Solved Paper of HPAS/HAS Exam 2019 Part-ll
- तालुक्दार कौन था ?
(A) एक छोटा कृषक
(B) एक बड़ा जमींदार
(C) जो धार्मिक स्थानों की व्यवस्था करता था
(D) जो लोगों से जजिया वसूल करता था। - किस काँग्रेस अधिवेशन ने 1905 ई. में बंगाल में स्वदेशी तथा बहिष्कार आंदोलन चलाने का समर्थन किया ?
(A) कलकत्ता
(B) बेलगाम
(C) कराची
(D) बनारस - भारतीयों को वेंकुवर ले जाने के लिए कोमाघाटू मारू जहाज किसने किराये पर लिया ?
(A) हरदित्त सिंह
(B) मुहम्मद बर्कतुल्लाह
(C) रामचन्द्र
(D) बलवन्त सिंह
- निम्न गवर्नर-जनरलों पर विचार करते हुए, सहीकूट चुनकर उनको कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
(i) लॉर्ड लिटन
(ii) लॉर्ड कर्जन
(iii) जॉन लारेन्स
(iv) लॉर्ड डफरिन
कूट:
(A) (i) (iii) (ii) (iv)
(B) (i) (iv) (iii) (ii)
(C) (iii) (i) (iv) (ii)
(D) (iii) (iv) (ii) (i) - काँग्रेस के 1916 ई. के लखनऊ अधिवेशन में नरम दल के किस अध्यक्ष ने तिलक तथा उनके समर्थकों को काँग्रेस में वापस लिया ?
(A) अम्बिका चरण मजूमदार
(B) ऐनी बेसैन्ट
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) लाजपत राय - बागान-मालिकों के साथ समझौते के तौर पर गाँधी ने उनके द्वारा किसानों से वसूल की गयी अवैध राशि वापस लौटाने पर सहमति प्रकट की। उनके द्वारा कितने प्रतिशत राशि वापस लौटानी थी?
(A) 15%
(B) 50%
(C) 75%
(D) 25%
- किस वायसराय के समय गाँधी ने व्यक्तिगत सत्याग्रह तथा भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किए तथा क्रिप्स मिशन भारत पहुँचा ?
(A) लॉर्ड इरविन
(B) माक्र्युस ऑफ लिनलिथगो
(C) लॉर्ड वेवल
(D) अर्ल ऑफ वेलिंगटन - यह कौन कहता है कि यदि धर्म सामाजिक सुधारों का समर्थन नहीं करता है, तो उसे बदल देना चाहिए, क्योंकि वह मानव द्वारा रचित है ?
(A) गोपाल हरि देशमुख
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) बी.जी. तिलक
(D) दादाभाई नौरोजी - “मानसून की उत्पत्ति” पर कौनसा सिद्धांत/ अवधारणा बताती है कि ‘मानसून महाद्वीपों और महासागर घाटी के तापमान के अंतर के कारण उत्पन्न होते हैं?
(A) फ्लोहन की गतिशील अवधारणा
(B) हैली की थर्मल अवधारणा
(C) जेट स्ट्रीम सिद्धांत
(D) वायु मास सिद्धांत - कुल क्षेत्र में प्रतिशत हिस्सेदारी के मामले में भारत के निम्नलिखित मिट्टी के प्रकारों को उच्च से निम्न तक व्यवस्थित कीजिए:
(a) ब्लैक मिट्टी
(5) लाल मिट्टी
(c) लेटराइट मृदा
(d) रेगिस्तान मृदा
सही कोड का चयन कीजिए :
(A) (a)-(b)-(c) (d)
(B) (a)-(c) (b)-(d)
(C) (b)-(a)-(d) c)
(D) (b)-(a)-(c)-(d)
- इनमें से कौन जनजातीय समूह भारत का सबसे बड़ा जनजातीय समूह है ?
(A) भील
(B) गोंड
(C) संथाल
(D) थारू - निम्न में से कौनसी जोड़ी सही नहीं है ?
(A) कालवैसाखी-पश्चिम बंगाल
(B) आम झड़ी-कर्नाटक
(C) ब्लॉसन शावर-केरल
(D) नॉर्वेस्टर-हरियाणा - भारत के कुल वन वितरण में वनों के प्रकारों को उनके प्रतिशत हिस्से के साथ मेल कीजिए:
सूची-1
(a) उष्णकटिबंधीय सदाबहार
(6) उपोष्णकटिबंधीय
(c) उष्णकटिबंधीय नमी पर्णपाती
(d) उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती
सूची-II
(i) 37.0%
(ü) 28.8%
(iii) 12.1%
(iv) 9.5%
सही कोड का चयन कीजिए:
(a) (b) (c) (d)
(A) (i) (iii) (iv) (ii)
(B) (iii) (iv) (i) (ii)
(C) (iii) (i) (ii) (iv)
(D)(iii) (iv)(ii) (i)
- निम्न में से कौनसी जोड़ी सही से मेल नहीं खाती है?
(A) महिम बे-महाराष्ट्र
(B) कोरी क्रीक-गुजरात
(C) माल बैंक-गुजरात
(D) प्वाइंट कैलीमेरे-केरल - सूची-I एवं सूची-II का मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर दीजिए:
सूची-1
(a) केप लीविन
(b) ओज़ार्क पठार
(e) कटंगा पठार
(d) कामचटका प्रायद्वीप
सूची-II
(i) रूस
(ii) संयुक्त राज्य अमेरिका
(iii) ऑस्ट्रेलिया
(iv) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य
सही कोड का चयन कीजिए:
(a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (iii) (iv) (i)
(B) (iii) (ii) (iv) (i)
(C) (i) (iii) (iv) (ii)
(D) (iii) (ii) (i) (iv) - निम्नलिखित खनन क्षेत्रों को खनिज से मेल कीजिए जिनके लिए यह प्रसिद्ध है
सूची-I
(a) करजस
(6) कालगुली
(c) सालोबो
(d) हारवुसु
सूची-II
(i) कोयला
(ii) तांबा
(iii) सोना
(iv) कच्चा लोहा
सही कोड का चयन कीजिए:
(a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (iv) (i) (ii)
(B) ( ii) (iv) (iv) (iii)
(C) (iv) (iii) (i) (ii)
(D) (iv) (iii) (ii) (i)
- दुनिया की सबसे ऊँची ज्वार (tides) निम्न में से किस स्थान पर होती है ?
(A) बिस्के खाड़ी
(B) मियामी कोस्ट
(C) फंडी की खाड़ी
(D) उनगावा खाड़ी - निम्नलिखित सागर धाराओं को उससे मिलान कीजिए जिनके साथ उनका नाम है
सूची-1
(a) कैनरी जलधारा
(6) लैब्रेडोर जलधारा
(c) अगुलहास जलधारा
(d) पेरूवियन जलधारा
सूची-II
(i ) एक सागर तट
(ii) एक देश
(iii) एक समुद्र
(iv) एक प्रायद्वीप
सही कोड का चयन कीजिए:
(a) (b) (c) (d)
(A) (i) (ii) (iv) (ii)
(B) (iii) (ii) (iv) (i)
(C) (iv) (iii) (ii) (i)
(D) (iv) (iii) (i) (ii) - निम्नलिखित में से कौनसी नदी भूमध्यरेखा, कर्क रेखा तथा मकर रेखा को दो बार पार नहीं करती है?
(A) माही
(B) नीग्रो
(C) लिम्पोपो
(D) जैरे - निम्न में से कौनसी जोड़ी सही मेल नहीं खाती है?
(A) मलक्का जलडमरूमध्य -अंडमान सागर
(B) युकाटन जलडमरूमध्य – कैरीबियाई सागर
(C) सुंदा जलडमरूमध्य- एडन की खाड़ी
(D) बास जलडमरूमध्य- तस्मान सागर
- सतत् विकास के संबंध में कौनसा गलत है?
(A) भविष्य की पीढ़ियों की अपनी जरूरतों को पूरा करने की क्षमता से समझौता किए बिना वर्तमान की जरूरतों को पूरा करने वाला विकास
(B) आर्थिक विकास से तात्पर्य केवल समय की लंबी अवधि के लिए अर्थव्यवस्था में वस्तुओं और सेवाओं के प्रवाह से है।
(C) यह भूमि और निर्माण परियोजनाओं को इस तरह से विकसित करने का अभ्यास है जो पर्यावरण पर उनके प्रभाव को कम करके उन्हें आत्मनिर्भरता के ऊर्जा कुशल मॉडल बनाने की अनुमति देता है।
(D) प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण को नुकसान न पहुँचाते हुए प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और शक्ति के वैकल्पिक स्रोतों का विकास करना। - सतत् विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना है :
(A) 2020 तक
(B) 2025 तक
(C) 2030 तक
(D) 2050 तक - निम्नलिखित में से कौन गरीबी पर सीधे हमले की रणनीति का हिस्सा नहीं है ?
(A) एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(B) परिवार नियोजन कार्यक्रम
(C) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम
(D) जवाहर रोजगार योजना - पिछले कुछ वर्षों में, सरकार भारत में गरीबी कम करने के लिए किन दृष्टिकोणों का अनुसरण कर रही है ?
(1) विशिष्ट गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम
(II) विकासोन्मुख विकास
(III) गरीबों की न्यूनतम जरूरतों को पूरा करना।
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही
उत्तर चुनिए :
(A) I और III केवल
(B) I और II केवल
(C) II और III केवल
(D) I, II और III सभी
- गरीबी अन्तराल प्रतिबिंबित करता है –
(A) विकसित देशों और विकासशील देशों के मध्य अवसंरचनात्मक सुविधाओं में अन्तर
(B) गरीबी रेखा और उस रेखा के नीचे रहने वाले सभी लोगों की वास्तविक आय के स्तर के मध्य अंतर
(C) विकसित देशों और विकासशील राष्ट्रों के मध्य अन्तर
(D) अमीर लोगों और गरीब लोगों के मध्य अन्तर - डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए नीति आयोग का एक्शन एजेंडा आधारित है:
(l) उन सेवाओं के लिए सॉफ्टवेयर विकसित करना जिन्हें डिजिटल रूप से प्रदान किया जा सकता है
(ll) डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाना
(IIl) नागरिकों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :
(A) I और II केवल
(B) I और II केवल
(C) II और Il केवल
(D) I, II और III केवल - निम्न में से कौन आर्थिक रूप से अविकसित देशों का संकेतक नहीं है ?
(A) निम्न प्रति व्यक्ति आय
(B) जनसंख्या वृद्धि की उच्च दर
(C) प्राथमिक क्षेत्र में श्रम बल का कम अनुपात
(D) अशिक्षा का उच्च स्तर
- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के उद्देश्य क्या हैं?
(l ) भारत के बाजारों में अन्य प्रतिभागियों द्वारा किए गए व्यापार की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए।
(ll) उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना।
(III) बाजारों में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने और बनाए रखने के लिए।
(IV) प्रतिस्पर्धा पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली प्रथाओं को रोकने के लिए।
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :
(A) I, II और IV केवल
(B) I, II और केवल
(C) II, III और IV केवल
(D) I, II, III और IV सभी - किस वर्ष को जनसांख्यिकीय विभाजन के वर्ष के रूप में जाना जाता है ?
(A) 1901
(B) 1911
(C) 1921
(D) 1931 - कुल प्रजनन दर है :
(A) महिलाओं के जन्म का कुल महिला आबादी से विभाजन
(B) कुल जनसंख्या से विभाजित जन्मों की संख्या
(C) एक महिला के बच्चों की संख्या उसके जीवनकाल में होने की संभावना है
(D) किसी दी गई उम्र की महिलाओं को जन्म, उस उम्र में महिलाओं की कुल संख्या से विभाजन
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का लक्ष्य निम्न के उत्पादन में वृद्धि है:
(l) दालें
(II) सब्जियाँ
(III) चावल
(IV) गेहूँ
(V) फल
(VI) मोटा अनाज
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :
(A) I, II, III और IV केवल
(B) I, III, IV और VI केवल
(C) II, IV, V और VI केवल
(D) III, IV, V और VI केवल - निम्नलिखित में से कौनसी योजना ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय, नौकरी और जीवनशैली सुविधाओं को मजबूत करने के लिए भारत भर में 300 ग्रामीण क्लस्टर बनाने का लक्ष्य रखती है?
(A) स्टैंडअप इंडिया
(B) दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना
(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन
(D) स्किल इंडिया - व्यापक वायु में ओजोन की निम्नलिखित मात्रा में से कौनसी अच्छी मानी जाती है?
(A) 0.06 पीपीएम तक
(B) 0.18 पीपीएम तक
(C) 0.15 पीपीएम तक
(D) 0.20 पीपीएम तक - एक सामान्य बातचीत की तीव्रता डेसीबल में इनमें से किसके बीच रहती है ?
(A) 30-35
(B) 60-80
(C) 35-60
(D) 70-80 - बाँधों और जलाशयों के निर्माण के फलस्वरूप निम्न सभी पर प्रभाव पड़ता है, सिवाय :
(A) वनस्पतियों और जीवों का हनन
(B) जलाशय भूकंपनीयता
(C) जलजनित बीमारियाँ
(D) मरुस्थलीकरण
- निम्नलिखित में से कौनसी प्रक्रिया जल चक्र में नहीं होती है ?
(A) संक्षेपण
(B) अंत:स्पंदन
(C) वाष्पीकरण
(D) संरचना - सूची-I एवं सूची-II का मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर दीजिए :
सूची-I (आयोजन)
(I) अप्पिको मूवमेंट
(II) नर्मदा बचाओ आन्दोलन
(III) पीपुल्स फार एनिमल्स
(IV) रिसूरेक्शन ऑफ कालि बेन रिवूलेट
सूची-II (नाम)
(i) मेनका गांधी
(ii) अप्यू व ममता
(iii) बलबीर सिंह सीचेवाल
(iv) मेधा पाटकर
कूट:
(l) (II) (III) (IV)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (i) (ii) (iv) (iii)
(C) (iv) (iii) (ii) (i)
(D (ii) (iv) (i) (iii) - सूची-1 और सूची-II का मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर दीजिए:
सूची-1
(P) मोन्ट्रीयल प्रोटोकॉल
(Q) पेरिस एग्रीमेन्ट
(R) रियो समिट
(S) फर्स्ट यू.एन. आई.पी.सी.सी. कौन्फरेन्स
सूची-II
(i) 1992
(ii) 1995
(iii) 1987
(iv) 2015
कूट:
(P) (Q) (R) (S)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B)(ii) (iii) (i) (iv)
(C) (iii) (iv) (i) (ii)
(D) (iv) (iii) (ii) (i) - निम्नलिखित में से कौनसा जंगली गोभी से नहीं निकला है?
(A) ब्रोकोली
(B) फूलगोभी
(C) कोहराबी
(D) पालक
- निम्नलिखित में से कौनसा वैज्ञानिक जीवन के विकास के दौरान प्राकृतिक चयन के सिद्धांत से जुड़ा है ?
(A) मेंडल
(B) डार्विन
(C) हल्दाने
(D) मिलर - निम्न में से किस स्थिति में जैव गैस का उत्पादन होता है?
(A) ऑक्सीजन की उपस्थिति
(B) एरोबिक सूक्ष्मजीवों की कार्रवाई
(C) अवायवीय सूक्ष्मजीवों की क्रिया
(D) उर्वरकों की उपस्थिति - वेंट्रिकल्स में एट्रिया की तुलना में पेशी की दीवारें मोटी क्यों होती हैं ?
(A) वेंट्रिकल्स को एट्रिया की तुलना में ऑक्सीजन युक्त रक्त प्राप्त होता है
(B) वेंट्रिकल्स को विभिन्न अंगों में रक्त पंप करना पड़ता है
(C) एट्रिया को विभिन्न अंगों में रक्त पंप करना पड़ता है
(D) वेंट्रिकल्स सबसे पहले विभिन्न अंगों से रक्त प्राप्त करता है - निम्नलिखित में से कौन एक प्रतिवर्त क्रिया (reflex action) नहीं है ?
(A) श्वास
(B) हार्ट पंप
(C) लार
(D) हाथ का हिलना - मस्तिष्क का कौनसा भाग शरीर के आसन और संतुलन को बनाए रखता है ?
(A) अग्र-मस्तिष्क
(B) मध्य-मस्तिष्क
(C) पश्च-मस्तिष्क
(D) रीढ़ की हड्डी
- लिटमस विलयन का रंग क्या है जब यह न तो अम्लीय है और न ही क्षारीय (basic) है?
(A) लाल
(B) पीला
(C) नीला
(D) बैंगनी - निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है –
(A) सभी क्षारक (bases) पानी में घुलनशील हैं
(B) सभी क्षारक (bases) पानी में नहीं घुलते हैं
(C) एक क्षार एक क्षारक (base) है जो पानी में घुल जाता है
(D) क्षारकीय जल में हाइड्रॉक्साइड (OH) आयन उत्पन्न करते हैं - पीएच (pH) में ” क्या दर्शाता है ?
(A) क्षमता
(B) गुणधर्म
(C) पावर
(D) पोटेन्ज - निम्नलिखित में से कौन दृष्टि के अपवर्तक दोष का प्रतिनिधित्व नहीं करता है?
(A) मायोपिया
(B) हाइपरमेट्रोपिया
(C) प्रेस्बायोपिया
(D) मोतियाबिंद - ग्लास प्रिज्म द्वारा श्वेत प्रकाश के फैलाव के दौरान, स्पेक्ट्रम के निम्नलिखित में से कौनसा प्रकाश सबसे अधिक झुकता है ?
(A) नीला
(B) वायलेट
(C) इंडिगो
(D) रेड - निम्नलिखित में से कौनसी घटना तारों की टिमटिमाहट के लिए जिम्मेदार है ?
(A) स्टारलाइट का प्रतिबिंब
(B) स्टारलाइट का अपवर्तन
(C) स्टारलाइट का फैलाव
(D) टिन्डल प्रभाव
Read More : Part -1
Solved Paper of HPAS/HAS Exam 2019 Part-ll
Read Also : More Previous Year Question Paper
- HPU Shimla All Notification -28 September 2023
- भारतीय एयर पिस्टल शूटर ईशा सिंह की बायोग्राफी
- HPU Shimla All Notification -27 September 2023
- HPU Shimla All Notification -26 September 2023
- HP Current Affairs -2nd Week of September 2023