Daily Current affairs in Hindi -28 March 2023
- हाल ही में नेशनल साइंस सेंटर इनोवेशन फेस्टिवल कार्यक्रम कहां आयोजित किया गया?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) भोपाल
(D) जयपुर
उत्तर: (B) नई दिल्ली
व्याख्या : दो दिवसीय नेशनल साइंस सेंटर इनोवेशन फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन 25 और 26 मार्च को नई दिल्ली में किया गया। इसका उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए एक जुनून और योग्यता को बढ़ावा देना और नवोन्मेषी और रचनात्मक अन्वेषकों को एक अनूठा मंच प्रदान करना है।
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन नीति और आपदा प्रबंधन योजना 2023 जारी की?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) गुजरात
(C) तमिलनाडु
(D) असम
उत्तर : (C) तमिलनाडु
व्याख्या : हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु राज्य आपदा प्रबंधन नीति और आपदा प्रबंधन योजना 2023 जारी की। नीति का उद्देश्य मजबूत आपदा प्रबंधन मशीनरी की मदद से आपदाओं के नकारात्मक प्रभाव को कम करना, जीवन, संपत्ति के नुकसान को कम करना और क्षति को कम करना है। महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचे के लिए, और राज्य द्वारा प्राप्त आर्थिक और विकास लाभों को बनाए रखना।
- ‘सहकार समृद्धि सौधा’ (Sahakar Samridhi Soudha) का निर्माण किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में किया जायेगा?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) असम
(D) बिहार
उत्तर : (B) कर्नाटक
व्याख्या : केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बेंगलुरु में ‘सहकार समृद्धि सौधा’ (Sahakar Samridhi Soudha) की आधारशिला रखी। ‘सहकार समृद्धि सौधा’ कृषि विपणन के लिए 67 एकड़ का बाजार यार्ड है।
- स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन पुरूष युगल खिताब किसने जीता?
(A) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
(B) रेन शियांग यू और तान कियांग
(C) ऑग यू सिन और तियो ई यी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
व्याख्या : सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने चीन की रेन शियांग यू और तान कियांग को हराकर स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन पुरूष युगल खिताब जीत लिया। इस जोड़ी का यह साल का पहला पहला खिताब है।
- महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 के 13वें संस्करण में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते?
(A) पांच
(B) सात
(C) चार
(D) आठ
उत्तर : (C) चार
व्याख्या : महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत को कुल चार स्वर्ण पदक मिले हैं। भारतीय मुक्केबाजों ने 48, 50, 75 और 81 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किए। सावित्री बूरा, नीतू घंघास, निखत ज़रीन और लवलीना बोरगोहेन ने अपनी अपनी श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीते।
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने गंधमर्दन पर्वत शृंखला को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया है?
(A) झारखंड
(B) ओडिशा
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
उत्तर : (B) ओडिशा
व्याख्या : ओडिशा सरकार ने बारगढ़ एवं बलांगीर जिले में अवस्थित गंधमर्दन पर्वत शृंखला को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया है। कंधमाल जिले में मंदसुरु गॉर्ज एवं गजपति जिले में महेंद्रगिरि पर्वत शृंखला के बाद यह ओडिशा का तीसरा जैव विविधता विरासत स्थल है।
- एशियाई हॉकी महासंघ ने किसे एथलीट दूत नियुक्त किया ?
(A) सलीमा टेटे
(B) सुशीला चानू
(C) निक्की प्रधान
(D) रानी रामपाल
उत्तर : (A) सलीमा टेटे
व्याख्या : भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर सलीमा टेटे को गुरूवार को दो साल के लिये एएचएफ का एथलीट दूत नियुक्त किया गया। टेटे ने कोरिया के मुंगेयोंग में एशियाई हॉकी महासंघ (एएचएफ) की कांग्रेस के दौरान प्रमाण पत्र और इस पद को स्वीकार किया।
- प्रति वर्ष विश्व रंगमंच दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 16 जनवरी
(B) 15 मार्च
(C) 27 मार्च
(D) 21 मार्च
उत्तर : (C) 27 मार्च
व्याख्या : हर साल, 27 मार्च को दुनिया भर में विश्व रंगमंच दिवस मनाते हैं। इसे थिएटर के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाते हैं। इसे रंगमंच के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाते हैं। इस वर्ष, विश्व रंगमंच दिवस की थीम “रंगमंच और शांति की संस्कृति” है ।
- भारतीय भारोत्तोलक धनुष लोगनाथन ने IWF विश्व युवा चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण
(B) कांस्य
(C) सिल्वर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) कांस्य
व्याख्या : भारतीय भारोत्तोलकों धनुष लोगनाथन और ज्योष्णा साबर ने अल्बानिया के डुरेस में IWF विश्व युवा चैंपियनशिप में अपनी-अपनी श्रेणियों में कांस्य पदक जीते।
- “महिला प्रीमियर लीग 2023” का खिताब किस टीम ने जीता?
(A) दिल्ली कैपिटल
(B) मुंबई इंडियंस
(C) गुजरात जायंट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) मुंबई इंडियंस
व्याख्या : मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (WPL-2023) का पहला खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।
- हाल ही में किसने “अरावली हरित दीवार परियोजना” का शुभारंभ किया?
(A) अमित शाह
(B) भूपेंद्र यादव
(C) नरेंद्र मोदी
(D) पियूष गोयल
उत्तर : (B) भूपेंद्र यादव
व्याख्या : केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने टिकली गांव से अरावली हरित दीवार परियोजना का शुभारंभ किया। इस ग्रीन वॉल योजना के तहत हरियाणा के पांच जिलों- गुरुग्राम, रेवाड़ी, नूंह, महेंद्रगढ़ और फरीदाबाद में करीब 26 हजार एकड़ में पौधे रोपने का काम किया जाएगा. इसके अलावा दिल्ली से गुजरात तक करीब 15 लाख एकड़ को हरा-भरा बनाया जाएगा। यहां औषधीय सहित कई अन्य प्रकार के पौधे रोपे जाएंगे।
- हाल ही में इसरो ने कितने उपग्रहों के साथ भारत के सबसे बड़े लॉन्च व्हीकल मार्क-III (LVM3) रॉकेट/वनवेब इंडिया-2 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया?
(A) 25
(B) 36
(C) 33
(D) 30
उत्तर : (B) 36
व्याख्या : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 26 मार्च को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 36 उपग्रहों के साथ भारत के सबसे बड़े लॉन्च व्हीकल मार्क-III (LVM3) रॉकेट/वनवेब इंडिया-2 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।
- हाल ही में किसने फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स 2023 में ‘जेननेक्स्ट एंटरप्रेन्योर’ अवार्ड जीता?
(A) शिव नादर
(B) ईशा अंबानी
(C) दिलीप सांधवी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) ईशा अंबानी
व्याख्या : रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल यूनिट रिलायंस रिटेल की चेयरपर्सन ईशा अंबानी ने 24 मार्च को आयोजित समारोह में फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स 2023 में ‘जेननेक्स्ट एंटरप्रेन्योर’ अवार्ड जीता है।
- हाल ही में वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) डॉ पूर्णिमा देवी बर्मन
(B) आलिया मीर
(C) गौतम बौरा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) आलिया मीर
व्याख्या : आलिया मीर को जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जो इस क्षेत्र में अपने संरक्षण प्रयासों के लिए पुरस्कार जीतने वाली वोटर अधिकारिता प्रदेश की पहली महिला बनी हैं।
- हाल ही में किसे न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) की नई प्रमुख चुना गया?
(A) डिल्मा रूसेफ
(B) डेविड मल्पास
(C) बॉर्गे ब्रैंड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) डिल्मा रूसेफ
व्याख्या : ब्राजील की पूर्व राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ शुक्रवार को न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) की नई प्रमुख चुनी गईं। एनडीबी ब्रिक्स देशों (ब्राजील, भारत, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका) द्वारा स्थापित एक वित्तीय संस्थान है, जिसे ब्रिक्स बैंक के नाम से भी जाना जाता है।
Daily Current affairs in Hindi -28 March 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current affairs in Hindi
- HPU Shimla B.Ed Merit List 2023 -Download Merit List
- HPU Shimla All Notification -20 September 2023
- Chandigarh Education Dept Special Educator (JBT/TGT) Recruitment 2023 – Apply Online
- HPU Shimla All Notification -19 September 2023
- DC Office Bilaspur Peon And Chowkidar Recruitment 2023