Solved GK Questions Asked In HP TET Shastri November 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. निकोलस रोरिक नामक महान चित्रकार किस देश से सम्बन्धित थे?
    (A) रूस
    (B) चीन
    (C) अमेरिका 
    (D) फ्रांस
  2. राज्य सभा के सदस्यों की कुल संख्या कितनी है?
    (A) 250
    (B) 245
    (C) 238
    (D) 240
  3. स्वतंत्र भारत की प्रथम शिक्षा नीति कब बनाई गई?
    (A) 1986 ई.
    (B) 1968 ई.
    (C) 1996 ई.
    (D) 1948 ई.
  4. नाभिकीय रिएक्टर में भारी पानी का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?
    (A) विलायक
    (B) उत्प्रेरक
    (C) इंधन
    (D) शीतलक (विभन्दक)
  5. ग्रैमी पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
    (A) साहित्य
    (B) संगीत
    (C) विज्ञान
    (D) खोज/आविष्कार
  6. पंचायती राज को संवैधानिक दर्जा किस संवैधानिक संशोधन के बाद प्राप्त हुआ?
    (A) 72
    (B) 73
    (C) 74
    (D) 75
  7. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई?
    (A) 24 सितम्बर, 1945 ई.
    (B) 15 जुलाई, 1946 ई.
    (C) 24 अक्तूबर, 1945 ई.
    (D) 26 अगस्त, 1945 ई.
  8. भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?
    (A) 5 जनवरी
    (B) 5 दिसम्बर
    (C) 25 जनवरी
    (D) 25 दिसम्बर।
  9. निम्नलिखित में से उच्च न्यायालय के जज की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है?
    (A) 62 वर्ष
    (B) 65 वर्ष
    (C) 60 वर्ष
    (D) 63 वर्ष।
  10. ‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया?
    (A) जवाहरलाल नेहरू
    (B) महात्मा गांधी
    (C) रबीन्द्रनाथ टैगोर
    (D) सुभाष चंद्र बोस।
  11. दुनिया में क्षेत्रफल के अनुसार सबसे बड़ा देश कौन सा है?
    (A) रूस
    (B) कनाडा
    (C) अमेरिका
    (D) चीन।
  12. भारत के मौजूदा उपराष्ट्रपति कौन हैं?
    (A) एम. वैंकेया नायडू
    (B) हामिद अंसारी
    (C) जगदीप धनकड़
    (D) प्रतिभा पाटिल
  13. चींटी के डंक में कौन सा अम्ल होता है?
    (A) फार्मिक अम्ल
    (B) सिट्रिक अम्ल
    (C) ऐसीटिक अम्ल
    (D) लैक्टिक अम्ल
  14. स्वर्ण मंदिर कहां स्थित है?
    (A) जयपुर
    (B) अमृतसर
    (C) पटियाला
    (D) पटना।
  15. ऐपी कल्चर क्या है?
    (A) रेशम कौट पालन
    (B) मुर्गी पालन
    (C) मछली पालन
    (D) मधुमक्खी पालन
  16. भारत में सन 1975 ई. से 1977 ई. के मध्य  आपातकाल की घोषणा किस अनुच्छेद के द्वारा की गई?
    (A) अनुच्छेद 352
    (B) अनुच्छेद 360
    (C) अनुच्छेद 356
    (D) इनमें से कोई नहीं
  17. हाइड्रोजन का रंग क्या है?
    (A) पीला
    (B) संतरी
    (C) काला
    (D) रंगहीन
  18. शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम किस राज्य की नृत्य शैली है?
    (A) तमिलनाडु
    (B) केरल
    (C) असम
    (D) पंजाब
  19. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 1931 ई. में किस दिन फांसी दी गई थी?
    (A) मार्च, 23
    (B) अप्रैल, 13
    (C) मई, 10
    (D) जून, 27
  20. ऋग्वेद में श्लोकों की कुल संख्या कितनी है?
    (A) 512
    (B) 1024
    (C) 1028
    (D) 1452
  21. शोभा सिंह आर्ट गैलरी कहां स्थित है?
    (A) अंद्रेटा (कांगड़ा)
    (B) भरमौर (चम्बा )
    (C) करसोग (मण्डी)
    (D) राजगड (सिरमौर)
  22. नाको झील किस जिले में स्थित है?
    (A) किन्नौर
    (B) सिरमौर
    (C) शिमला
    (D) चम्बा
  23. 1954 ई. में कौन सा जिला हिमाचल का पांचवा जिला बना?
    (A) चम्बा
    (B) मण्डी
    (C) बिलासपुर
    (D) सिरमौर
  24. “झाँझर” किस जिले का प्रसिद्ध नृत्य है?
    (A) चम्बा
    (B) मण्डी
    (C) कुल्लू
    (D) कागड़ा।
  25. विश्व में सबसे पुराने लोकतंत्र के नाम से प्रसिद्ध ‘मुलाणा’ नामक स्थान किस जिले में स्थित है?
    (A) किन्नौर (B) कुल्लू
    (C) लाहौल-स्पीति
    (D) चम्बा।
  26. हिमाचल प्रदेश विधान सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
    (A) विप्लव ठाकुर
    (B) शीला कौल
    (C) विद्या स्टोक्स
    (D) लोला देवी
  27. ‘साच पास’ हिमाचल के किस जिले में स्थित है?
    (A) कुल्लू
    (B) किन्नौर
    (C) लाहौल स्पीति
    (D) चम्बा
  28. ऋग्वेद में वर्णित विपाशा किस नदी का नाम है?
    (A) सतलुज
    (B) यमुना 
    (C) व्यास
    (D) रावी।
  29. रोहतांग पास (दर्ग) की ऊँचाई कितनी है?
    (A) 4980 मी.
    (B) 3978 मी.
    (C) 4100 मी.
    (D) इनमें से कोई नहीं।
  30. ‘स्टेट काउंसिल आफ एजुकेशन रिसर्च एण्ड ट्रेनिग हिमाचल प्रदेश में कां स्थित है?
    (A) शिमला
    (B) कुल्लू
    (C) ऊना
    (D) सोलन।

Read Also : More Previous Year Question Paper Pdf

Leave a Comment

error: Content is protected !!