Himachal Pradesh GK MCQ Part – 6
हिमाचल प्रदेश की प्रमुख घाटियाँ
- तीर्थन घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) मण्डी
(B) कुल्लू
(C) शिमला
(D) काँगड़ा
उत्तर : (B) कुल्लू - किब्बर गाँव किस घाटी में स्थित है ?
(A) चम्बा
(B) काजा
(C) सांगला
(D) बल्ह
उत्तर : (B) काजा - कौन सी घाटी जांस्कर ,बृहद हिमालय ,पीरपंजाल ,धौलाधार पर्वत श्रृंखला को काटती हुई पंजाब के मैदानों तक फैली है ?
(A) अश्वनी घाटी
(B) क्यारदा दून घाटी
(C) सतलुज घाटी
(D) रावी घाटी
उत्तर : (C) सतलुज घाटी - सांगला घाटी किस जिले में स्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) मंडी
(C) शिमला
(D) किनौर
उत्तर : (D) किनौर - हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की दावीं घाटी किन दो पहाड़ियों की श्रृंखलाओं के बीच है ?
(A) त्युंन और स्प्रून
(B) धार नैना देवी और धार कोट
(C) धार बछरेटू और धार बसेह
(D) धार बहादुरपुर और धार बंदला
उत्तर : (D) धार बहादुरपुर और धार बंदला - इमला विमला घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) कुल्लू
(B) चम्बा
(C) मण्डी
(D) शिमला
उत्तर : (C) मण्डी - सनावर ,डगशाई और कसौली कस्बे किस घाटी में स्थित है ?
(A) क्यारदा दून
(B) सरसा
(C) कुनिहार
(D) स्प्रून
उत्तर : (B) सरसा - हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की क्यारदा दून घाटी को कौन -सी नदी सींचती है ?
(A) केवल गिरी
(B) केवल बाटा
(C) गिरी और बाटा
(D) पब्बर , गिरी और बाटा
उत्तर : (C) गिरी और बाटा - परवाणु ,बद्दी और बरोटीवाला औद्योगिक शहर किस घाटी में स्थित है ?
(A) सरसा घाटी
(B) क्यारदा दून
(C) स्वां घाटी
(D) पब्बर घाटी
उत्तर : (A) सरसा घाटी - निम्नलिखित में से कौन -सा हिमाचल प्रदेश की कुल्लू घाटी में नहीं है ?
(A) नेहरू कुण्ड
(B) रोरिक आर्ट गैलरी
(C) नग्गर महल
(D) तपोवन
उत्तर : (D) तपोवन - लोसर गाँव की किन दो घाटियों के बीच कुंजुम देवी का मंदिर स्थित है ?
(A) बांदला और दावीं
(B) कुनिहार और अर्की
(C) स्पीति और लाहौल
(D) बल्ह और गुटकर
उत्तर : (C) स्पीति और लाहौल - धौलाधार और पीर -पंजाल के मध्य कौन सी घाटी स्थित है ?
(A) बल्ह घाटी
(B) बड़ा भंगाल घाटी
(C) क्यारदा -दून घाटी
(D)पब्बर घाटी
उत्तर : (B) बड़ा भंगाल घाटी - हांगरांग घाटी किस जिले में स्थित है ?
(A) किन्नौर
(B) लाहौल -स्पीति
(C) चम्बा
(D) कुल्लू
उत्तर : (A) किन्नौर - बन्दर घाटी कहाँ पर स्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) काँगड़ा
(C) चम्बा
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर : (C) चम्बा - पांगी घाटी कितनी ऊँचाई पर अवस्थित है ?
(A) 14,528 फीट
(B) 16,250 फीट
(C) 10,930 फीट
(D) 12,455 फीट
उत्तर : (A) 14,528 फीट - चायल ,कंडाघाट ,सोलन और धर्मपुर किस घाटी में स्थित है ?
(A) कुनिहार घाटी
(B) अश्वनी घाटी
(C) गम्भर घाटी
(D) सपरून
उत्तर : (B) अश्वनी घाटी - अम्बुजा सीमेंट प्लांट किस घाटी में स्थित है ?
(A) कुनिहार
(B) गम्भर घाटी
(C) सरसा चौंतरा
(D) चौंतड़ा
उत्तर : (B) गम्भर घाटी - 1962 में भारत -जर्मन सयुंक्त कृषि चांगर परियोजना हिमाचल प्रदेश की किस घाटी में चलाई गई थी ?
(A) बल्ह घाटी
(B) पब्बर घाटी
(C) कुल्लू घाटी
(D) काँगड़ा घाटी
उत्तर : (A) बल्ह घाटी - पतन (पट्टन ) घाटी किस जिले में स्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) काँगड़ा
(C) लाहौल -स्पीति
(D) शिमला
उत्तर : (C) लाहौल -स्पीति - “कामरु ” गाँव किस घाटी में स्थित है ?
(A) हांगरांग
(B) सांगला
(C) मुलगुन
(D) सोरंग
उत्तर : (B) सांगला - चुराह और पांगी घाटी का प्रवेश द्वार किस दर्रे को कहते हैं ?
(A) पादरी
(B) बसोदन
(C) साच पास
(D) तामसर
उत्तर : (C) साच पास - पिन घाटी किस जिले में स्थित है ?
(A) शिमला
(B) कुल्लू
(C) लाहौल -स्पीति
(D) काँगड़ा
उत्तर : (C) लाहौल -स्पीति - हिमाचल प्रदेश की किस घाटी को ‘दूध व शहद की घाटी ‘ कहते हैं ?
(A) काँगड़ा
(B) चम्बा
(C) पिन घाटी
(D) कुनिहार
उत्तर : (B) चम्बा - गारा घाटी को दूसरे किस नाम से जाना जाता है ?
(A) चंद्रा घाटी
(B) स्पीति घाटी
(C) चुराह घाटी
(D) सरसा घाटी
उत्तर : (A) चंद्रा घाटी - मण्डी जिले के उत्तर-पूर्व में ऊहल नदी द्वारा किस घाटी का निर्माण किया गया है ?
(A) बल्ह घाटी
(B) चौंतड़ा घाटी
(C) चौहार घाटी
(D) कुल्लू घाटी
उत्तर : (C) चौहार घाटी - जसवां -दून घाटी ( स्वां घाटी ) किस जिले में स्थित है ?
(A) सोलन
(B) सिरमौर
(C) ऊना
(D) बिलासपुर
उत्तर : (C) ऊना - कौन सी घाटी देव घाटी के नाम से भी जानी जाती है ?
(A) कुल्लू घाटी
(B) चौंतड़ा घाटी
(C) बल्ह घाटी
(D) काँगड़ा घाटी
उत्तर : (A) कुल्लू घाटी - हिमाचल प्रदेश की सबसे उपजाऊ घाटी कौन सी है ?
(A) पब्बर घाटी
(B) चौंतड़ा घाटी
(C) पौंटा घाटी
(D) बल्ह घाटी
उत्तर : (D) बल्ह घाटी - यमुना नदी हिमाचल प्रदेश की किस घाटी को देहरादून घाटी से अलग करती है ?
(A) पौंटा घाटी (क्यारदा दून )
(B) सरसा घाटी
(C) सांगला घाटी
(D) सतलुज घाटी
उत्तर : (A) पौंटा घाटी (क्यारदा दून ) - रूपीन घाटी किस जिले में स्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) शिमला
(C) किन्नौर
(D) चम्बा
उत्तर : (C) किन्नौर
Himachal Pradesh Gk MCQ Part – 6
Read Also : More HP GK MCQ
- HPU Shimla Latest Notifications -17 September 2024
- JSV Division Thunag Fitter, Pump Operator & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति