HPSSC Electrician Technician Question Paper 2021
HP GK Section
- हिमाचल प्रदेश का राज्य पशु है
(A) बर्फीला रीछ
(B) बर्फ़ील तेंदुआ
(C) कस्तूरी मृग
(D) काला रीछ - हिमाचल प्रदेश का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का लगभग है
(A) 1.2%
(B) 1.7%
(C) 3.5%
(D) 5.5% - 2011 की जनगणना अनुसार हिमाचल प्रदेश की अनुसूचित जनजाति की आबादी है
(A) 5.71%
(B) 7.52%
(C) 9.42%
(D) 9.78% - रत्नपुर-धार हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) चम्बा
(B) कुल्लू
(C) हमीरपुर
(D) बिलासपुर - पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेमकुमार-धूमल हिमाचल प्रदेश के किस जिले से संबंधित है ?
(A) काँगड़ा
(B) ऊना
(C) हमीरपुर
(D) मंडी
- नागिनी मेला हिमाचल प्रदेश के किस जिले में आयोजित होता है ?
(A) काँगड़ा
(B) कुल्लू
(C) सिरमौर
(D) शिमला - चम्बा नगरी किसके द्वारा बसाई गई थी ?
(A) मेरु वर्मन
(B) लक्ष्मण वर्मन
(C) साहिल वर्मन
(D) चम्पावती - हिमाचल प्रदेश के प्रथम उप-राज्यपाल कौन थे ?
(A) मेजर जनरल एम.एस. हिम्मत सिंह
(B) बजरंग बहादुर सिंह
(C) लेफ्टिनेंट जनरल के बहादुर सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं - हिमाचल प्रदेश में देहर जल विद्युत परियोजना की उत्पादन क्षमता है
(A) 165 MW
(B) 220 MW
(C) 350 MW
(D) 650 MW - पुस्तक ‘वैदिक आर्य और हिमाचल ‘ के लेखक हैं
(A) एम आर ठाकुर
(B) जी डी खोसला
(C) एल सी. पाण्डे
(D) एल सी प्रार्थी
- जनजातीय संग्रहालय हिमाचल प्रदेश के किस स्थान में है ?
(A) कल्पा
(B) रेकांगपिओ
(C) केलोंग
(D) भरमौर - ‘झूरी’ हिमाचल प्रदेश के किस जिले का सुप्रसिद्ध लोकनृत्य है ?
(A) कुल्लू
(B) मण्डी
(C) चम्बा
(D) सिरमौर - मणिमहेश यात्रा है एक
(A) जिला मेला
(B) राज्य मेला
(C) राष्ट्रीय मेला
(D) अंतराष्ट्रीय मेला - लिंगती घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) सोलन
(B) किन्नौर
(C) लाहौल -स्पीति
(D) कुल्लू - विश्व का सबसे पुराना लोकतंत्र है
(A) मलाणा
(B) बुशहर
(C) सुकेत
(D) नग्गर
HPSSC Electrician Technician Question Paper 2021
Read Also : More Previous Year Question Paper
- JSV Division Thunag Fitter, Pump Operator & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh