Solved GK Questions Asked in HP TET JBT November 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. चिपको आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ?
    (A)1973 ई. में
    (B)1972 ई. में
    (C)1975 ई. में
    (D)1977 ई. में
  2. सरदार सरोवर बांध किस नदी पर बनाया गया है?
    (A) गंगा नदी
    (B) यमुना नदी
    (C) नर्मदा नदी
    (D) सरस्वती नदी
  3. कांग्रेस पार्टी ने भारत में ‘गरीबी हटाओ का नाराकिस चुनाव में दिया था?
    (A) 1977 ई.
    (B)1971 ई.
    (C)1989 ई.
    (D) 2004 ई.
  4. स्वतंत्रता के बाद भारत में प्रथम लोकसभा चुनाव कब हुए थे ?
    (A) अक्टूबर 1948 ई.
    (B) अक्टूबर 1951 से फरवरी 1952 ई.
    (C) अगस्त 1953 ई.
    (D) अक्टूबर 1950 ई.
  5. भारत मे चुनाव आयोग का गठन कब किया गया था?
    (A) फरवरी 1951 ई.
    (B) जनवरी 1950 ई.
    (C) जनवरी 1953 ई.
    (D) फरवरी 1949 ई.
  6. “स्वतंत्रता मेरा जन्म सिद्ध अधिकार हैं. और मैं इसे लेकर रहूँगा” यह.नारा किस ने दिया था?
    (A) लाला लाजपत राय
    (B) बिपिन चन्द्र पाल
    (C) महात्मा गांधी
    (D) बाल गंगाधर तिलक 
  7. जब भारतीय सविधान बना उस समय मतदाता बनने के लिए आयु सीमा क्या थी?
    (A)19 वर्ष
    (B) 21 वर्ष
    (C)18 वर्ष
    (D)17 वर्ष
  8. ऋतुओं में परिवर्तन पृथ्वी की किस गति के कारण होता है?
    (A) घूर्णन
    (B) परिक्रमण
    (C) गुरुत्वाकर्षण बल
    (D) इनमें से कोई नहीं।
  9. टूकान क्या है?
    (A) पक्षी
    (B) पशु
    (C) सब्जी
    (D) फल
  10. ‘बुस डिस्पैच’ या चुड का नीतिपत्र किस प्रकारका दस्तावेज था?
    (A) भारत में ब्रिटिश शासन के विस्तार के बारे में।
    (B) भारत में लागू की जाने वाली शिक्षा नीति की रूप रेखा
    (C) भारत में कानून के शासन को लागू करने की रूप रखा
    (D) इनमें से कोई नहीं।
  11. कर्क रेखा इनमें से कौन से प्रदेश से नहीं गुजरती है?
    (A) उत्तर प्रदेश
    (B) मध्य प्रदेश
    (C) गुजरात
    (D) झारखण्ड ।
  12. कौन सी गैस हमें सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती है?
    (A) कॉर्बन डाइऑक्साइड
    (B) नाइट्रोजन
    (C) ओज़ोन
    (D) हीलियम
  13. पृथ्वी की सब से भीतरी परत क्या है?
    (A) पपडी
    (B) कोर
    (C) मेन्टल
    (D) इनमें से कोई नहीं।
  14. विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन-सा है?
    (A) सहारा रेगिस्तान
    (B) गोबी रेगिस्तान 
    (C) कालाहारी रेगिस्तान
    (D) थार रेगिस्तान।
  15. सौर परिवार का कौन सा ग्रह सूर्य के सर्वाधिक निकट है?
    (A) बृहस्पति
    (B) पृथ्वी
    (C) बुध
    (D) शनि।
  16. छुआछूत की समाप्ति संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा की गई है?
    (A) अनुच्छेद 18
    (B) अनुच्छेद 17 
    (C) अनुच्छेद 21
    (D) अनुच्छेद 20
  17. लोहे की वस्तुओं को जंग लगने से कैसे रोका जा सकता है ?
    (A) क्रिस्टिलीकरण
    (B) अवसादन
    (C) गैल्वनीकरण
    (D) इनमें से कोई नहीं
  18. जंग का रासायनिक सूत्र है:
    (A) Fe2O3
    (B) Fe2O4
    (C) FeO
    (D) इनमें से कोई नहीं
  19. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है?
    (A) यकृत
    (B) मलाशय
    (C) अमाशय
    (D) ग्रसिका
  20. अफ्रीकी राष्ट्रीय कांग्रेस का नेता जिस ने रंगभेद के विरुद्ध लम्बे समय तक संघर्ष किया व सफलता पाई :
    (A) हेक्टर पीटरसन
    (B) नेल्सन मंडेला
    (C) कोफी अन्नान
    (D) बुद्रोस बुट्रोस घाली।
  21. कीटों को पकड़ कर अपना आहार बनाने चाले पौधे का नाम है
    (A) अमरबेल
    (B) गुडहल
    (C) घटपर्णी
    (D) गुलाब
  22. विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौन है?
    (A) एशिया महाद्वीप
    (B) अफ्रीका महाद्वीप
    (C) ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप
    (D) दक्षिण अमेरिका महाद्वीप
  23. यांग्त्जी नदी किस देश में बहती है?
    (A) भारत
    (B) पाकिस्तान
    (C) तिब्बत
    (D) चीन
  24. भारत में घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम कब लागू किया गया था?
    (A) 2003 में
    (B) 2005 में
    (C) 2006 में
    (D) 2007 में
  25. इंदिरा बिन्दु भारत के किस भाग में स्थित है?
    (A) उत्तरी भाग में
    (B) दक्षिण भाग में
    (C) पश्चिम भाग में
    (D) पूर्वी भाग में
  26. चिल्का झील भारत के किस राज्य में स्थित है?
    (A) तेलंगाना
    (B) आन्ध्र प्रदेश
    (C) उड़ीसा
    (D) तमिलनाडु ।
  27. भारत का एकमात्र सक्रिय जालमुखी कहाँ स्थित है?
    (A) पिट्टी द्वीप पर
    (B) कावारत्ती द्वीप पर
    (C) लक्षद्वीप पर
    (D) बैरन द्वीप पर
  28. नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई योजना का क्या नाम है?
    (A) नमामि गंगे
    (B) तापी जल संरक्षण योजना
    (C) नदी जल संरक्षण योजना
    (D) नमामि देवी नर्मदे
  29. “फ्रीडम फ्रॉम फियर” किताब का लेखक कौन है?
    (A) नेल्सन मंडेला
    (B) आंग सान सू को
    (C) बिपिन चंद्र पाल
    (D) बाल गंगाधर तिलक।
  30. “मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा” को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष में अपनाया गया था।
    (A)1 दिसंबर 1946
    (B)11 दिसंबर 1945
    (C)1 दिसंबर 1947
    (D)10 दिसंबर 1948

Read Also : Previous Year Question Paper Pdf

Leave a Comment

error: Content is protected !!