HPSSC Cook Question Paper 2021 (HP GK Section)
- जनगणना 2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश का लिंगानुपात है
(A) 923
(B) 932
(C) 953
(D) 972 - हिमाचल प्रदेश में वनों का कुल क्षेत्र है
(A) 37,033 km Sq.
(B) 42,047 km. Sq.
(C) 32,863 km Sq.
(D) 29,743 km Sq. - हिमाचल प्रदेश का सबसे छोटा जिला (क्षेत्रानुसार) है
(A) बिलासपुर
(B) हमीरपूर
(C) ऊना
(D) कुल्लू - हिमाचल प्रदेश देओली किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) मधुमक्खी पालन
(B) रेशमकीट पालन
(C) मत्स्य पालन
(D) जल क्रीड़ा (खेल) - कुलभूषण उपमन्यु , एक सुप्रसिद्ध व्यक्तित्व हिमाचल प्रदेश के किस जिले से हैं ?
(A) चम्बा
(B) काँगड़ा
(C) मण्डी
(D) लाहौल-स्पीति - हिमाचल प्रदेश के किस जिले में गसोता मेला मनाया जाता है ?
(A) ऊना
(B) शिमला
(C) सिरमौर
(D) हमीरपुर - हाथाली खड्ड हिमाचल प्रदेश की किस नदी की सहायक नदी है ?
(A) ब्यास
(B) सतलुज
(C) रावी
(D) चेनाब - लोसर त्यौहार हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है ?
(A) कुल्लू
(B) सोलन
(C) किन्नौर
(D) मण्डी - सिराज घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) मण्डी
(B) कुल्लू
(C) चम्बा
(D) शिमला - मसरूर शैल उत्कीर्ण मंदिर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) सिरमौर
(B) मण्डी
(C) काँगड़ा
(D) चम्बा - डॉ वाय. एस. परमार उद्यान एवं वानिकी विश्विद्यालय हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर स्थित है ?
(A) नौणी
(B) पालमपुर
(C) नाहन
(D) बाकनाघाट - नालागढ़ का पुराना नाम क्या है ?
(A) हिन्दुर
(B) केहलूर
(C) बनेड़
(D) कीरग्राम - शिमला म्युनिसिपल कमेटी के स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1850 AD
(B) 1852 AD
(C) 1854 AD
(D) 1857 Ad - गोद निषेध के अंतर्गत लार्ड डलहौजी ने किस राजसी राज्य का अधिमेलन किया ?
(A) बघाट
(B) सुकेत
(C) बुशहर
(D) गुलेर - चम्बा नगर की स्थापना किसने की ?
(A) मेरु वर्मन
(B) लक्ष्मण वर्मन
(C) साहिल वर्मन
(D) इनमें से कोई नहीं
HPSSC Cook Question Paper 2021
Read Also : More Previous Year Question Paper
- HPU Shimla Latest Notification -07 September 2024
- SSC Constable GD Recruitment 2024 – Apply Online
- SPU Mandi JRF & Field Assistant Recruitment 2024
- HPU Shimla Latest Notification -06 September 2024
- JSV Division Amb Pump Operator, Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024