HP Jal Shakti Division Nahan Para Pump Operator, Para Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जल शकि मंडल नाहन के अंतर्गत विभिन्न पेयजल योजनाओं के सुचारू रूप से संचालन हेतु अंशकालीन आधार पर प्रतिदिन 6 घंटे के लिए पैरा पंप चालक, पैरा फिट्टर और बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता (Multipurpose worker) की आवश्यकता है। पात्र व इच्छुक उम्मीदवार किसी भी कार्यदिवस के दिन दिनांक 27.02.2024 शाम 5:00 बजे तक जल शकि मंडल नाहन में स्वयं आकर डाक के माध्यम से सामान्य कागज पर पद का नाम, दूरभाष नं. व पत्राचार हेतु स्थायी पते के साथ आवेदन कर सकते हैं।

पदों का ब्यौरा (Detail of Posts) :

पद का नामपदों की संख्या
पैरा फिटर06
पैरा पंप ऑपरेटर14
बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता20

पात्रता मापदंड :

पैरा फिट्टर :-

10वीं पास और किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) as Fitter/Plumber का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। या 10वीं पास और उपरोक्त दिए गए rade में सरकार की कौशल विकास योजना से प्राप्त पत्र होना आवश्यक है।

पैरा पम्प चालक :

10वीं पास और किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) as Electrician/ Wiremen/Diesel Mechanic/Pump Mechanic/Motor Mechanic/Pump Operator cum-Mechanic का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। या

10वीं पास और उपरोक्त दिए गए trade में सरकार को कौशल विकास योजना से प्राप्त पत्र होना आवश्यक है।

बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता ( Multi purpose Workers):

मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं पास

आयु सीमा :

अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष होनी चाहिए।

मानदेय (Salary) :

पद का नामप्रतिमाह मानदेय
पैरा पंप ऑपरेटर6000/-
पैरा फीटर6000/-
बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता4400/-

आवश्यक प्रमाण पत्र :

  1. निर्धारित शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की छायाप्रति (Self Attested)
  2. हिमाचली प्रमाण पत्र की छायाप्रति (Self Attested)
  3. चरित्र प्रमाण पत्र संबंधित उपमंडलाधिकारी नागरिक/तहसीलदार द्वारा जारी किया गया की छायाप्रति (Self Attested)
  4. उपरोक्त पदों से संबंधित अनुभव प्रमाण पत्र IPH (Now Jal Shakti Vibhag)/HPPWD/CPWD/PSUs द्वारा या Outsourcing Agency Providing Service in HP Jal Shakti Vibhag से संबंधित अधिशाषी अभियंता द्वारा ही जारी मान्य होगा, यदि है।
  5. संबंधित संस्थान द्वारा जारी किया गया नवीनतम बी. पी. एल. प्रमाण पत्र जोकि समय-समय पर आधरित वार्षिक आय के साथ, यदि है।

पदवार आवेदनों की छंटनी निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर होगी। छंटनी किए गए पैरा पम्प चालक व पैरा फिट्टर के कौशल परीक्षण (Skill Test) व शारीरिक परीक्षण (Physical Test) और बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता (Multipurpose worker) को शारीरिक परीक्षण (Physical Test) हेतु अलग से बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवार द्वारा शारीरिक अक्षमता (Physical disabilities) और रंग अंधापन (Color Blindness) का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा।

आवेदन कैसे करें :

पात्र व इच्छुक उम्मीदवार किसी भी कार्यदिवस के दिन दिनांक 27.02.2024 शाम 5:00 बजे तक जल शकि मंडल नाहन में स्वयं आकर डाक के माध्यम से सामान्य कागज पर पद का नाम, दूरभाष नं. व पत्राचार हेतु स्थायी पते के साथ आवेदन कर सकते हैं।

NotificationClick here
Join WhatsAppClick here

Read Also : Himachal Pradesh Latest Govt Job Notification

1 thought on “HP Jal Shakti Division Nahan Para Pump Operator, Para Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024”

Leave a Comment

error: Content is protected !!