NHPC HP Recruitment 2021 : Apply Now
एनएचपीसी लिमिटेड (भारत सरकार का उदयम) केटेगरी-। की मिनी रत्न कंपनी है जो शिक्षु अधिनियम, 1961 के अनुसार पार्बती-III पावर स्टेशन, बिहाली, कुल्लू में हिमाचल प्रदेश के मूल निवासियों से शिक्षुता प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित करता है।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि :-01.02.2021 (साँय 5 बजे)
Sr. No. | Trade | No. of Vacancy |
1. | इलेक्ट्रिशियन/ वेल्डर फिटर/मैकेनिक/ फायरमैन | 51 |
Total | 51 |
रिक्तियों की योग्यता
इलेक्ट्रिशियन/मैकेनिक/फिटर/वेल्डर : 10 + संबंधित ट्रेड में ITI पास
फायरमैन : 10″ + ITI/Diploma (Fireman)
- आयु सीमा:
अधिकतम आयु:- 30 वर्ष
न्यूनतम आयु:- 18 वर्ष
अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों हेतु 05 वर्ष तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों के लिए 03 वर्ष। - प्रशिक्षण अवधि : 01 वर्ष
- स्टाइपेंड (Stipend):
• हिमाचल प्रदेश राज्य द्वारा अधिसूचित अर्ध-कुशल कामगारों की न्यूनतम मजदूरी का 70 प्रतिशत। उक्त के अलावा शिक्षु अन्य किसी भत्ते/ लाभ के लिए पात्र नहीं होंगे। - आरक्षण:
अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) और एकोनोमिकली वीकर सेक्शन (EWS) के लिए आरक्षण शिक्षु अधिनियम, 1961 तथा वर्तमान तिथि तक संशोधित नियमों के अनुसार होगा। - वरीयता निम्न प्रकार से दी जाएगी :-
पार्बती-lll पावर स्टेशन के परियोजना प्रभावित परिवार के लोगों को प्रथम वरीयता ।
• पार्बती-III पावर स्टेशन के परियोजना प्रभावित क्षेत्र/कुल्लू जिले के लोगों को द्वितीय वरीयता |
जिला मंडी के लोगों को तृतीय वरीयता । - केवल हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी ही आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
- जिन अभ्यर्थियों के पास अप्रैटिस प्रशिक्षण पहले से होगा वे आवेदन करने हेतु पात्र नहीं होंगे।
- उक्त रिक्तियाँ पावर स्टेशन की आवश्यकता के अनुसार घट या बढ़ सकती हैं।
- अभ्यर्थी को आवेदन की अंतिम तिथि को शैक्षणिक योग्यता तथा आयु के संदर्भ में पात्र होना आवश्यक है। जिन अभ्यर्थियों का परीक्षाफल (Result) शेष 03 सालों (2018/2019/2020) में आया सिर्फ वे ही आवेदन करें।
- एनएचपीसी में रोजगार:- प्रशिक्षण अवधि विस्तार तथा एनएचपीसी लिमिटेड में रोजगार हेतु किसी भी अभ्यर्थी का कोई क्लेम मान्य नहीं होगा।
- एनएचपीसी द्वारा किसी भी अभ्यर्थी को बोर्डिंग/लॉजिंग तथा ट्रांसपोर्टेशन उपलब्ध नहीं करवाया जाएगा।
- आवेदन कैसे करें:
अ. आई.टी.आई शिक्षु :-
आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में दर्शाई गयी समस्त नियम व शर्तों को ध्यान से पढ़ लें।
आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर ले कि उसके पास एक वैध्य ई-मेल आई डी तथा मोबाइल नंबर हो।
अभ्यर्थी को www.apprenticeship.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात www.nhpcindia.com पोर्टल पर एनएचपीसी लिमिटेड पार्बती-III पावर स्टेशन द्वारा जारी रिक्तियों हेतु आवेदन करें।
अभ्यर्थी द्वारा नोटिफिकेशन के साथ संलग्न आवेदन फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर उसके साथ स्व प्रमाणित समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, आईटीआई अंकतालिका तथा प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, परियोजना प्रभावित परिवार से संबंधित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि की प्रतिलिपि संलग्न कर स्पीड पोस्ट/रजिस्ट्री/दस्ती(by- hand) द्वारा निम्न पते पर दिनांक-01.02.2021 (सॉय 5 बजे) तक जमा करवाएँ :-
उप महा प्रबन्धक (मानव संसाधन),
पार्बती-I|| पावर स्टेशन,
ग्राम- बिहाली, पोस्ट ऑफिस – लारजी,
जिला- कुल्लू, हिमाचल प्रदेश, पिन कोड-175122
आ. डिप्लोमा शिक्षु :-
आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में दर्शाई गयी समस्त नियम व शर्तों को ध्यान से पढ़ लें।
आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर ले कि उसके पास एक वैध्य ई-मेल आई डी तथा मोबाइल नंबर हो।
अभ्यर्थी को www.mhrdnats.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन/मानांकन (Registration/Enrollment) करवाना है।
अभ्यर्थी द्वारा नोटिफिकेशन के साथ संलग्न आवेदन फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर उसके साथ पोर्टल पर किए गए रजिस्ट्रेशन/मानांकन की स्लिप, स्व प्रमाणित प्रमाण समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, डिप्लोमा संबंधी प्रमाण पत्र (सभी Semesters की अंक तालिका), जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, परियोजना प्रभावित परिवार से संबंधित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि की प्रतिलिपि संलग्न कर स्पीड पोस्ट/रजिस्ट्री/दस्ती(by-hand) द्वारा निम्न पते पर दिनांक-01.02.2021 (साँय 5 बजे) तक जमा करवाएँ :-
उप महा प्रबन्धक (मानव संसाधन),
पार्बती-II पावर स्टेशन,
ग्राम- बिहाली, पोस्ट ऑफिस – लारजी,
जिला- कुल्लू, हिमाचल प्रदेश, पिन कोड-175122
- चयन प्रक्रिया:
कोई साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा। अभ्यर्थियों को आईटीआई/ 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट के अनुसार चयनित किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को पोस्ट के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा तथा चयनित अभ्यर्थियों की सूची को एनएचपीसी लिमिटेड की वेबसाइट www.nhpcindia.com पर अपलोड कर दिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों की जांच के समय अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आईटीआई अंकतालिका तथा प्रमाण पत्र, परियोजना प्रभावित परिवार से संबंधित प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि की मूल प्रति प्रस्तुत करनी होगी। यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा आवेदन में दी गयी सूचना को गलत पाया जाता है तो उसका आवेदन नियमानुसार कार्रवाई करते हुए निरस्त कर दिया जाएगा ।
• जॉइनिंग के समय अभ्यर्थी को सक्षम प्राधिकारी (सरकारी संस्थान से) द्वारा निर्गत मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा।
शिक्षुओं का चयन तथा तैनाती शिक्षु अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार होगा।
Official Website | Click here |
Official Notification & Application Form | Click here |
NHPC HP Recruitment 2021 : Apply Now
Read Also : More HP Govt. Job
- District Court Mandi Clerk Recruitment 2023
- HP Ayush Vibhag Ayurvedic Medical Officers Recruitment 2023
- District Red Cross Society Kullu Care Giver, Audiologist & Other Posts Recruitment 2023
- HPU Shimla All Notification -02 June 2023
- IBPS RRB Xll Recruitment 2023 – Apply Online For 8594 Officers & Office Assistant Posts