Head Quarter Western Command Recruitment 2020
हेड क्वार्टर वेस्टर्न कमांड में विभिन्न पदों पर भर्ती हेड क्वार्टर वेस्टर्न कमांड में 136 (आई) इंफ़ बिग्रेड जीपी पोर्टर कॉय निम्नलिखित सिविल मजदूरों की भर्ती करेगा और यह भर्ती 124 दिनों की अवधि के लिए अस्थायी आधार पर होगी
पदों का विवरण :
मेट/नाई/धोबी/कुक/टेलर/कारपेंटर : 34 पद
पोर्टर : 360 पद
सफाईवाला : 06 पद
कुल पद : 400 पद
पात्रता मानदंड :
- हिमाचल प्रदेश (ग्रीन जोन केवल) के अधिवास के साथ भारत का नागरिक होना चाहिए।
- 07 अगस्त 2020 को 18 से 40 की आयु के बीच होना चाहिए।
- आवेदक के पास मतदाता आईडी कार्ड ,राशन कार्ड ,आधार कार्ड /प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत से होना चाहिए।
- आवेदक को कभी कारावास नहीं हुआ हो (इस आशय का का स्थानीय पुलिस स्टेशन प्रमाण पत्र भर्ती के समय व्यक्तिगत रूप में लाया जाए )
टेस्ट /साक्षात्कार का स्थान : करछम गाँव, जिला किन्नौर (आवेदक पुलिस स्टेशन टापरी में रिपोर्ट जरुर करे)
साक्षात्कार का समय व तिथि : 07 अगस्त से 10 अगस्त ,2020
साथ लाये जाने वाले दस्तावेज :
- फोटोग्राफ (कलर) स्वंय के 6 फोटोज एनओके 4 फोटोज
- चरित्र प्रमाण पत्र 20 जुलाई 2020 के बाद बना होना चाहिए
- आयु प्रमाण पत्र व शिक्षा प्रमाण पत्र की 3-3 फोटो कॉपी
- ग्राम पंचायत से मतदाता पहचान पत्र/राशन कार्ड/आधार कार्ड
मजदूरी और भत्ता : मूल वेतन = : Rs. 20608.20/- + DA =1030.41/- +Other Allowance =Rs.3091.23/- Total Salary : Rs.24,729.84/-
आवेदक को ग्रीन जोन (गैर संक्रमित जिले ) का निवासी होना चाहिए।
Head Quarter Western Command Recruitment 2020
Read More : More HP Govt Job
- HP Ayush Vibhag Ayurvedic Medical Officers Recruitment 2023
- District Red Cross Society Kullu Care Giver, Audiologist & Other Posts Recruitment 2023
- HPU Shimla All Notification -02 June 2023
- IBPS RRB Xll Recruitment 2023 – Apply Online For 8594 Officers & Office Assistant Posts
- HP LEET Exam Question Paper Pdf Held on 28 May 2023