Famous Bridges in Himachal Pradesh

Famous Bridges in Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश की नदियों पर कई स्थानों पर महत्वपूर्ण पुल बनाये गए हैं जो यातायात की जीवन रेखा है। नदियों पर स्थित प्रसिद्ध पुल हैं :-

सतलुज नदी पर प्रसिद्ध पुल:

  1. कंदरौर पुल: (बिलासपुर -हमीरपुर सड़क पर ) यह जिला बिलासपुर में बना है। यह एशिया का सबसे ऊँचा पुल है जिसकी ऊंचाई 211 फुट है।
  2. गंभर पुल: (बिलासपुर-किरतपुर सड़क पर ) यह जिला बिलासपुर में सतलुज नदी में बना है।
  3. ततापानी पुल: ( शिमला -करसोग सड़क पर ) यह शिमला और मंडी जिला की सीमा पर है।
  4. लुहरी पुल: (शिमला -आनी सड़क पर ) यह शिमला और कुल्लू जिला की सीमा पर स्थित है।
  5. सलापड़ पुल: (मंडी -रोपड़ सड़क पर ) यह यह मंडी बिलासपुर सीमा पर स्थित है।

ब्यास नदी पर प्रसिद्ध पुल :-

  1. पण्डोह पुल: (मंडी -कुल्लू सड़क पर ) यह मंडी जिले में स्थित है।
  2. मंडी पुल: (मंडी -जोगिन्दरनगर सड़क पर ) यह मंडी शहर में स्थित है।
  3. नादौन पुल: (हमीरपुर -धर्मशाला सड़क पर ) यह नादौन के पास हमीरपुर और काँगड़ा जिले की सीमा पर है।
  4. देहरा पुल: –गोपीपुर (धर्मशाला -होशियारपुर सड़क पर ) यह पुल देहरा गोपीपुर में काँगड़ा जिले में स्थित है।
  5. चक्की पुल: ( धर्मशाला -पठानकोट सड़क पर ) यह पुल पंजाब और कांगड़ा की सीमा पर स्थित है।

रावी नदी पर प्रसिद्ध पुल :-

  1. चम्बा पुल: ( चम्बा -पठानकोट सड़क पर ) यह चम्बा के पास स्थित है।
  2. राख पुल :(चम्बा -भरमौर सड़क पर ) यह जिला चम्बा में राख के पास स्थित है।
  3. खड़ामुख पुल: (भरमौर सड़क पर ) चम्बा जिले के खड़ामुख में स्थित है।

अन्य महत्वपूर्ण पुल हैं :-

  1. सतौन पुल: यह पुल सिरमौर जिले के पावटां -शिलाई मार्ग पर यमुना की सहायक नदी गिरी पर स्थित है।
  2. ऊना-होशियारपुर सड़क पर ऊना के ‘झलेड़ा ‘ के पास और ‘संतोषगढ़ ‘ के पास स्वां खड्ड पर बने पुल प्रसिद्ध हैं।
  3. ऊना-हरोली पुल : यह पुल स्वां नदी पर बनाया गया है। यह हिमाचल का सबसे लम्बा पुल है। हरोली-ऊना पुल को नेशनल हाईवे की तर्ज पर बनाया गया है. इसकी कुल लंबाई 773 मीटर तथा चौड़ाई 10 मीटर है।

Famous Bridges in Himachal Pradesh

इसे भी पढ़े : हिमाचल प्रदेश की नदियां

Leave a Comment

error: Content is protected !!