HP Fireman Recruitment 2021: Apply Now

HP Fireman Recruitment 2021: Apply Now

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हिमाचल प्रदेश अग्निशमन सेवा विभाग में फायरमैन (वर्ग-lll) अराजपत्रित कर्मचारी के 16 पदों की बैचवाइज , अनुबंध आधार पर कुल वेतन मु. 11300/-रूपये प्रतिमाह की दर से भरा जाना है। इन पदों को भरने हेतु आवेदन पत्र आमत्रित किए गए हैं।

प्रारम्भ में अनुबंध एक वर्ष के लिए होगा परन्तु इसे एक साल बाद और बढ़ाया जा सकता है। इन पदों के लिए आवेदक ,मुख्य अग्निशमन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश बार्नेस कोर्ट शिमला -2 के कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर सकतें हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 01-03-2021

पदों का विवरण :

Sr. No.Name of PostNo. of Posts
1.Fireman16 (UR-05, UR Ex-SM-03,
EWS-01, SC-03,
ST BPL-01, OBC-03)

आयु सीमा : सामान्य वर्ग के लिए आयु दिनांक को 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए परन्तु अनुसूचित जातियों/अनुसूचित जन-जातियों तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उच्चतम आयु सीमा में उतनी ही छूट दी जा सकेगी जितनी की हिमाचल सरकार के साधारण या विशेष आदेशों के अधीन अनुज्ञेय है।

अनिवार्य अहर्ताएं:-

(i) हिमाचल प्रदेश होमगॉर्ड का सदस्य होना चाहिए या भूतपूर्व सैनिक होना चाहिए।
(ii) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10+2 स्तर की परीक्षा पास की हो या इसके समतुल्य या सेना का प्रथम श्रेणी का प्रमाण पत्र रखता हो।
(iii) हिमाचल प्रदेश होमगार्ड का बुनियादी प्रशिक्षण कोर्स और हिमाचल प्रदेश अग्निशमन सेवा विभाग द्वारा संचालित एलीमेंट्री फायर कोर्स उत्तीर्ण किया हो।

उम्मीदवार वर्ग-lll के पद हेतु तभी पात्र होगा यदि उसने दसवीं तथा 10+2 की परीक्षा हिमाचल प्रदेश में स्थित किसी स्कूल या संस्थान से उत्तीर्ण की हो। यद्यपि यह शर्त हिमाचल के स्थाई निवासी पर लागू नहीं होगी।

न्यनतम शारीरिक मानदण्ड :-

  1. न्यूनतम लम्बाई (कद)-165 सै.मी. (2) छाती बिना फुलाए -80 सैमी ,फुलाकर 85 सैमी (3)न्यनतम वजन -52 किग्रा (4) दृष्टि -6/6 बिना चश्मे के।

विभिन्न श्रेणियों के प्रार्थी जिन्होंने निम्नलिखित बैच में एलीमेंट्री फायर कोर्स उत्तीर्ण किया है, आवेदन कर सकते हैं :-

1.सामान्य श्रेणी – 66 वां या इससे पूर्व का बैच
2.सामान्य श्रेणी भू. पू.सै.94 वां या इससे पूर्व का बैच
3.सामान्य श्रेणी ई.डब्ल्यू एस94 वां या इससे पूर्व का बैच
4.अनुसूचित जाति66 वां या इससे पूर्व का बैच
5.अनुसूचित जन जाति बी पी एल94 वां या इससे पूर्व का बैच
6.अन्य पिछड़ा वर्ग94 वां या इससे पूर्व का बैच
Official WebsiteClick here
Official Notification and Application FormClick here

HP Fireman Recruitment 2021: Apply Now

Read Also : More HP Govt Job

Leave a Comment