HP TGT (Non/Medical) Question Paper 2020

HP TGT (Non/Medical) Question Paper 2020 (GK Section)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. 2011 की जनगणना के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर है ?
    (A) हमीरपुर
    (B) काँगड़ा
    (C) मण्डी
    (D) ऊना
  2. कौन सा जिला मुख्यालय हिमाचल प्रदेश में सबसे निम्न तुंगता (lowest altitude) पर स्थित है ?
    (A) बिलासपुर
    (B) कुल्लू
    (C) हमीरपुर
    (D) चम्बा
  3. इंद्रासन पर्वत शिखर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) लाहौल-स्पीति
    (B) किन्नौर
    (C) कुल्लू
    (D) सिरमौर
  4. लालूनी जोत हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) शिमला
    (B) सोलन
    (C) चम्बा
    (D) लाहौल -स्पीति
  5. कालिका कुंड पानी का सोता हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) चम्बा
    (B) कुल्लू
    (C) मण्डी
    (D) काँगड़ा
  6. किस वर्ष गुरु गोविंद सिंह ने मण्डी की यात्रा की थी ?
    (A) 1685
    (B) 1697
    (C) 1711
    (D) 1724
  7. बिलासपुर में कौन सा आंदोलन हुआ था ?
    (A) झुग्गा
    (B) धामी
    (C) पझौता
    (D) इनमें से कोई नहीं
  8. नालागढ़ का पुराना नाम क्या था ?
    (A) बानेद
    (B) सुकेत
    (C) महासु
    (D) इनमें से कोई नहीं
  9. निम्नलिखित में से किसने 1965 में मास्टर क्राफ्ट्समैन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया था ?
    (A) गीता देवी
    (B) सीमा देवी
    (C) महेशी देवी
    (D) रीना देवी
  10. डिकी डोल्मा हिमाचल प्रदेश के किस जिले से संबंधित है ?
    (A) शिमला
    (B) किन्नौर
    (C) कुल्लू
    (D) मण्डी
  11. कौन हिमाचल प्रदेश का प्रथम न्यायिक आयुक्त था ?
    (A) एम.एच. बेग
    (B) टी.वी.आर. ताताचारी
    (C) एच.एस. ठाकुर
    (D) जे.एन. बैनर्जी
  12. मण्डी जिले में विधान-सभा निर्वाचन-क्षेत्रों की कुल संख्या है
    (A) 5
    (B) 8
    (C) 15
    (D) इनमें से कोई नहीं
  13. राज्य कृषि प्रबंधन विस्तार प्रशिक्षण संस्थान हिमाचल प्रदेश में कहाँ स्थित है ?
    (A) पालमपुर
    (B) नौनी
    (C) मशोबरा
    (D) सुंदरनगर
  14. कोल बाँध जलविद्युत (हाइड्रोपावर) परियोजना किस नदी पर निर्मित है ?
    (A) सतलुज
    (B) ब्यास
    (C) चेनाब
    (D) रावी
  15. बुराह नृत्य हिमाचल प्रदेश के किस जिले में किया जाता है?
    (A) सिरमौर
    (B) शिमला
    (C) चम्बा
    (D) लाहौल-स्पीति
  16. कौन सी स्पेस एजेंसी मई 2020 में प्रथम बार अंतरक्षयात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में भेजने के लिए स्थापित की है ?
    (A) नासा
    (B) इसरो
    (C) Space X
    (D) यूरोपियन स्पेस एजेंसी
  17. निम्नलिखित में से किस तकनीकी फर्म ने हाल ही में NASSCOM फाउंडेशन के साथ ‘ईन्नोवेट फॉर एक्सेसीबल इंडिया’ अभियान शुरू किया ?
    (A) एप्पल
    (B) अमेजन
    (C) माइक्रोसॉफ्ट
    (D) गूगल
  18. हाल ही में किस देश ने विश्व के शहरों के शिखर-संमेलन की यजमानी की ?
    (A) यू.के.
    (B) जापान
    (C) सिंगापुर
    (D) यू.ए.ई.
  19. भारत के किस भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीश को हाल ही में राज्य सभा के लिए मनोनीत किया गया है ?
    (A) दीपक मिश्रा
    (B) टी.एस. ठाकुर
    (C) जगदीश सिंह खेहर
    (D) रंजन गोगोई
  20. हाल ही में दिवंगत, पाटील पुट्टप्पा किस क्षेत्र से संबंधित थे ?
    (A) खेलकूद
    (B) पत्रकारिता
    (C) व्यवसाय
    (D) अनुसन्धान
  21. दसराज्ञा लड़ाई किस नदी के तट पर लड़ी गई थी?
    (A) रावी
    (B) सतलुज
    (C) ब्यास
    (D) सिंधु
  22. किसने आत्मीय सभा का प्रारम्भ किया ?
    (A) राममोहन रॉय
    (B) दयानंद सरस्वती
    (C) श्रीधरालु नायडू
    (D) डी. पांडुरंग
  23. प्रथम बौद्ध संगीति का संरक्षण किस शासक ने किया था ?
    (A) अशोक
    (B) कनिष्क
    (C) कालाशोक
    (D) अजातशत्रु
  24. इब्न-बतूता, एक सुप्रसिद्ध यात्री किस देश के थे ?
    (A) पुर्तगाल
    (B) इटली
    (C) जर्मनी
    (D) मोरोक्को
  25. चौसा की लड़ाई किनके बीच लड़ी गई ?
    (A) शेरशाह और हुमायु
    (B) इब्राहीम लोदी और बाबर
    (C) अकबर और हेमू
    (D) अहमद शाह अब्दाली और मराठा
  26. नोवेस्टर किस देश की स्थानीय पवन है ?
    (A) यू एस ए
    (B) कनाडा
    (C) वेनेजुएला
    (D) न्यूजीलैंड
  27. कौन सा सबसे गहरा महासागर है ?
    (A) प्रशांत महासागर
    (B) अटलाण्टिक महासागर
    (C) हिन्द महासागर
    (D) आर्कटिक महासागर
  28. डायमण्ड का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है ?
    (A) दक्षिण अफ्रीका
    (B) ऑस्ट्रेलिया
    (C) चीन
    (D) रूस
  29. भारत किस देश के साथ सबसे लंबी सीमा साझा करता है ?
    (A) पाकिस्तान
    (B) नेपाल
    (C) भूटान
    (D) बांग्लादेश
  30. कौन सी भारत की प्राचीनतम पर्वत श्रृंखला है ?
    (A ) अरावली श्रृंखला
    (B) हिमालयन श्रृंखला
    (C) सतपुड़ा
    (D) विंध्य श्रृंखला
  31. दिग्बोई ऑयल रिफाइनरी किस राज्य में स्थित है ?
    (A) गुजरात
    (B) तमिलनाडु
    (C) बिहार
    (D) असम
  32. भारतीय संविधान की कौन सी अनुसूची नगरपालिकाओं से संबंधित है ?
    (A) छठी
    (B) नौवीं
    (C) ग्यारहवीं
    (D) इनमें से कोई नहीं
  33. “परमादेश’ (मैंडेमस) याचिका का अर्थ क्या है ?
    (A) आपका अधिकार क्या है (वाट इज योअर अथोरिटी)
    (B) हम आदेश (वी कमाण्ड)
    (C) प्रमाणित होना है (टू बी सर्टिफाइड)
    (D) शरीर का होना (टू हैव ए बॉडी)
  34. राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष कौन है ?
    (A) राष्ट्रपति
    (B) उप-राष्ट्रपति
    (C) प्रधानमंत्री
    (D) इनमें से कोई न
  35. गुड्स एण्ड सर्विसेज टेक्स (GST) कब लागू हुआ ?
    (A) जुलाई 1, 2017
    (B) नवम्बर 1, 2017
    (C) मई 1, 2018
    (D) अगस्त 1, 2018
  36. यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया की स्थापना किस वर्ष हुई ?
    (A) 1962
    (B) 1963
    (C) 1964
    (D) 1965
  37. निम्नलिखित में से किसके द्वारा पोलियो होता है ?
    (A) विषाणु
    (B) जीवाणु
    (C) फफूंद
    (D) प्रोटोजोआ
  38. Antonym of ‘Succumb’ is
    (A) Curb
    (B) Resist
    (C) Injure
    (D) Shoot
  39. Hearing of his mother’s illness, he at once started ……………….Kanpur.
    (A) to
    (B) towards
    (C) for
    (D) upto
  40. Meaning of the idiom/phrase A hornet’s nest’ is
    (A) a comfortable position
    (B) an unpleasant situation
    (C) among thorns
    (D) a dilemma
  41. One word substitution for *A pioneer of a reform movement’ is
    (A) Renegade
    (B) Apostle
    (C) Apotheosis
    (D) Apothecary
  42. ‘तिरस्कार’ का संधि विच्छेद है
    (A) तिः + कार
    (B) तिर + कार
    (C) तिरः + कार
    (D) तिरस् + कार
  43. ‘देवासुर’ में समास है
    (A) तत्पुरुष
    (B) अव्ययीभाव
    (C) बहुव्रीहि
    (D) द्वन्द्व
  44. ‘चीता’ का पर्यायवाची है
    (A) तरक्ष
    (B) गर्दभ
    (C) चित्रकाम
    (D) चित्रक
  45. ‘अस्ति-नस्ति में पड़ना’ मुहावरे का अर्थ है
    (A) दुविधा में पड़ना
    (B) मन में बसना
    (C) स्वाभाविक शत्रुता
    (D) विपरीत दशा में पड़ना

HP TGT (Non/Medical) Question Paper 2020

Read Also : More Previous Year Question Paper

Leave a Comment