Solved Paper of HPAS/HAS Preliminary Exam 2018 – ll
- निम्नलिखित विधेयकों में से कौनसा डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ने भारत के प्रथम विधि-मंत्री के रूप में बनाया था ?
(A) हिन्दू संहिता विधेयक
(B) भारतीय संहिता विधेयक
(C) हिन्दू विवाह विधेयक
(D) मानव अधिकार विधेयक - निम्नलिखित में से कौनसी आग्नेय चट्टानों में सबसे अधिक घनत्व है ?
(A) बेसाल्ट
(B) ओलीवाइन
(C) पाइरोक्सीन
(D) क्वार्ट्ज - निम्नलिखित में से कौनसा सही सुमेलित नहीं हैं ?
(A) स्लेट-बलुआ पत्थर
(B) शिस्ट-शेल
(C) संगमरमर-चूनापत्थर
(D) क्वार्ट्साइट-बलुआ पत्थर - निम्न में से किस ग्रह पर सबसे छोटा दिन होता है ?
(A) पृथ्वी
(B) मंगल
(C) बुध
(D) शुक्र - आउटवाश मैदान किससे निर्मित स्थलाकृति है ?
(A) हिमनदों से
(B) नदियों से
(C) समुद्री लहरों से
(D) पवनों से
- निम्न में से सक्रिय ज्वालामुखी की अधिकतम संख्या कहाँ पाई जाती है ?
(A) अलास्का
(B) अल्युसियन द्वीप समूह
(C) हवाई द्वीप समूह
(D) आइसलैंड - सामान्य अपरदन चक्र की संकल्पना किसके द्वारा प्रतिपादित की गई ?
(A) डेविस, डब्ल्यू.एम.
(B) पेंक, डब्ल्यू.
(C) स्ट्रेहलर, ए.
(D) थॉर्नबरी, डब्ल्यू.डी. - रिया सम्बन्धित है :
(A) एक जलमग्न नदी घाटी
(B) एक जलमग्न हिमनद घाटी
(C) एक उभरी नदी घाटी
(D) एक उभरी हिमनद घाटी - संकुचन की प्रक्रिया किससे सम्बन्धित है ?
(A) हिमनद
(B) बहता जल
(C) समुद्री धाराएँ
(D) पवन क्रिया - क्षोभमण्डल में सामान्य तापपतन दर कितनी होती है ?
(A) 5.4°C
(B) 6.4°C
(C) 7°C
(D) 7.4°C
- “ऑपरेशन फ्लड” का सम्बन्ध है :
(A) नीली क्रांति से
(B) स्वर्ण क्रांति से
(C) सफेद क्रांति से
(D) पीली क्रांति से - राष्ट्रीय वन नीति को कब शुरू किया गया था ?
(A) 1988
(B) 1990
(C) 1994
(D) 1996 - निम्न में से किस राज्य में सिंचाई क्षेत्र का सबसे अधिक प्रतिशत है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) सिक्किम - भटिंडा में तेल रिफाइनरी किसके द्वारा स्थापित की जा रही है ?
(A) बीपीसीएल
(B) एचपीसीएल
(C) सीआरएल
(D) आईओसी
- निम्नलिखित में से कौनसा भारत का सबसे बड़ा उद्योग है ?
(A) सीमेंट
(B) लौह-इस्पात
(C) पेट्रोलियम
(D) वस्त्र - जमशेदपुर में टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी कब स्थापित की गई ?
(A) 1914
(B) 1912
(C) 1910
(D) 1908 - पहली औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी ?
(A) 1948
(B) 1956
(C) 1964
(D) 1972 - रिशिरा शहर कौनसे उद्योग के लिए जाना जाता है ?
(A) सूत्री वस्त्र
(B) जूट वस्त्र
(C) सिल्क वस्त्र
(D) ऊनी वस्त्र - “कोरापुट” में किसका जमाव सर्वाधिक है ?
(A) बॉक्साइट
(B) ताँबा
(C) लौह-अयस्क
(D) अभ्रक - U.N. Agenda 2030 में कितने सतत् विकास लक्ष्य हैं ?
(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17 - आर्थिक सर्वेक्षण में 2018-19 के लिये भारत की अनुमानित GDP संवृद्धि दर क्या है ?
(A) 6.3%—7.1%
(B) 7.2%-7.5%
(C) 7%-7.5%
(D) 7%-7.2%
- दिसम्बर 2017 में औद्योगिक उत्पादन का सूचकांक क्या था ?
(A) 8.8%
(B) 7.1%
(C) 6.8%
(D) 2.4% - योजना आयोग के अनुसार, दिये गये राज्यों का 2011-12 में सही गरीबी अनुमान ज्ञात कीजिए :
(A) (B) (C) (D)
अरुणाचल प्रदेश -34.7% 33.7% 36.9% 34.7%
बिहार -39.9% 36.9% 39.9% 33.7%
छत्तीसगढ़ -36.9% 34.7% 33.7% 39.9%
मणिपुर -33.7% 39.9% 34.7% 36.9% Ans : D - “ऑपरेशन ग्रीन” किससे संबंधित है ?
(A) महाराष्ट्र में नक्सलियों के विरुद्ध अर्धसैनिक बलों का प्रयोग
(B) छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के विरुद्धअर्धसैनिक बलों का प्रयोग
(C) टमाटर प्याज आलू
(D) सर्वांगिक क्रान्ति - “स्टैंड अप इंडिया” के अन्तर्गत दलितों तथा महिलाओं को कितना बैंक ऋण उपलब्ध है
(A) ₹ 1-10 लाख
(B) ₹ 10-50 लाख
(C) ₹ 10 लाख—1 करोड़
(D) ₹ 50 लाख–1 करोड़ - जनगणना 2011 में हिमाचल प्रदेश की दस-वर्षीय जनसंख्या वृद्धि दर लगभग क्या थी?
(A) 13.3%
(B) 12.9%
(C) 12.5%
(D) 12%
- 2020 तक सभी बच्चों का प्रतिरक्षण किससे संबंधित है ?
(A) मिशन इंद्रधनुष
(B) मिशन आयुष्मान भारत
(C) मिशन आरोग्य
(D) मिशन स्वस्थ भारत - वैश्विक पोषण रिपोर्ट 2017 के अनुसार, भारत में कितनी महिलाएँ रक्ताल्पता से पीड़ित थीं ?
(A) 49%
(B) 51%
(C) 53%
(D) 54% - बजट 2018-19 में सामाजिक क्षेत्र पर कितना अनुमानित व्यय है ?
(A) ₹ 1.36 लाख करोड़
(B) ₹ 1.37 लाख करोड़
(C) ₹ 1.38 लाख करोड़
(D) ₹ 1.39 लाख करोड़ - आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत, 2018-19 में कितने गरीब परिवारों को कितने का मेडिकल बीमा प्रति परिवार दिया जायेगा ?
(A) 10 करोड़ तथा ₹ 3 लाख
(B)-5 करोड़ तथा ₹ 5 लाख
(C) 10 करोड़ तथा ₹ 5 लाख
(D) 3 करोड़ तथा ₹ 10 लाख - स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत कितने घंटे प्रति वर्ष स्वच्छता हेतु व्यक्तियों से योगदान की आशा है ?
(A) 70
(B) 80
(C) 90
(D) 100
- स्तम्भ I और II में दिये गये मदों का मिलान कीजिए :
स्तम्भ-I
(P) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
(Q) वियना सम्मेलन
(R) क्योटो प्रोटोकॉल
(S) पृथ्वी सम्मेलन
स्तम्भ-II
(i) ओजोन परत की सुरक्षा
(ii) हरितगृह गैसों का स्थिरीकरण
(iii) पर्यावरण और सतत् विकास
(iv) ओजोन अवमूल्यन पदार्थों का कुलउन्मूलन
(A) (P-iv), (Q-i), (R-i), (S-iii)
(B) (P-iv), (Q-i), (R-ii), (S-iii)
(C) (P-ii), (Q-iv), (R-i), (S-iii)
(D) (P-ii), (Q-i), (R-iii), (S-iv) - पर्यावरण के संदर्भ में “गन्दा दर्जन” शब्द का अर्थ है :
(1) 12 ओजोन परत को ह्रास करने वाले पदार्थ
(2) 12 चिरस्थायी कार्बनिक पदार्थ
(3) 12 सबसे हानिकारक हरितगृह गैसें
(4) 12 सबसे ह्रासित पारिस्थितिकी तन्त्र
नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) केवल 3
(B) 1, 2 और 3
(C) केवल 2
(D) 1,2,3 और 4 - जैव-विविधता बहुतायत में मिलती है :
(A) विकासशील देशों में
(B) विकसित देशों में
(C) दोनों में समान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं - “अपिको आन्दोलन” का नेतृत्व किया था :
(A) सुन्दरलाल बहुगुणा ने
(B) पाण्डुरंग हेगड़े ने
(C) वंदना शिवा ने
(D) अमृता देवी ने
- पृथ्वी पर मीठा पानी उपलब्ध है
(A) 1.5%
(B) 0.01%
(C) 2.5%
(D) 2.97% - कौनसे उद्योग के श्रमिकों में साइटोसिलिकोसिस बीमारी होने की प्रवृत्ति अधिक है ?
(A) बिजली
(B) कम्प्यूटर
(C) डेयरी
(D) सीमेन्ट - स्तम्भ I और II में दिये गये मदों का मिलान कीजिए :
स्तम्भ-I
(P) जैव-विविधता अधिनियम
(Q) ई-अपशिष्ट (प्रबन्ध और हथालन) नियम
(R) परिसंकटमय अपशिष्ट (प्रबन्ध, हथालन और सीमा पार संचलन) नियम
(S) नगरपालिका ठोस अपशिष्ट (प्रबन्ध और हथालन) नियम
स्तम्भ-II
(i) 2000
(ii) 2008
(iii) 2011
(iv) 2002
(A) (P-1), (Q-iv), (R-ii), (S-iii)
(B) (P-i), (Q-iv), (R-iii), (S-ii)
(C) (P-iv), (Q-ii), (R-ii), (S-i)
(D) (P-iv), (Q-iii), (R-i), (S-ii) - भारत में किस वर्ष “मगरमच्छ परियोजना” की शुरूआत हुई ?
(A) 1973
(B) 1975
(C) 1972
(D) 1980 - निम्न में से कौनसा एक गैर-अक्षय ऊर्जा स्रोत है ?
(A) सौर
(B) वायु
(C) नाभिकीय संयंत्र
(D) उपर्युक्त सभी
- निम्नलिखित में से कौन मूल मात्रक नहीं है ?
(A) मीटर
(B) लिटर
(C) किलोग्राम
(D) सेकण्ड - तापमापी में प्रयुक्त होने वाला द्रव है :
(A) ऐल्कोहॉल
(B) पानी
(C) पारा
(D) बेंजीन - उत्तल दर्पण द्वारा बना चित्र होता है :
(A) सीधा एवं छोटा
(B) सीधा एवं आवर्धित
(C) उल्टा एवं छोटा
(D) उल्टा एवं आवर्धित - ऊर्जा का अक्षय स्रोत है:
(A) कोयला
(B) जीवाश्म ईंधन
(C) प्राकृतिक गैस
(D) सूर्य - ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव से :
(A) फसलों की उत्पादकता बढ़ जाती है
(B) समुद्र का तल घट जाएगा
(C) मानव की मृत्यु दर घट जाएगी
(D) समुद्र का तल बढ़ जाएगा
- प्रकाश संश्लेषण होता है :
(A) न्यूक्लियस में
(B) माइट्रोकॉण्ड्रिया में
(C) क्लोरोप्लास्ट में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं - लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ?
(A) यकृत
(B) हृदय
(C) अस्थि-मज्जा
(D) गुर्दा - रतौंधी किस विटामिन की कमी से होता है ?
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन Bo
(C) विटामिन सी
(D) विटामिन B12 - ट्रांसफार्मर का क्रोड बना होता है :
(A) फौलाद का
(B) नरम लोहे का
(C) ताँबे का
(D) ऐलुमिनियम का - डेंगू बुखार में मानव शरीर में निम्नलिखित में से किसकी कमी हो जाती है ?
(A) हीमोग्लोबिन की
(B) शर्करा की
(C) प्लेटलेट्स की
(D) जल की
Read More : Part-l
Solved Paper of HPAS/HAS Preliminary Exam 2018 – ll
Read Also : More Previous Year Question Paper
- HP TET November 2024 Result – Check Now
- Brief Geography of District Bilaspur – HP
- Canara Bank Specialist Officers Recruitment 2025 –Apply Online
- Major Glacier in Himachal Pradesh
- AIIMS Bilaspur Senior Residents Recruitment 2025 -Apply Now