HP Swarn Jayanti Legacy Cases Resolution Scheme | हि. प्र. विरासत मामले समाधान योजना

HP Swarn Jayanti Legacy Cases Resolution Scheme | हि. प्र. विरासत मामले समाधान योजना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती (विरासत मामले समाधान) योजना :

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जनता के हित के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई है। हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न माल और सेवा कर में सम्मिलित अधिनियमों के तहत लंबित मामलों और बकाया राशि के निपटान के लिए ‘‘हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती’’ योजना (विरासत मामले समाधान) 2021 आरम्भ की गई है। इससे प्रदेश के करदाताओं को अनेक सहूलियतें मिलेगी।

इससे करदाताओं को अनिवार्य दस्तावेज प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। जीएसटी लागू होने के बाद भी करदाताओं के कर संबंधी मामलों के विवाद रह गए हैं। इस योजना के तहत, डीलर योजना के पहले चरण के दौरान ब्याज और जुर्माने के स्थान पर 10 प्रतिशत की दर से निपटान शुल्क के साथ अपना देय कर जमा कर सकते हैं, जिसकी अवधि 28 अप्रैल, 2022 को समाप्त होगी।

पहले चरण के दौरान आवेदन दाखिल करने में विफल रहने वाले डीलरों को निपटान शुल्क का भुगतान करना होगा अर्थात पहले चरण के दौरान लागू देय निपटान शुल्क का 150 प्रतिशत, दूसरे चरण की अवधि 29 अप्रैल से 28 जून, 2022 तक लागू होगी। योजना के तहत, करदाता बकाया कर राशि का भुगतान कर सकते हैं और कानून के तहत किसी भी अन्य परिणाम से मुक्त हो सकते हैं। इससे करदाताओं को राहत मिलेगी और उन्हें ब्याज व जुर्माने के स्थान पर केवल निपटान शुल्क देना होगा। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक पात्र डीलरों को अपने नजदीकी जिला एवं वृत्त कार्यालय में जाना होगा।

HP Swarn Jayanti Legacy Cases Resolution Scheme | हि. प्र. विरासत मामले समाधान योजना

Read Also : History of Himachal Pradesh

Leave a Comment