HP TGT (Non/Medical) Question Paper 2020 (GK Section)
- 2011 की जनगणना के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर है ?
(A) हमीरपुर
(B) काँगड़ा
(C) मण्डी
(D) ऊना - कौन सा जिला मुख्यालय हिमाचल प्रदेश में सबसे निम्न तुंगता (lowest altitude) पर स्थित है ?
(A) बिलासपुर
(B) कुल्लू
(C) हमीरपुर
(D) चम्बा - इंद्रासन पर्वत शिखर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) किन्नौर
(C) कुल्लू
(D) सिरमौर - लालूनी जोत हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) शिमला
(B) सोलन
(C) चम्बा
(D) लाहौल -स्पीति - कालिका कुंड पानी का सोता हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) चम्बा
(B) कुल्लू
(C) मण्डी
(D) काँगड़ा - किस वर्ष गुरु गोविंद सिंह ने मण्डी की यात्रा की थी ?
(A) 1685
(B) 1697
(C) 1711
(D) 1724 - बिलासपुर में कौन सा आंदोलन हुआ था ?
(A) झुग्गा
(B) धामी
(C) पझौता
(D) इनमें से कोई नहीं - नालागढ़ का पुराना नाम क्या था ?
(A) बानेद
(B) सुकेत
(C) महासु
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्नलिखित में से किसने 1965 में मास्टर क्राफ्ट्समैन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया था ?
(A) गीता देवी
(B) सीमा देवी
(C) महेशी देवी
(D) रीना देवी - डिकी डोल्मा हिमाचल प्रदेश के किस जिले से संबंधित है ?
(A) शिमला
(B) किन्नौर
(C) कुल्लू
(D) मण्डी - कौन हिमाचल प्रदेश का प्रथम न्यायिक आयुक्त था ?
(A) एम.एच. बेग
(B) टी.वी.आर. ताताचारी
(C) एच.एस. ठाकुर
(D) जे.एन. बैनर्जी - मण्डी जिले में विधान-सभा निर्वाचन-क्षेत्रों की कुल संख्या है
(A) 5
(B) 8
(C) 15
(D) इनमें से कोई नहीं - राज्य कृषि प्रबंधन विस्तार प्रशिक्षण संस्थान हिमाचल प्रदेश में कहाँ स्थित है ?
(A) पालमपुर
(B) नौनी
(C) मशोबरा
(D) सुंदरनगर - कोल बाँध जलविद्युत (हाइड्रोपावर) परियोजना किस नदी पर निर्मित है ?
(A) सतलुज
(B) ब्यास
(C) चेनाब
(D) रावी - बुराह नृत्य हिमाचल प्रदेश के किस जिले में किया जाता है?
(A) सिरमौर
(B) शिमला
(C) चम्बा
(D) लाहौल-स्पीति - कौन सी स्पेस एजेंसी मई 2020 में प्रथम बार अंतरक्षयात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में भेजने के लिए स्थापित की है ?
(A) नासा
(B) इसरो
(C) Space X
(D) यूरोपियन स्पेस एजेंसी - निम्नलिखित में से किस तकनीकी फर्म ने हाल ही में NASSCOM फाउंडेशन के साथ ‘ईन्नोवेट फॉर एक्सेसीबल इंडिया’ अभियान शुरू किया ?
(A) एप्पल
(B) अमेजन
(C) माइक्रोसॉफ्ट
(D) गूगल - हाल ही में किस देश ने विश्व के शहरों के शिखर-संमेलन की यजमानी की ?
(A) यू.के.
(B) जापान
(C) सिंगापुर
(D) यू.ए.ई. - भारत के किस भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीश को हाल ही में राज्य सभा के लिए मनोनीत किया गया है ?
(A) दीपक मिश्रा
(B) टी.एस. ठाकुर
(C) जगदीश सिंह खेहर
(D) रंजन गोगोई - हाल ही में दिवंगत, पाटील पुट्टप्पा किस क्षेत्र से संबंधित थे ?
(A) खेलकूद
(B) पत्रकारिता
(C) व्यवसाय
(D) अनुसन्धान - दसराज्ञा लड़ाई किस नदी के तट पर लड़ी गई थी?
(A) रावी
(B) सतलुज
(C) ब्यास
(D) सिंधु - किसने आत्मीय सभा का प्रारम्भ किया ?
(A) राममोहन रॉय
(B) दयानंद सरस्वती
(C) श्रीधरालु नायडू
(D) डी. पांडुरंग - प्रथम बौद्ध संगीति का संरक्षण किस शासक ने किया था ?
(A) अशोक
(B) कनिष्क
(C) कालाशोक
(D) अजातशत्रु - इब्न-बतूता, एक सुप्रसिद्ध यात्री किस देश के थे ?
(A) पुर्तगाल
(B) इटली
(C) जर्मनी
(D) मोरोक्को - चौसा की लड़ाई किनके बीच लड़ी गई ?
(A) शेरशाह और हुमायु
(B) इब्राहीम लोदी और बाबर
(C) अकबर और हेमू
(D) अहमद शाह अब्दाली और मराठा - नोवेस्टर किस देश की स्थानीय पवन है ?
(A) यू एस ए
(B) कनाडा
(C) वेनेजुएला
(D) न्यूजीलैंड - कौन सा सबसे गहरा महासागर है ?
(A) प्रशांत महासागर
(B) अटलाण्टिक महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) आर्कटिक महासागर - डायमण्ड का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है ?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) चीन
(D) रूस - भारत किस देश के साथ सबसे लंबी सीमा साझा करता है ?
(A) पाकिस्तान
(B) नेपाल
(C) भूटान
(D) बांग्लादेश - कौन सी भारत की प्राचीनतम पर्वत श्रृंखला है ?
(A ) अरावली श्रृंखला
(B) हिमालयन श्रृंखला
(C) सतपुड़ा
(D) विंध्य श्रृंखला - दिग्बोई ऑयल रिफाइनरी किस राज्य में स्थित है ?
(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) बिहार
(D) असम - भारतीय संविधान की कौन सी अनुसूची नगरपालिकाओं से संबंधित है ?
(A) छठी
(B) नौवीं
(C) ग्यारहवीं
(D) इनमें से कोई नहीं - “परमादेश’ (मैंडेमस) याचिका का अर्थ क्या है ?
(A) आपका अधिकार क्या है (वाट इज योअर अथोरिटी)
(B) हम आदेश (वी कमाण्ड)
(C) प्रमाणित होना है (टू बी सर्टिफाइड)
(D) शरीर का होना (टू हैव ए बॉडी) - राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष कौन है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उप-राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) इनमें से कोई न - गुड्स एण्ड सर्विसेज टेक्स (GST) कब लागू हुआ ?
(A) जुलाई 1, 2017
(B) नवम्बर 1, 2017
(C) मई 1, 2018
(D) अगस्त 1, 2018 - यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1962
(B) 1963
(C) 1964
(D) 1965 - निम्नलिखित में से किसके द्वारा पोलियो होता है ?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) फफूंद
(D) प्रोटोजोआ - Antonym of ‘Succumb’ is
(A) Curb
(B) Resist
(C) Injure
(D) Shoot - Hearing of his mother’s illness, he at once started ……………….Kanpur.
(A) to
(B) towards
(C) for
(D) upto - Meaning of the idiom/phrase A hornet’s nest’ is
(A) a comfortable position
(B) an unpleasant situation
(C) among thorns
(D) a dilemma - One word substitution for *A pioneer of a reform movement’ is
(A) Renegade
(B) Apostle
(C) Apotheosis
(D) Apothecary - ‘तिरस्कार’ का संधि विच्छेद है
(A) तिः + कार
(B) तिर + कार
(C) तिरः + कार
(D) तिरस् + कार - ‘देवासुर’ में समास है
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) बहुव्रीहि
(D) द्वन्द्व - ‘चीता’ का पर्यायवाची है
(A) तरक्ष
(B) गर्दभ
(C) चित्रकाम
(D) चित्रक - ‘अस्ति-नस्ति में पड़ना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) दुविधा में पड़ना
(B) मन में बसना
(C) स्वाभाविक शत्रुता
(D) विपरीत दशा में पड़ना
HP TGT (Non/Medical) Question Paper 2020
Read Also : More Previous Year Question Paper
- JSV Division Dehra Para Pump Operator, Para Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- HPU Shimla Latest Notifications -18 September 2024
- Pahari Paintings of Himachal Pradesh
- HPU Shimla Latest Notifications -17 September 2024
- JSV Division Thunag Fitter, Pump Operator & Multipurpose Workers Recruitment 2024