HPSSC Electrician Technician Question Paper 2021

HPSSC Electrician Technician Question Paper 2021

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

HP GK Section

  1. हिमाचल प्रदेश का राज्य पशु है
    (A) बर्फीला रीछ
    (B) बर्फ़ील तेंदुआ
    (C) कस्तूरी मृग
    (D) काला रीछ
  2. हिमाचल प्रदेश का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का लगभग है
    (A) 1.2%
    (B) 1.7%
    (C) 3.5%
    (D) 5.5%
  3. 2011 की जनगणना अनुसार हिमाचल प्रदेश की अनुसूचित जनजाति की आबादी है
    (A) 5.71%
    (B) 7.52%
    (C) 9.42%
    (D) 9.78%
  4. रत्नपुर-धार हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
    (A) चम्बा
    (B) कुल्लू
    (C) हमीरपुर
    (D) बिलासपुर
  5. पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेमकुमार-धूमल हिमाचल प्रदेश के किस जिले से संबंधित है ?
    (A) काँगड़ा
    (B) ऊना
    (C) हमीरपुर
    (D) मंडी
  1. नागिनी मेला हिमाचल प्रदेश के किस जिले में आयोजित होता है ?
    (A) काँगड़ा
    (B) कुल्लू
    (C) सिरमौर
    (D) शिमला
  2. चम्बा नगरी किसके द्वारा बसाई गई थी ?
    (A) मेरु वर्मन
    (B) लक्ष्मण वर्मन
    (C) साहिल वर्मन
    (D) चम्पावती
  3. हिमाचल प्रदेश के प्रथम उप-राज्यपाल कौन थे ?
    (A) मेजर जनरल एम.एस. हिम्मत सिंह
    (B) बजरंग बहादुर सिंह
    (C) लेफ्टिनेंट जनरल के बहादुर सिंह
    (D) इनमें से कोई नहीं
  4. हिमाचल प्रदेश में देहर जल विद्युत परियोजना की उत्पादन क्षमता है
    (A) 165 MW
    (B) 220 MW
    (C) 350 MW
    (D) 650 MW
  5. पुस्तक ‘वैदिक आर्य और हिमाचल ‘ के लेखक हैं
    (A) एम आर ठाकुर
    (B) जी डी खोसला
    (C) एल सी. पाण्डे
    (D) एल सी प्रार्थी
  1. जनजातीय संग्रहालय हिमाचल प्रदेश के किस स्थान में है ?
    (A) कल्पा
    (B) रेकांगपिओ
    (C) केलोंग
    (D) भरमौर
  2. ‘झूरी’ हिमाचल प्रदेश के किस जिले का सुप्रसिद्ध लोकनृत्य है ?
    (A) कुल्लू
    (B) मण्डी
    (C) चम्बा
    (D) सिरमौर
  3. मणिमहेश यात्रा है एक
    (A) जिला मेला
    (B) राज्य मेला
    (C) राष्ट्रीय मेला
    (D) अंतराष्ट्रीय मेला
  4. लिंगती घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
    (A) सोलन
    (B) किन्नौर
    (C) लाहौल -स्पीति
    (D) कुल्लू
  5. विश्व का सबसे पुराना लोकतंत्र है
    (A) मलाणा
    (B) बुशहर
    (C) सुकेत
    (D) नग्गर

HPSSC Electrician Technician Question Paper 2021

Read Also : More Previous Year Question Paper

Leave a Comment