HP GK in Hindi | Gallantry Award Winners of Himachal Pradesh
- किस हिमाचली सैनिक को स्वतंत्र भारत में मरणोपरांत पहला परमवीर चक्र प्रदान किया गया था ?
(A) मेजर सोमनाथ शर्मा
(B) टी. एस. नेगी
(C) बाना सिंह
(D) विक्रम बतरा
उत्तर : (A) मेजर सोमनाथ शर्मा - हिमाचल प्रदेश के किस व्यक्ति को पहला ‘विक्टोरिया क्रॉस’ प्राप्त हुआ था ?
(A) भंडारी राम
(B) जमादार लालाराम
(C) नायक किरपा राम
(D) गगन सिंह
उत्तर : (B) जमादार लालाराम
- हिमाचल प्रदेश के किस व्यक्ति को दूसरा ‘विक्टोरिया क्रॉस’ प्राप्त हुआ था ?
(A) जमादार लालाराम
(B) विक्रम बतरा
(C) मेजर जनरल भंडारी राम
(D) बाना सिंह
उत्तर : (C) मेजर जनरल भंडारी राम - गोरखा राइफल्स के संबंध कैप्टेन धन सिंह थापा को अक्टूबर , 1962 में चीन के साथ लड़ाई में अदम्य साहस के लिए परमवीर चक्र दिया गया। वे किस जिला से संबंध रखते थे ?
(A) मंडी
(B) बिलासपुर
(C) शिमला
(D) काँगड़ा
उत्तर : (C) शिमला
- जमादार लाला जिन्होंने 1914-18 के प्रथम विश्व युद्ध में विक्टोरिया क्रॉस जीता था , हमीरपुर के किस गाँव के थे ?
(A) कल्याल
(B) महल-मोरियाँ
(C) डेरा-परोल
(D) गलोड़
उत्तर : (C) डेरा-परोल - भारतीय वायुसेना के किस हिमाचली अफसर ने दो बार महावीर चक्र जीता ?
(A) स्कवाड्रन लीडर जग मोहन नाथ
(B) फ्लाइट लेफ्टिनेंट लाल सिंह ग्रेवाल
(C) स्कवाड्रन लीडर बलदेव सिंह डोगरा
(D) फ्लाइट लेफ्टिनेंट वीरेंद्र सिंह
उत्तर : (A) स्कवाड्रन लीडर जग मोहन नाथ
- 1999 ई. में कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टेन विक्रम बतरा किस जिले से संबंधित थे ?
(A) कुल्लू
(B) मंडी
(C) काँगड़ा
(D) शिमला
उत्तर : (C) काँगड़ा - कैप्टेन विक्रम बतरा को 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान अदम्य शौर्य दिखाने के लिए मरणोपरान्त कौन सा पुरस्कार दिया गया ?
(A) विक्टोरिया क्रॉस
(B) परमवीर चक्र
(C) महावीर चक्र
(D) वीर चक्र
उत्तर : (B) परमवीर चक्र
- 1962 ई. में किस हिमाचली को परमवीर चक्र प्रदान किया गया ?
(A) मेजर सोमनाथ शर्मा
(B) विक्रम बतरा
(C) राइफलमैन संजय कुमार
(D) मेजर धनसिंह थापा
उत्तर : (D) मेजर धनसिंह थापा - विक्रम क्रॉस, बहादुरी का सर्वोच्च ब्रिटिश पुरस्कार का ब्रिटिश सरकार द्वारा कब निर्माण किया गया ?
(A) 1820 में
(B) 1836 में
(C) 1845 में
(D) 1856 में
उत्तर : (D) 1856 में
- हिमाचल प्रदेश से ‘झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई स्त्री शक्ति पुरस्कार’ किसे प्राप्त हुआ है ?
(A) गंभरी देवी
(B) सीता गोसाई
(C) सुमन रावत
(D) किंकरी देवी
उत्तर : (D) किंकरी देवी - हिमाचल प्रदेश के किस व्यक्ति को पहला “महावीर चक्र” पुरस्कार प्राप्त हुआ ?
(A) हवलदार तोपगे
(B) विक्रम बतरा
(C) लेफ्टिनेंट कर्नल कमान सिंह
(D) बाना सिंह
उत्तर : (C) लेफ्टिनेंट कर्नल कमान सिंह
- नौ-सेना की एन.सी.सी. शाखा कहाँ पर है ?
(A) काँगड़ा
(B) बिलासपुर
(C) हमीरपुर
(D) इनमें से कहीं नहीं
उत्तर : (B) बिलासपुर - हिमाचल प्रदेश के किस व्यक्ति को पहला “वीर चक्र” पुरस्कार प्राप्त हुआ ?
(A) धन सिंह थापा
(B) कमान सिंह
(C) हवलदार तोपगे
(D) भंडारी राम
उत्तर : (C) हवलदार तोपगे
- हिमाचल प्रदेश के एकमात्र थलसेना अध्यक्ष कौन है जिन्हे परम विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया है ?
(A) कमान सिंह
(B) वी. एन. शर्मा
(C) बिक्रम बतरा
(D) गगन सिंह
उत्तर : (B) वी. एन. शर्मा - शिमला में विक्ट्री सुरंग का निर्माण कब किया गया था जो सुरंग मित्र राष्ट्रों की द्वितीय विश्व युद्ध में प्राप्त विजय की याद में बनाई गई थी ?
(A) 1943 ई.
(B) 1944 ई.
(C) 1945 ई.
(D) 1946 ई.
उत्तर : (C) 1945 ई.
- हिमाचल प्रदेश के पहले आई.जी.पी. कौन थे ?
(A) ए. पी. सिंह
(B) विजय शंकर
(C) श्री एस. आर. चौधरी
(D) ए. के पूरी
उत्तर : (C) श्री एस. आर. चौधरी - ‘संजय कुमार’ जिन्हे कारगिल युद्ध के समय परमवीर चक्र प्रदान किया गया था, किस जिले से संबंधित है ?
(A) काँगड़ा
(B) बिलासपुर
(C) हमीरपुर
(D) मण्डी
उत्तर : (C) हमीरपुर
- निम्नलिखित में से कहाँ पर कैंटोनमेंट बोर्ड नहीं है ?
(A) योल
(B) सोलन
(C) जतोग
(D) डलहौजी
उत्तर : (B) सोलन - शिमला में निम्नलिखित में से किसका मुख्यालय है ?
(A) पश्चिमी कमान
(B) उतरी कमान
(C) आर्मी प्रशिक्षण कमान
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) आर्मी प्रशिक्षण कमान
HP GK in Hindi | Gallantry Award Winners of Himachal Pradesh
Read Also : More HP General Knowledge
- SSC Constable GD Recruitment 2024 – Apply Online
- SPU Mandi JRF & Field Assistant Recruitment 2024
- HPU Shimla Latest Notification -06 September 2024
- JSV Division Amb Pump Operator, Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- IDBI Bank Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 –Apply Online