Daily Current Affairs in Hindi -31 March 2023
- किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने ‘प्रथम अंतर्राष्ट्रीय क्वांटम कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव’ की मेजबानी की?
(A) केरल
(B) नई दिल्ली
(C) गुजरात
(D) असम
उत्तर : (B) नई दिल्ली
व्याख्या : पहला इंटरनेशनल क्वांटम कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव इस साल 28 और 29 मार्च को दिल्ली में आयोजित किया गया। इसका आयोजन दूरसंचार विभाग द्वारा CDOT, दूरसंचार मानक विकास सोसाइटी इंडिया (TSDSI) और IEEE Communications Society के सहयोग से किया गया था।
- हाल ही में किसने दीन दयाल उपाध्याय कौशल योजना के तहत ‘कैप्टिव रोजगार’ पहल की शुरुआत की?
(A) पियूष गोयल
(B) स्मृति ईरानी
(C) गिरिराज सिंह
(D) अनुराग सिंह ठाकुर
उत्तर : (C) गिरिराज सिंह
व्याख्या : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने 28 मार्च को दीन दयाल उपाध्याय कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के तहत ‘कैप्टिव रोजगार’ पहल की शुरुआत की। इस अनूठी पहल में 19 कैप्टिव नियोक्ताओं को शामिल किया गया है।
- हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति किसे नियुक्त किया?
(A) शेख मंसूर बिन जायद अल नाहयान
(B) शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान
(C) शेख मोहम्मद इब्न राशिद अल मकतूम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) शेख मंसूर बिन जायद अल नाहयान
व्याख्या : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने अपने भाई शेख मंसूर बिन जायद अल नाहयान को देश का उपराष्ट्रपति नियुक्त किया है।
- आर्टन कैपिटल द्वारा जारी पासपोर्ट इंडेक्स 2023 में भारत का रैंक क्या है?
(A) 122
(B) 125
(C) 144
(D) 152
उत्तर : (C) 144
व्याख्या : हाल ही में आर्टन कैपिटल द्वारा जारी पासपोर्ट इंडेक्स 2023 में भारत की रैंकिंग में इस साल अब तक छह पायदान की गिरावट आई है, अब यह 2022 में 138 के मुकाबले 2023 में 144 वें स्थान पर है।
- केंद्र सरकार की योजना ‘न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम’ में वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2026-27 के लिए कितनी धनराशि की मंजूरी दी है?
(A) 2050.90 करोड़ रुपये
(B) 1037.90 करोड़ रुपये
(C) 900.90 करोड़ रुपये
(D) 1200.90 करोड़ रुपये
उत्तर : (B) 1037.90 करोड़ रुपये
व्याख्या : सरकार ने हाल ही में वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2026-27 के दौरान कार्यान्वयन के लिए 1000 करोड़ रुपए से अधिक के वित्तीय परिव्यय के साथ ‘न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम’ नाम से एक नई केंद्र प्रायोजित योजना शुरू की है। इस योजना का लक्ष्य 15 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के पांच करोड़ निरक्षरों को कवर करना है। इस योजना को 1037.90 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय के साथ मंजूरी दी गई है, जिसमें 700.00 करोड़ रुपये का केंद्रीय हिस्सा और 337.90 करोड़ रुपये का राज्य हिस्सा शामिल है।
- पहली G20 आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह की बैठक कहां शुरू हुई?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) गांधीनगर
(D) भोपाल
उत्तर : (C) गांधीनगर
व्याख्या : पहली G20 आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह (Disaster Risk Reduction Working Group) की बैठक 30 मार्च से गांधीनगर. गुजरात, भारत में भारत की G20 अध्यक्षता के तहत आयोजित की गई।
- हाल ही में किसे एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (ASSOCHAM) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
(A) दीपक सूद
(B) अजय सिंह
(C) संजय नायर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) अजय सिंह
व्याख्या : स्पाइसजेट के सीईओ अजय सिंह को एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (ASSOCHAM) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सोरिन इन्वेस्टमेंट फंड के संस्थापक और अध्यक्ष संजय नायर को ASSOCHAM का नया वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
- हाल ही में किस राज्य की ‘कांगड़ा चाय’ को यूरोपियन यूनियन ने जीआई टैग दिया है?
(A) असम
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) जम्मू कश्मीर
(D) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर : (B) हिमाचल प्रदेश
व्याख्या : हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा चाय को यूरोपियन यूनियन ने जीआई टैग (भौगोलिक संकेत) दिया है। कांगड़ा चाय को 2005 में भारतीय जीआई टैग मिला। 1999 से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा क्षेत्र में चाय की खेती और विकास में लगातार सुधार हुआ है।
- हाल ही में 30 मार्च को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया?
(A) असम
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर : (B) राजस्थान
व्याख्या : राजस्थान का स्थापना दिवस 30 मार्च को मनाया जाता है। राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है। इसका क्षेत्रफल तीन लाख 42 हजार 239 वर्ग किलोमीटर है।
- हाल ही में बीसीसीआई ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए किसे अपना आधिकारिक भागीदार बनाया ?
(A) Bharatpe
(B) हर्बालाइफ
(C) Paytm
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) हर्बालाइफ
व्याख्या : हर्बालाइफ, एक अग्रणी वैश्विक पोषण कंपनी ने बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) के साथ जोड़कर 2023 सीजन के लिए टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आधिकारिक साझेदार बनने का फैसला किया है। TATA IPL 2023 को 31 मार्च से 28 मई 2023 तक भारत में आयोजित किया जाना है।
Daily Current Affairs in Hindi -31 March 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current affairs in Hindi
- HP TET TGT (Medical) Question Paper Pdf December 2023
- HP TET TGT (Arts) Question Paper Pdf December 2023
- APS Unchi Bassi Account Clerk & LDC Recruitment 2023
- HPU Shimla All Notification -02 December 2023
- HPPSC Shimla Assistant Director of Factories (Mechanical) Recruitment 2023