Solved Paper of HPAS/HAS Exam 2019 Part-l
- स्विट्ज़रलैंड के राजदूत W.P. ब्लेज़र ने किस वर्ष एक साइन बोर्ड स्थापित कर खजियार को आधिकारिक तौर पर मिनी स्विट्ज़रलैंड का नाम दिया?
(A) 7 जुलाई, 1992
(B) 1 अक्टूबर, 1975
(C) 10 मार्च, 1966
(D) 8 जून, 1990 - सूची-I और सूची-II का मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर दीजिए:
सूची-1
(i) क्यारा दून घाटी
(ii) बल्ह घाटी
(iii) कांगड़ा घाटी
(iv) बड़ा भंगाल घाटी
सूची-II
(a) धौलाधार और शिवालिक श्रृंखला
(b) मारकंडा और धारती श्रृंखला
(c) शिमला पर्वतश्रेणी और शिवालिक पहाड़ी
(d) धौलाधार और पीर-पंजाल’ शृंखला
कूट:
(i) (ii) (ii) (iv)
A. (b) (d) (a) (c)
B. (b) (c) (a) (d)
C. (b) (a) (c) (d)
D. (d) (c) (b) (a) - निम्नलिखित में से हि.प्र. के कुल भू-भाग का सर्वाधिक 364 प्रतिशत किस हिमालयी क्षेत्र का है?
(A) ट्रांस हिमालयी क्षेत्र
(B) उप-हिमालयी क्षेत्र
(C) निम्न हिमालयी क्षेत्र
(D) उच्च हिमालयी क्षेत्र - ‘चोला और डोरा’ निम्न में से किस जनजाति का पारम्परिक परिधान है?
(A) स्वांगला
(B) किन्नौरा
(C) गद्दी
(D) खाम्पा
- सूची-I और सूची-II का मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-1
(i) स्वांगला
(ii) गद्दी
(iii) खाम्पा
(iv) पंगवाल
सूची-II
(a) पीठ चक या चोरी
(b) फकतुम या फंकतुम
(c) झंजरारा
(d) रूसा-ते-ब्याह
A. (d) (c) (b) (a)
B. (d) (b) (c) (a)
C. (d) (a) (b) (c)
D. (a) (b) (c) (d) - ‘वायु पुराण’ में निम्न में से कौनसी जनजाति महानद पर्वत के वासी वर्णित है?
(A) पंगवाल
(B) लाहौला
(C) गद्दी
(D) किन्नौरा - हि.प्र. के कुल भौगोलिक क्षेत्र 55673 वर्ग किमी. में कितना भाग अनुसूचित क्षेत्र में आता
(A) 23655 वर्ग किमी.
(B) 12970 वर्ग किमी.
(C) 17755 वर्ग किमी.
(D) 32555 वर्ग किमी. - हि.प्र. में ‘नागर शैली’ का प्राचीनतम उदाहरण निम्न में से कौनसा है ?
(A) बजौरा मंदिर
(B) बैजनाथ मंदिर
(C) ज्वालामुखी मंदिर
(D) मसरूर मंदिर
- किस शासक के शासनकाल से बशोली चित्रकला अपनी प्रख्याति पर आई?
(A) राजा कृपाल पाल
(B) राजा अमृत पाल
(C) राजा उदय सिंह
(D) राजा गोवर्धन चंद - निम्न में से किस राष्ट्रीय पार्क अथवा अभयारण्य का कुल क्षेत्रफल 1171 वर्ग किमी. है ?
(A) पिन वैली राष्ट्रीय पार्क
(B) द ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय पार्क
(C) रेणुका अभयारण्य
(D) मनाली अभयारण्य - हिमाचल प्रदेश सरकार ने ‘कन्या सशक्तिकरण एवं कल्याण बोर्ड’ का नाम बदलकर क्या
(A) महिला कल्याण बोर्ड
(B) हि.प्र. महिला सशक्तिकरण बोर्ड
(C) हि.प्र. सक्षम गुड़िया बोर्ड
(D) हि.प्र. सक्षम कन्या बोर्ड - चम्बा क्षेत्र में मिले प्रस्तर अभिलेख अधिकतरकिस लिपि में पाए गए हैं ?
(A) भोटिया या तिब्बती
(B) शारदा और टांकरी
(C) खरोष्टी और ब्राह्मी
(D) नागरी और कुटिल
- सगौली की संधि में ईस्ट इंडिया कम्पनी की ओर से किसने हस्ताक्षर किए थे ?
(A) मेजर मैक्लीड
(B) ले. कर्नल थाम्पसन
(C) ले. कर्नल पेरिस ब्रैडशों
(D) मे. जनरल डेविड आक्टरलोनी - चम्बा के ‘लंजी’, ‘सरो’ और ‘राजनगर’ निम्न के विकास हेतु स्थापित केन्द्र हैं :
(A) सेव
(B) किन्नू
(C) जैतून
(D) खुबानी - हि.प्र. में उपलब्ध पन-बिजली की कुल 27436 मैगावाट क्षमता में से कुल कितने का दोहन कर लिया गया है?
(A) 9230 मैगावाट
(B) 8941 मैगावाट
(C) 10519 मैगावाट
(D) 12415 मैगावाट - हि.प्र. में किस योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे रह रहीं 10 से 75 वर्ष की महिलाओं को उनकी अपंगता अथवा मृत्यु पर लाभान्वित किया जा रहा है?
(A) मातृशक्ति बीमा योजना
(B) जननी सुरक्षा योजना
(C) बेटी बचाओ योजना
(D) प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना - निम्न में से किसको, राज्य सरकार ने हि.प्र. सार्वजनिक सेवा गारन्टी अधिनियम, 2011 के अन्तर्गत एक सार्वजनिक सेवा घोषित किया है?
(A) किसान क्रेडिट कार्ड
(B) जैविक खेती
(C) मिट्टी की जाँच कार्यक्रम
(D) बीज प्रमाणीकरण कार्यक्रम - निम्नलिखित को अपने सही मेल से व्यवस्थित मिलान कीजिए और दिए गए कूट के अनुसार उत्तर दीजिए:
सूची-1
(i ) गेयटी थियेटर
(ii) कालका-शिमला रेल
(iii) सत्यकाम
(iv) ओल्ड शिमला बैंक
सूची-II
(a) सैमुअल इवांस स्टोक्स
(b) मॉर्टिमर डुरण्ड
(c) एच.एस. हेरिंगटन
(d) हैनरी इरविन
(e) मैसर्स बैरेट एंड कम्पनी
कूट:
(i) (ii) (iii) (iv)
(A) A C D E
(B) B E C D
(C) D C A E
(D) D C E B
- ‘ब्लैक न्यूड’, ‘सिटिंग न्यूड’ और ‘यंग गर्ल्स’ किस विद्वान की प्रसिद्ध कृतियाँ हैं ?
(A) अमृता प्रीतम
(B) अमृता शेरगिल
(C) नोराह रिचर्ड्स
(D) सोभा सिंह - सन् 1938 में अफगानिस्तान को जीतने का निर्णय और फिर चार वर्ष पश्चात् उसी निर्णय की आलोचना अंग्रेजों ने शिमला के किस भवन में लिया ?
(A) कैनेडी हाऊस
(B) ऑकलैंड हाऊस
(C) यू.एस. क्लब
(D) रेवेन्सवुड - 2018 का आइंस्टाईन पुरस्कार किसे मिला ?
(A) अभय अस्तेकर
(B) पीटर बर्गमानन
(C) जॉन व्हीलर
(D) विलियम नोरधौस - ‘ई दृष्टि’ सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किस सुविधा हेतु किया गया है?
(A) प्रधान मंत्री द्वारा योजनाओं के लागू होने पर नजर रखने हेतु
(B) रेल मंत्री द्वारा रेलों के समय पाबन्दी देखने हेतु
(C) गृह मंत्री द्वारा कानून व्यवस्था पर निगरानी
(D) सैनिकों द्वारा सीमा पर रात्रि दृष्टि हेतु - निम्न में से किसे गणित का फील्ड मेडल सम्मान मिला?
(A) अक्षय वेंकटेश
(B) कोचर बिरकर
(C) पीटर श्योलज
(D) उपर्युक्त सभी
24. 2018 में रसायनशास्त्र का नोबेल पुरस्कार निम्न में से किसे मिला ?
(A) जॉर्ज स्मिथ
(B) फ्रांसेस अर्नोल्ड
(C) ग्रेग विंटर
(D) उपर्युक्त सभी
- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(A) अरविन्द सक्सेना
(B) अशोक कुमार गुप्ता
(C) एस.एस. देशवाल
(D) संजय मिश्रा - भारत के किस राज्य को 100 प्रतिशत जैविकता के कारण खाद्यान्न एवं कृषि संगठन द्वारा 2018 का भविष्य नीति इनाम दिया गया ?
(A) गोवा
(B) आसाम
(C) सिक्किम
(D) त्रिपुरा - ‘क्यू.यू.ए.डी.’ से आपका क्या अभिप्राय है ?
(A) यह भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया एवं जापान के प्रशान्त क्षेत्र की सुरक्षा हेतु एक अनौपचारिक संगठन है।
(B) यह भारत, अमेरिका, जापान एवं आस्ट्रेलिया की विश्व सुरक्षा हेतु औपचारिक संगठन है।
(C) यह भारत, अमेरिका, वियतनाम एवं जापान के मध्य चतुर्मुखी सुरक्षा वार्ता है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- ‘नीली’ अर्थव्यवस्था से क्या अभिप्राय है?
(A) यह उच्च विकास दर वाली अर्थव्यवस्था
(B) यह समुद्री संसाधनों के सतत् प्रयोग के विकास वाली अर्थव्यवस्था है।
(C) यह निम्न विकास दर वाली अर्थव्यवस्था है।
(D) यह अधिक समय तक न टिकने वाली अर्थव्यवस्था है। - भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ए.एस.आई. वियतनाम में किस समूह के तीन मन्दिरों की नवीनीकरण की जिम्मेदारी ले रहा है?
(A) अंकोर वाट
(B) माई सन मन्दिर
(C) अनन्दा मन्दिर
(D) टो प्रोहम मन्दिर - नोंगकरेम नृत्य उत्सव कहाँ मनाया जाता है
(A) मिजोरम
(B) त्रिपुरा
(C) मेघालय
(D) अरुणाचल प्रदेश
31. 2018 का शान्ति, निरस्त्रीकरण एवं विकास हेतु इन्दिरा गांधी सम्मान किसे प्रदान किया गया ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) संयुक्त राष्ट्र शरणार्थियों हेतु उच्चायुक्त (यू.एन.एच.सी.आर.)
(C) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)
(D) विज्ञान एवं पर्यावरण केन्द्र (सी.एस.ई.)
- अन्तर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के प्रकाशन – ‘वर्ल्ड ऐनर्जी आऊटलुक 2018’ का विषय क्या
(A) परमाणु ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) बिजली
(D) पनबिजली - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी.) मद्रास द्वारा विकसित माइक्रोप्रोसेसर का क्या नाम है?
(A) शक्ति
(B) स्पीड
(C) अटल
(D) भारत - वर्तमान में अमेरिका ने रूस के साथ हुई आई.एन.एफ. सन्धि से अलग होने का फैसला किया है। यह सन्धि कब हुई थी ?
(A) 1977
(B) 1987
(C) 1981
(D) 1975 - सागरीय कृषि से आपका क्या अभिप्राय है ?
(A) यह मत्स्य पालन की एक विशिष्ट शाखा है
(B) यह सागरीय पौधों एवं जन्तुओं के कृषि से सम्बद्ध है
(C) यह उन जल स्थानों से सम्बन्धित है जो ज्वार से प्रभावित हैं
(D) उपर्युक्त सभी
- विश्व आर्थिक मंच द्वारा भारत में चतुर्थ औद्योगिक क्रान्ति के केन्द्र हेतु कौनसी परियोजनाओं को चुना गया?
(A) ड्रोनज
(B) ब्लॉकचेन
(C) कृत्रिम होशियारी
(D) उपर्युक्त सभी - बानी घास का मैदान कहाँ स्थित है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) हिमाचल प्रदेश - सूची-I एवं सूची-II का मिलान करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए :
सूची-1
(देश)
(i) फ्रांस
(ii) अमेरिका
(iii) दक्षिण अफ्रीका
(iv) इंग्लैंड
सूची-II
(समय क्षेत्र)
(1) 11
(2) 12
(3) 09
(4) 02
कूट:
(i) (ii) (iii) (iv)
(A) (1)(2)(1)(2)
(B) (3) (4) (2) (4)
(C) (2) (1) (4) (3)
(D) (4) (3) (3) (1)
- संयुक्त राष्ट्र किस दिवस को अन्तर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस के रूप में मनाता है?
(A) 8 मार्च
(B) 2 अक्तूबर
(C) 15 अक्तूबर
(D) 10 दिसम्बर - ‘बाथूकामा’ उत्सव किससे सम्बन्धित है ?
(A) यह तेलंगाना का फूलों का उत्सव है
(B) न्यू साऊथ वेल्स संसद, सिडनी ने इसे प्रथम बार मनाया
(C) इसका अर्थ है – ‘माँ देवी जागृत हो’
(D) उपर्युक्त सभी - दलरहित प्रजातन्त्र का विचार किसने दिया?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) वीर सावरकर
(C) इन्दिरा गांधी
(D) जय प्रकाश नारायण - किस अधिनियम के अन्तर्गत प्रथम बार भारत में चुनाव के तत्व का प्रारम्भ हुआ ?
(A) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
(B) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1902
(D) भारत सरकार अधिनियम, 1919
- सूची-I एवं सूची-II का मिलान कर दिए गए कूट से सही उत्तर दीजिए :
सूची-I
(a) धन निष्कासन का सिद्धान्त
(b) स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार
(c) पृथक् साम्प्रदायिक चुनाव पद्धति
(d) विधानमंडल में प्रवेश
सूची-II
(1) सी.आर. दास
(2) मो. अली जिन्ना
(3) बी.जी. तिलक
(4) दादाभाई नौरोजी
(5) सुभाषचन्द्र बोस
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) (4) (5)(3)(2)
(B) (3)(4)(1)(2)
(C) (4)(3)(2)(1)
(D) (2) (5) (3) (4) - सूची-I एवं सूची-II का मिलान कर दिए गए कूट से सही उत्तर दीजिए :
सूची-1
(i) ग्राम पंचायत का गठन
(II) समान आचार संहिता
(III) कृषि एवं पशुपालन
(IV) न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण
सूची-II
(1) अनुच्छेद 50
(2) अनुच्छेद 48
(3) अनुच्छेद 40
(4) अनुच्छेद 44
(I) (II) (III) (IV)
(A)(3) (4) (2)(1)
(B) (4) (3)(2)(1)
(C) (2)(3)(1) (4)
(D)(1)(2)(3) (4) - भारतीय संविधान के अनुच्छेद 110 के अनुसार धन बिल के अन्तर्गत किसे परिभाषित किया जा सकता है?
(A) किसी कर संचालन में लगाना, समाप्त करना या बदलाव करना
(B) धन की उधारी को संचालित करना
(C) भारत की संचित निधि से प्राप्त धन का विनियोग करना
(D) उपर्युक्त सभी
- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संशोधन प्रक्रिया का उल्लेख है?
(A) 361
(B) 364
(C) 368
(D) 370 - निम्न में से कौनसा सांविधानिक संशोधन कानून मंत्रि-परिषद की सदस्यता को लोक सभा की कुल संख्या के 15 प्रतिशत तक रखने की रोक लगाता है?
(A) 89वां सांविधानिक संशोधन कानून, 2001
(B) 90वां सांविधानिक संशोधन कानून, 2002
(C) 91वां सांविधानिक संशोधन कानून, 2003
(D) 93वां सांविधानिक संशोधन कानून, 2003 - भारत के राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को कितनी जमानत राशि जमा करानी होती है?
(A) क्रमशः रुपये 25,000 एवं 20,000
(B) क्रमशः रुपये 20,000 एवं 15,000
(C) 20,000 रुपये प्रत्येक
(D) 15,000 रुपये प्रत्येक - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति द्वारा क्षमा दान का प्रावधान है?
(A) अनुच्छेद 52
(B) अनुच्छेद 62
(C) अनुच्छेद 72
(D) अनुच्छेद 82 - किस वर्ष में भारत में अनुच्छेद 360 के अधीन वित्तीय आपातकाल लागू किया गया ?
(A) 1962
(B) 1965
(C) 1971
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Read More : Part -2
Solved Paper of HPAS/HAS Exam 2019 Part-l
Read Also : More Previous Year Question Paper
- SSC Constable GD Recruitment 2024 – Apply Online
- SPU Mandi JRF & Field Assistant Recruitment 2024
- HPU Shimla Latest Notification -06 September 2024
- JSV Division Amb Pump Operator, Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- IDBI Bank Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 –Apply Online