HPSSC Junior Engineer Civil Question Paper 2021
Post Code : 847 HP GK Section
- जनगणना 2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश की कुल जनसंख्या में बाल जनसंख्या (0-6 आयु समूह) का प्रतिशत है –
(A) 11.3%
(B) 13.0%
(C) 14.7%
(D) 15.3% - झण्डूता विकास खण्ड हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) सिरमौर
(B) सोलन
(C) शिमला
(D) बिलासपुर - खज्जियार झील हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) चम्बा
(B) काँगड़ा
(C) कुल्लू
(D) मण्डी - भाबा घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) किन्नौर
(C) हमीरपुर
(D) ऊना - गुइटर उत्सव हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है ?
(A) मण्डी
(B) कुल्लू
(C) लाहौल-स्पीति
(D) किन्नौर - ऊहल हिमाचल प्रदेश की किस नदी की सहायक नदी है ?
(A) ब्यास
(B) सतलुज
(C) रावी
(D) यमुना - सीपी मेला हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है ?
(A) शिमला
(B) ऊना
(C) चम्बा
(D) मण्डी - किस वर्ष जहाँगीर ने काँगड़ा किले में मस्जिद का निर्माण करवाया ?
(A) 1620 AD
(B) 1621 AD
(C) 1622 AD
(D) 1623 AD - मण्डी नगर किसने स्थापित किया ?
(A) बीरसेन
(B) गिरिसेन
(C) गरुरसेन
(D) इनमें से कोई नहीं - 1685 ई. में गुरु गोविन्द सिंह ने किस स्थान की यात्रा की ?
(A) चम्बा
(B) सुजानपुर
(C) प्रागपुर
(D) मण्डी - 1883 ई. में झुग्गा आंदोलन कहाँ हुआ ?
(A) बिलासपुर
(B) नाहन
(C) कंडाघाट
(D) नालदेहरा - भूरी सिंह संग्रहालय हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर स्थित है ?
(A) अंद्रेटा
(B) नग्गर
(C) जोगिन्दरनगर
(D) इनमें से कोई नहीं - भारतीय संघ में शामिल होने वाली हिमाचल प्रदेश की प्रथम रियासत कौन बनी ?
(A) ठियोग
(B) सुकेत
(C) बुशहर
(D) हिन्दूर - हिमाचल प्रदेश की रुकती जलविद्युत परियोजना की कार्यकारी एजेंसी कौन सी है ?
(A) HPSEB
(B) NTPC
(C) NHPC
(D) BBMB - काँगड़ा घाटी रेलवे कितनी सुरंगो से होकर गुजरती है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
HPSSC Junior Engineer Civil Question Paper 2021
Read Also : More Previous Year Question Paper
- SSC Constable GD Recruitment 2024 – Apply Online
- SPU Mandi JRF & Field Assistant Recruitment 2024
- HPU Shimla Latest Notification -06 September 2024
- JSV Division Amb Pump Operator, Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- IDBI Bank Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 –Apply Online