HP GK in Hindi | History of Himachal Pradesh (MCQ) – V
- 1815 में हस्ताक्षरित संगौली की संधि का क्या परिणाम हुआ ?
(A) जीते गए क्षेत्रों पर गोरखों ने अपना अधिपत्य और दृढ़ किया
(B) प्रभावशाली शक्ति के रूप में अंग्रेजों का उदय
(C) सिक्खों के प्रभुत्व का अंत
(D) राजा संसारचंद का सम्राट बन जाना - यूरोपीय यात्री मूरक्राफ्ट ने हिमाचल प्रदेश का भ्रमण कब किया था ?
(A) 1880-1882
(B) 1855-1856
(C) 1820-1822
(D) 1825-1827
- 1848 ई. के लगभग ब्रिटिशों के खिलाफ काँगड़ा ग्रुप ऑफ़ स्टेट्स की कौन-सी देशी रियासत उपद्रव में उठ खड़ी हुई ?
(A) सिब्बा
(B) नूरपुर
(C) जसवां
(D) गुलेर - देशी राज्यों के अंत के सिद्धांत की रचना किस गवर्नर जनरल ने की थी ?
(A) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(B) लॉर्ड हॉर्डिंग
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड कैनिंग
- जिन ब्रिटिशर्स की 1814-15 के ऐंग्लों-गोरखा युद्ध में मौत हुई उनकी कब्रें निम्नलिखित में से किस स्थान पर है ?
(A) कुनिहार घाटी
(B) वल्ह घाटी
(C) दान्वी घाटी
(D) लोहार घाटी - कोटखाई को किस वर्ष ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया ?
(A) 1820 में
(B) 1828 में
(C) 1846 में
(D) 1857 में
- अंग्रेजों की पहली नासिरी बटालियन में थे –
(A) रोहिल्ला
(B) जाट
(C) गोरखा
(D) राजपूत - काँगड़ा, कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति कब अंग्रेजों के अधीन हुए ?
(A) 1850
(B) 1860
(C) 1846
(D) 1854
- चौपाल, जुब्बल और रान्वीगढ़ क्षेत्रों में गोरखाओं के विरुद्ध अभियान का नेतृत्व किसने किया ?
(A) डेविड आक्टरलोनी
(B) जेम्ज बेली फ्रेजर
(C) मॉन्टिडेल
(D) गिलेस्पी - ब्रिटिशर्स ने किसे ‘पंजाब हिल स्टेट्स’ का दर्जा प्रदान किया ?
(A) रियासतें जो महाराजा रणजीत सिंह के अधीन थीं।
(B) ब्रिटिश-गोरखा युद्ध में ब्रिटिशर्स द्वारा जीती गई रियासतों को
(C) वह रियासतें जो सतलुज नदी के दाहिने किनारे पर स्थित थी
(D) जो पंजाब से लगती थीं।
- भारत के किस गवर्नर जनरल ने कांगड़ा के राजा रणबीर चंद को महाराजा रणजीत सिंह ने अपने राज्य के कुछ भाग पर अधिकार करने में मदद की थी ?
(A) लार्ड वेलेजली
(B) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(C) लार्ड कार्नवालिस
(D) लॉर्ड डलहौजी - ब्रिटिश सरकार किसके माध्यम से रियासतों पर अपना नियंत्रण रखती थी ?
(A) पोलिटिकल एजेंट
(B) रेजिडेंट कमिश्नर
(C) सुपरिन्टेन्डेन्ट
(D)उपरोक्त सभी
- किस वर्ष व्यास और सतलुज के बीच के क्षेत्रों की प्रभुसत्ता ब्रिटिश सरकार के अधीन आ गई ?
(A) 1815 ई.
(B) 1830 ई.
(C) 1846 ई.
(D) 1848 ई. - ब्रिटिश सरकार से सनद प्राप्त करने वाली अंतिम ठकुराई निम्नलिखित में से कौन सी थी ?
(A) कुमारसेन
(B) कुठार
(C) दरकोटी
(D) थरोच
- सिरमौर के राजा को 1815 ई. में दी गई सनद के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र उसे लौटा दिया गया ?
(A) जौनसार-बावर
(B) मोरनी
(C) बाबर
(D)क्यार-दा-दून
HP GK in Hindi | History of Himachal Pradesh (MCQ) – V
Read Also : History of Himachal Pradesh
- HPU Shimla All Notification -01 December 2023
- HPPSC Shimla Emergency Communication Specialist Recruitment 2023
- HPU Shimla All Notification -30 November 2023
- HP Van Mitra Recruitment 2023 Notification & Application form
- HP CU Field Investigator & Research Assistant Recruitment 2023