Water Guard Recruitment in IPH Sub-Division Bangana & Una 2

Water Guard Recruitment in IPH Sub-Division Bangana & Una 2

जिला ऊना के जल शक्ति विभाग में उपमंडल ऊना नंबर 2 तथा बंगाणा के अंतर्गत जल रक्षकों के कुल 51 पदों पर भर्ती हो रही है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार संबंधित सहायक अभियंता जल शक्ति उप मण्डल में आवेदन कर सकते हैं।

बंगाणा उपमंडल से संबंधित पदों को भरने के लिए अंतिम तिथि :26 दिसंबर 2020


ऊना उपमंडल नंबर 2 से संबंधित पदों को भरने के लिए अंतिम तिथि : 28 दिसंबर ,2020

पदों का विवरण :

बंगाणा उपमंडल में पदों की संख्या : 30
ऊना उपमंडल नंबर 2 में पदों की संख्या : 21

आयु सीमा : आवेदक की आयु आवेदन करते समय 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता : दसवीं पास

आवश्यक शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्र :
दसवीं पास का प्रमाण पत्र।
चरित्र प्रमाण पत्र।
बी.पी.एल. प्रमाण पत्र।
हिमाचली स्थाई निवास।
भूमिहीन प्रमाण पत्र।
बेरोजगारी प्रमाण पत्र।
अनुभव प्रमाण पत्र

Water Guard Recruitment in IPH Sub-Division Bangana & Una 2

Read Also : More HP Govt Job

Leave a Comment

error: Content is protected !!