Previous Year Solved Paper TGT (Arts) – 2019 HPSSC Hamirpur – l

Previous Year Solved Paper TGT (Arts) – 2019 HPSSC Hamirpur – l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस प्रश्न पत्र में 170 प्रश्न है
सभी प्रश्न अनिवार्य है
एक प्रश्न के लिए केवल आधा अंक है।
अधिकतम अंक : 85
समय : 2 घंटे

  1. उस सख्या का चयन कीजिए जो XMAE : 16: : VTNG : ? में प्रश्न चिह्न की जगह आएगी ?
    (A) 18
    (B) 19
    (C) 20
    (D) 21
  2. निम्न में से कौन अन्य से भिन्न है ?
    (A) नेत्र
    (B) नासिका
    (C) कर्ण
    (D) प्रघाण (वेस्टिबुलर)
  3. किसी निश्चित कूट भाषा में ‘STARK’ को ‘LBFMG’ तथा ‘MOBILE’ को ‘TNRSPJ’ लिखा गया हो, तो ‘BLAME’ को उसी कूट भाषा में कैसे लिखा जाएगा ?
    (A) TSFRJ
    (B) RPFTJ
    (C) NJFTP
    (D) TSFGJ
  4. निम्न संख्या श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर क्या आएगा ?
    1, 2, 10, 37, 101, ?
    (A) 402
    (B) 206
    (C) 226
    (D) 320
  5. निम्न अल्फा-न्यूमेरिक श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर क्या आएगा?
    AL C3, F6, JÌ0, O15, ?
    (A) U21
    (B) V21
    (C) T21
    (D) U20
  6. किसी कक्षा में अनिल शीर्ष से सातवें स्थान पर, रोहित सुमित से 7 स्थान आगे तथा अनिल से तीन स्थान पीछे है । विजय, जो कि नीचे से चौथे स्थान पर है, सुमित से 32 स्थान पीछे है । कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं ?
    (A) 48
    (B) 52
    (C) 56
    (D) 60
  7. मार्कण्डेय राजीव की माता के पिता हैं । मार्कण्डेय के तीन भाई हैं, उनमें से एक का पोता अभि है। राजन अभि का पुत्र है। राजन राजीव से किस प्रकार संबंधित है ?
    (A) भाई
    (B) चाचा/मामा
    (C) कजिन
    (D) भतीजा
  8. विजय 12 किमी दक्षिण की तरफ चलता है, तब वह दाहिने मुड़ता है और 10 किमी चलता है। फिर दाहिने मुड़कर 12 किमी चलता है । अपने आरम्भ बिन्दु से विजय कितनी दूरी पर है ?
    (A) 10 किमी
    (B) 12 किमी
    (C) 16 किमी
    (D) 20 किमी
  9. रुपिन घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) किन्नौर
    (B) कुल्लू
    (C) लाहौल एवं स्पीति
    (D) मंडी
  10. प्राचीन काल में निम्न में से कौन सा स्थान जगतसुख की राजधानी रहा था ?
    (A) मण्डी
    (B) त्रिगर्त
    (C) सुकेत
    (D) इनमें से कोई नहीं
  11. कहलुरिया वंश किस राजवंश से संबंधित है ?
    (A) राणा
    (B) ठाकुर
    (C) वर्धन
    (D) इनमें से कोई नहीं
  12. बनेर नदी निम्नलिखित में से किसकी सहायक नदी है ?
    (A) यमुना
    (B) रावी
    (C) सतलुज
    (D) ब्यास
  13. टुण्डाह वन्यजीव अभयारण्य हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
    (A) लाहौल एवं स्पीति
    (B) चम्बा
    (C) ऊना
    (D) सिरमौर
  14. निम्न में से कौन सा कृषि जलवायु क्षेत्र हिमाचल प्रदेश राज्य का अधिकतम क्षेत्रफल आवरित करता है ?
    (A) मध्य पर्वतीय क्षेत्र
    (B) उच्च पर्वतीय क्षेत्र
    (C) शिवालिक पर्वतीय क्षेत्र
    (D) ठण्डा शुष्क क्षेत्
  15. सिसु (Sissu) हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजना किस नदी पर निर्मित है ?
    (A) যमुना
    (B) सतलुज
    (C) रावी
    (D) इनमें से कोई नहीं
  16. राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना किस वर्ष आरम्भ की गई थी ?
    (A) 2002
    (B) 2003
    (C) 2004
    (D) इनमें से कोई नहीं
  17. हिमाचल प्रदेश सड़क एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड का निगमन कंपनी अधिनियम, 1956, के अधीन किस वर्ष हुआ था?
    (A) 1998
    (B) 1999
    (C) 2002
    (D) 2005
  18. चम्बा चर्च को चम्बा के किस शासक द्वारा बनवाया गया ?
    (A) साहिल वर्मन
    (B) मेरू वर्मन
    (C) शाम सिंह
    (D) उमेद चंद
  19. सुजानपुर टिरा के ऐतिहासिक चौगान में कौन सा मंदिर अवस्थित है ?
    (A) बिल कालेश्वर
    (B) नवदेश्वर.
    (C) गसोटा महादेव
    (D) मुरली मनोहर
  20. कौन सा गाँव ‘लाहौल का प्रवेशद्वार’ के रूप में जाना जाता है ?
    (A) किब्बर
    (B) ताबो
    (C) कोकसर
    (D) केयलोंग
  21. ‘दंड्रास’, एक परम्परागत नृत्य, हिमाचल प्रदेश की किस जनजाति द्वारा किया जाता है ?
    (A) लाहौला
    (B) किन्नौरा
    (C) गद्दी
    (D) इनमें से कोई नहीं
  22. ‘ हिमालयन आर्ट’ शीर्षक पुस्तक के लेखक हैं।
    (A) नोहरा रिचर्ड
    (B टी.एस. नेगी
    (C) एम.एस. रंधाबा
    (D) जे.सी. फ्रेंक
  23. कौन सा उत्सव ‘पिक्चर्स का उत्सव’ कहा जाता है ?
    (A) बिशु
    (B) लोसर ।
    (C) चैत्रोल
    (D) सैरी
  24. हिमाचल प्रदेश के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
    (A) न्यायमूर्ति एम.एच. बेग
    (B) न्यायमूर्ति आर.एस. पाठक
    (C) न्यायमूर्ति वी. डी. मिष्ट
    (D) न्यायमूर्ति वी.के. गुप्ता
  25. 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश के किस जिले की अनुसूचित जनजाति (S.T.) साक्षरता दर सबसे निम्न है ?
    (A) हमीरपुर
    (B) किन्नौर
    (C) काँगड़ा
    (D) सिरमौर
  26. आधुनिक दर्शनशास्त्र की शुरुआत होती है
    (A) प्लेटो से
    (B) मूरे से
    (C) देकार्त से
    (D) रसेल से
  27. प्राथमिक समूह है
    (A) समाजीय समूह
    (B) सम समूह
    (C) कक्षाकक्ष समूह
    (D) इनमें से कोई नहीं
  28. निम्न में से कौन सा एक तत्त्व सामाजिक परिवर्तन में रुकावट है ?
    (A) परिणामवादी (प्रेमेटिक) दृष्टिकोण
    (B) अभिजात्य
    (C) गरीबी
    (D) सोच-विचार
  29. भाषा भूमिका निभाती है
    (A) पहचान में
    (B) वर्ग में
    (C) लिंगता में
    (D) इन सभी में
  30. शिक्षा पर अरविन्द के विचार महत्त्व देते हैं।
    (A) धर्म को
    (B) विज्ञान को
    (C) राजनीति को
    (D) कौशल को
  31. राष्ट्रिय महिला शिक्षा परिषद गठित की गई
    (A) 1958
    (B) 1962
    (C) 1965
    (D) 1971
  32. किसने ‘माइंड मेपिंग’ की अवधारणा को विकसित किया ?
    (A) बी.एफ. स्किनर
    (B) जीन पियाजे
    (C) हिल्डा टाबा
    (D) टोनी बुजान
  33. निम्न में से कौन सा एक बोधात्मक दक्षता का घटक नहीं है ?
    (A) परिज्ञान
    (B) समस्या समाधान
    (C) आज्ञापालन
    (D)-प्रभावी संप्रेषण
  34. परिपृच्छा अधिगम किसके विकास में सहायक है ?
    (A) कल्पना शक्ति
    (B) स्मृति
    (C) सृजनात्मकता
    (D) बोधात्मक कौशल
  35. ‘मुख्याधारानुकरण’ समाविष्ट है
    (A) शारीरिक शिक्षण में
    (B) सामाजिक शिक्षण
    (C) विशिष्ट शिक्षण में
    (D) इनमें से कोई नहीं
  36. विशेषताओं को परिभाषित करने का अभिलक्षण यह है कि वे
    (A) स्थायी हैं ।
    (B) अवलोकन किये गये हैं
    (C) मूल्यांकनीय हैं।
    (D) सह्य (enduring) हैं।
  37. निम्नलिखित में से कौन सा आयोग ‘कलकत्ता यूनिवर्सिटी आयोग’ के नाम से भी जाना जाता है ?
    (A) मुदालियर आयोग
    (B) शिक्षा आयोग
    ( C) सेडलर आयोग
    (D) हंटर आयोग
  38. अधिगम निम्न के बनने की ओर अग्रसर करता है :
    (A) नैतिकता
    (B) आदतों
    (C) विचारण
    (D) अभिवृत्ति
  39. टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की स्थापना मद्रास में किस वर्ष की गई थी ?
    (A) 1852
    (B) 1854
    (C) 1856
    (D) 1860
  40. एक शिक्षक की मुख्य चिंता शिक्षण प्रक्रिया के बारे में होती है बजाय कि उसके
    (A) लक्ष्य निर्माण में
    (B) उद्देश्य निर्माण में
    (C) (A) तथा (B) दोनों में
    (D) इनमें से कोई नहीं
  41. अनौपचारिक शिक्षा का मुख्य केन्द्र क्या है ?
    (A) रेडियो तथा टेलीविजन
    (B) समाज
    (C) परिवार
    (D) ये सभी
  42. किसने यह कहा कि – “शिक्षा का वास्तविक आधार मानव मस्तिष्क का अध्ययन है” ?
    (A) र्षिवेकानंद
    (B) अरविन्द घोष
    (C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
    (D) महात्मा गांधी
  43. हड़प्पावासियों के व्यापारिक सम्पर्क निम्न में से किस एक को छोड़कर सभी से रहे थे ?
    (A) ईरान
    (B) मेसोपोटामिया
    (C) रोम
    (D) अफगानिस्तान
  44. मानव ने सार्थक प्रगति दर्ज की है।
    (A) पुरापाषाण युग में
    (B) ताम्रप्रस्तर युग में
    (C) मध्यपाषाण युग में
    (D) नवपाषाण युग में
  45. गिरिव्रज प्रारंभिक राजधानी थी
    (A) काशी की
    (B) मगध की
    (C) वृजि की
    (D) इनमें से कोई नहीं
  46. निम्न में से किसने मौर्यों को क्षत्रियों के रूप में संदर्भित किया ?
    (A) ग्रीक लेखकों ने
    (B) मुद्राराक्षस ने
    (C) दिव्यवदन ने
    (D) अर्थशास्त्र ने
  47. अशोक के शिलालेख सामान्य तौर पर अवस्थित थे
    (A) पर्वतों के समीप
    (B) राजमार्गों के समीप
    (C) सार्वजनिक स्थलों के समीप
    (D) बंदरगाह नगरों के समीप
  48. कुषाणों के सिक्के प्रभावित थे
    (A) रोमन सिक्कों द्वारा
    (B) चीनी सिक्कों द्वारा
    (C) फारसी सिक्कों द्वारा
    (D) स्वदेशी कारकों द्वारा
  49. गुप्तकाल ने किस क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी है ?
    (A) वास्तुकला के क्षेत्र में
    (B) चित्रकला क्षेत्र में
    (C) मूर्तिकला के क्षेत्र में
    (D) टेराकोटा के क्षेत्र में
  50. कौन सा चोल शासक मदुराई कोन्डा के नाम से भी जाना जाता था ?
    (A) आदित्य ।
    (B) परांतक I
    (C) षिजयालय
    (D) परांतक II

ll Part-2 ll Part-3 ll Part-4 ll

Previous Year Solved Paper TGT (Arts) – 2019 HPSSC Hamirpur – l

Read Also : Solved paper TGT Arts 2018

Leave a Comment

error: Content is protected !!