Principal Accountant General Shimla Recruitment 2021 : Apply for 1 Driver Post
प्रधान महालेखाकर (लेखा व हकदारी), हिमाचल प्रदेश शिमला-3 के कार्यालय में एक पद स्टॉफ कार ड्राईवर, (ग्रुप ‘ग’ अराजपत्रित) संशोधित पे-मेट्रिक्स लेवल-02 के भरने हेतू आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
Table of Contents
पदों की संख्या : 01
आवश्यक शैक्षणिक व अन्य योग्यतायें
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उतीर्ण की हो
- मोटरकार को चलाने के लिए वैध चालक लाईसेंस धारी होना
- मोटर मेकेनिजम की जानकारी (वाहनों में होने वाली छोटी-मोटी कमियों को दूर करने में समर्थ होना चाहिये)।
- मोटर कार चलाने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव।
- यातायात नियमों से पूर्णतया परिचित होना चाहिये।
- अंग्रेजी व हिन्दी अथवा जिस क्षेत्र में नियोक्ता संगठन स्थित है। उस क्षेत्र की क्षेत्रीय प्रादेशिक भाषा पढ़ने की योग्यता/सामर्थ्य
आयु सीमा (02.07.2021) तक :
18 से 27 वर्ष के बीच में
तक टिप्पणी: अनुसुचित जाति/अनुसुचित जनजाति के प्रत्याशियों के लिए आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट एवं अन्य पिछड़े वर्ग के लिए तीन वर्ष की छुट होगी।
आवेदन कैसे करें :
- आवेदन पत्र में अपना नाम, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, जाति आदि को दर्शाये एवं आयु, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र एंव चालक लाईसेंस की सत्यापित छायाप्रतियां संलग्न करें।
- चयन व्यवसाय और व्यक्तिगत परीक्षण के आधार पर होगा।
- आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 02.07.2021 है इसके पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें।
Principal Accountant General Shimla Recruitment 2021 : Apply for 1 Driver Post
Read Also : More HP Govt Job
- JSV Division Thunag Fitter, Pump Operator & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh