात्र ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) में लाकर सीमांत ग्रामीण परिवारों को सशक्त बनाएगा।
- हाल ही में किसे प्रतिष्ठित प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित किया गया है?
(A) राज सुब्रमण्यम
(B) आशीष कुमार
(C) अमित मिश्रा
(D) बलराम सहाय
उत्तर : (A) राज सुब्रमण्यम
व्याख्या : वैश्विक परिवहन दिग्गज फेडएक्स के भारतीय-अमेरिकी सीईओ राज सुब्रमण्यम को प्रतिष्ठित प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित किया गया है, जो भारत द्वारा भारतीय मूल के व्यक्तियों और भारतीय डायस्पोरा को दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है।
- हाल ही में ‘चक्रवात इल्सा’ (Cyclone Ilsa) किस देश आया?
(A) जापान
(B) इंडोनेशिया
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर : (C) ऑस्ट्रेलिया
व्याख्या : चक्रवात इल्सा (Cyclone Ilsa) एक श्रेणी 5 का तूफान है जिसने हाल ही में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में तट के एक दूरस्थ हिस्से में लैंडफॉल बनाया है। इसकी तेज़ हवा की गति ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए जो लगभग एक दशक पहले उसी स्थान पर स्थापित किए गए थे।
Daily Current Affairs in Hindi -19 April 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- HPU Shimla B.Ed Merit List 2023 -Download Merit List
- HPU Shimla All Notification -20 September 2023
- Chandigarh Education Dept Special Educator (JBT/TGT) Recruitment 2023 – Apply Online
- HPU Shimla All Notification -19 September 2023
- DC Office Bilaspur Peon And Chowkidar Recruitment 2023