Principal Accountant General Shimla Recruitment 2021 : Apply for 1 Driver Post

Principal Accountant General Shimla Recruitment 2021 : Apply for 1 Driver Post

प्रधान महालेखाकर (लेखा व हकदारी), हिमाचल प्रदेश शिमला-3 के कार्यालय में एक पद स्टॉफ कार ड्राईवर, (ग्रुप ‘ग’ अराजपत्रित) संशोधित पे-मेट्रिक्स लेवल-02 के भरने हेतू आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

पदों की संख्या : 01

आवश्यक शैक्षणिक व अन्य योग्यतायें

  1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उतीर्ण की हो
  2. मोटरकार को चलाने के लिए वैध चालक लाईसेंस धारी होना
  3. मोटर मेकेनिजम की जानकारी (वाहनों में होने वाली छोटी-मोटी कमियों को दूर करने में समर्थ होना चाहिये)।
  4. मोटर कार चलाने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव।
  5. यातायात नियमों से पूर्णतया परिचित होना चाहिये।
  6. अंग्रेजी व हिन्दी अथवा जिस क्षेत्र में नियोक्ता संगठन स्थित है। उस क्षेत्र की क्षेत्रीय प्रादेशिक भाषा पढ़ने की योग्यता/सामर्थ्य

आयु सीमा (02.07.2021) तक :

18 से 27 वर्ष के बीच में
तक टिप्पणी: अनुसुचित जाति/अनुसुचित जनजाति के प्रत्याशियों के लिए आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट एवं अन्य पिछड़े वर्ग के लिए तीन वर्ष की छुट होगी।

आवेदन कैसे करें :

  1. आवेदन पत्र में अपना नाम, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, जाति आदि को दर्शाये एवं आयु, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र एंव चालक लाईसेंस की सत्यापित छायाप्रतियां संलग्न करें।
  2. चयन व्यवसाय और व्यक्तिगत परीक्षण के आधार पर होगा।
  3. आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 02.07.2021 है इसके पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें।

Principal Accountant General Shimla Recruitment 2021 : Apply for 1 Driver Post

Read Also : More HP Govt Job

Leave a Comment

error: Content is protected !!