Solved Paper of Junior Office Assistant – HPSSC Hamirpur [Part-2]
Post Code : 626
- निम्न में से भारत के कौन से राष्ट्रपति कुछ समय के लिए गुट-निरपेक्ष आंदोलन का महा-सचिव भी थे ?
(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(B) वी.वी. गिरि
(C) ज्ञानी जैल सिंह
(D) डॉ. शंकर दयाल शर्मा - निम्न में से कौन सी एक संसदीय समिति नहीं है?
(A) लोक-लेखा समिति
(B) लोक उपक्रम समिति
(C) आकलन समिति
(D) अनुदान माँग समिति - भारत के मुख्य न्यायाधीश को हटाया जा सकता है
(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) संसद द्वारा
(C) संसद के प्रस्ताव पर राष्ट्रपति द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं - भारत में राज्य सरकार के कार्यकलापों में नियमों के अनुपालन के लिए कौन उत्तरदायी है ?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) महा-अधिवक्ता
(D) राज्य सरकार के मुख्य सचिव - निम्न में किस राज्य की विधान सभा में सदस्यों की संख्या सबसे कम है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) गोआ
(D) त्रिपुरा - निम्न में से कौन सा पूर्ण राज्य बनने से पूर्व भारत का एक संबद्ध राज्य था?
(A) मिज़ोरम
(B) मेघालय
(C) मणिपुर
(D) सिक्किम - राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा किसे स्वतः स्थगित करता है?
(A) स्वतंत्रता का अधिकार
(B) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(C) सभी मूलभूत अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं - भारत का सीमांतर्गत जलक्षेत्र कितने नोटिकल मील तक विस्तारित है?
(A) 8
(B) 12
(C) 18
(D) 22 - UPSC अपने कार्यों की वार्षिक विवरणी किसके समक्ष प्रस्तुत करता है ?
(A) केन्द्रीय गृह मंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) संसद को
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश - कामगारों के एक जॉब से अन्य जॉब में प्रस्थान के समय उत्पन्न बेरोजगारी कहलाती है
(A) मौसमी बेरोजगारी
(B) घर्षणी बेरोजगारी
(C) चक्रीय बेरोजगारी
(D) तकनीकी बेरोजगारी - द्वितीय पंचवर्षीय योजना की रूपरेखा तैयार की गई थी
(A) बी.एन. गाडगिल द्वारा
(B) वी.के.आर.वी. राव द्वारा
(C) पी.सी. महालनोबिस द्वारा
(D) सी.एन. वकील द्वारा - बैंकों के लिए “आधार दर” कौन तय करता है?
(A) RBI
(B) वित्त मंत्रालय
(C) वाणिज्यिक मंत्रालय
(D) प्रत्येक बैंक का बोर्ड - भारत में वेतन नीति आधारित है
(A) उत्पादकता
(B) जीवन स्तर
(C) निर्वाह लागत
(D) इनमें से कोई नहीं - राष्ट्रीय औसत की तुलना में निम्न में से किस राज्य की साक्षरता दर कम है?
(A) कर्नाटक
(B) पश्चिम बंगाल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र - भारत के किस राज्य में सबसे अधिक मात्रा में कोयला भंडार होने का आकलन किया गया है?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) मध्य प्रदेश
(D) ओडिशा - निम्नलिखित सभी राज्यों में कृषि भूमि का प्रतिशत अति उच्च है, सिवाय :
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) सिक्किम - निम्न में से कौन सा भारत के मुद्रा बाजार का एक हिस्सा नहीं है?
(A) बिल मार्केट्स
(B) बैंक
(C) म्युच्युअल फंड
(D) इण्डियन गोल्ड कोंसिल - भारत में नाबार्ड पुनःवित्त किसे प्रदान नहीं करती है?
(A) अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक को
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को
(C) राज्य भू-विकास बैंक को
(D) निर्यात-आयात बैंक - केन्द्रीय सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद है
(A) सुरक्षा व्यय
(B) ब्याज भुगतान
(C) परिदान
(D) सामाजिक सेवाओं पर व्यय - विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र अधिनियम लागू हुआ
(A) 2004
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2007 - गुरुत्वाकर्षण बल होते हैं :
(A) प्रकृति में सबसे कमजोर बल
(B) प्रकृति में सबसे मजबूत बल
(C) प्रकृति में नगण्य बल
(D) इनमें से कोई नहीं - तापीय विकिरण होते हैं
(A) यांत्रिक तरंगे
(B) चुंबकीय तरंगें
(C) विद्युत-चुंबकीय तरंगे
(D) इनमें से कोई नहीं - एक डी.सी. उपकरण जो अति उच्च वोल्टेज पैदा करता है
(A) ट्रांसफॉर्मर
(B) रेक्टिफायर
(C) डी.सी. जनित्र
(D) इंडक्शन कॉयल - निम्न में से सर्वाधिक प्रत्यास्थ है
(A) आर्द्र मृत्तिका
(B) कांच
(C) रबड़
(D) इस्पात - pH में 7 का अंकन दर्शाता है
(A) शुद्ध जल
(B) उदासीन विलयन
(C) अम्लीय विलयन
(D) क्षारीय विलयन - निम्न में से कौन सा यौगिक जल में अघुलनशील है?
(A) फ्रक्टोज़
(B) सेलुलोज़
(C) माल्टोज़
(D) सेलोबायोज - पेनिसिलीन के शोधकथे
(A) वाक्समेन
(B) पाश्चर
(C) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(D) रोनाल्ड रोज़ - मानव शरीर में चरबी संग्रहित होती है
(A) यकृत में
(B) अग्न्याशय में
(C) वृक्क में
(D) वसा ऊतक में - “थ्रोम्बोसिस” बीमारी संबंधित है
(A) हृदय से
(B) आँखों से
(C) रक्त से
(D) फेफड़ों से - सिट्रस फलों में प्रचुर मात्रा में होता है
(A) विटामिन-ए
(B) पोटैशियम
(C) आयरन
(D) विटामिन-सी - हाल ही में किस राज्य में विश्व शांति अहिंसा सम्मेलन (VSAS) 2018 आयोजित हुआ?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गुजरात
(D) असम - हाल ही में, निम्न में से कौन सी बैंक भारत की सर्वप्रथम PSU बैंक बनी, जो अपने ग्राहकों के लिए बृहत् संपदा व्यवसाय सेवाएँ परिचालन में लायी ?
(A) SBI
(B) PNB
(C) बैंक ऑफ बड़ौदा
(D) देना बैंक - हाल ही में, किस राज्य की प्रसिद्ध शाही लीची को जिओग्राफीकल इंडिकेशन (GI) टैग प्राप्त हुआ है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखण्ड
(C) बिहार
(D) मणिपुर - निम्न में से कौन सा राज्य भारत का प्रथम “धुआँ मुक्त राज्य” बनने जा रहा है?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश - हाल ही में किस राज्य में कटी बिहू त्यौहार-2018 मनाया ?
(A) मेघालय
(B) असम
(C) पश्चिम बंगाल
(D) झारखण्ड - कथासाहित्य के लिए किसे मान बूकर पुरस्कार-2018 प्राप्त हुआ?
(A) अन्ना बर्स
(B) वाल मैकडर्मिड
(C) लिओ रोब्सन
(D) लिएनी शेप्टॉन - हाल ही में किस देश ने विश्व का सबसे बड़ा मानवरहित परिवहन ड्रान ‘FH-98’ का सफल परीक्षण
(A) जर्मनी
(B) चीन
(C) जापान
(D) इण्डोनेशिया - हाल ही में किस भारतीय व्यक्तित्व ने मेक्सिको नागरिक सम्मान प्राप्त किया?
(A) रतन टाटा
(B) मुकेश अंबानी
(C) अजित डोवाल
(D) रघुपति सिंघानिया - हाल ही में किस भारतीय व्यक्तित्व को नेपाल पर्यटन के लिए सद्भाव राजदूत नियुक्त किया गया है ?
(A) जया प्रदा
(B) अक्षय कुमार
(C) नसीरुद्दीन शाह
(D) रविना टंडन - श्रेष्ठ FIFA (फीफा) पुरुष खिलाड़ी-2018 किसे घोषित किया गया है?
(A) लिओनेल मेस्सी
(B) ल्यूका मोड्रिक
(C) क्रिस्टीयानो रोनाल्डो
(D) मोहमद सालेह - अंग्रेजी वर्णमाला में बायें से छठे अक्षर की दायीं ओर का 14वाँ अक्षर निम्न में से कौन सा होगा?
(A) R
(B) P
(C) W
(D) T - एक कोडिंग सिस्टम में, ‘APPLE’ को ‘ZKKOV’ दर्शाया गया है । इसी सिस्टम में, ‘Cow’ को कैसे दर्शाया जाएगा?
(A) XLD
(B) XMD
(C) WLE
(D) WDL - यदि BAG = 71, तो VICE = ?
(A) 69
(B) 70
(C) 75
(D) 90 - शब्दकोश में, सुव्यवस्थित करने पर निम्न में से कौन सा शब्द चौथा आएगा ?
(A) Propense
(B) Prophet
(C) Propine
(D) Prong - Q की माँ P की बहन है तथा M की पुत्री है । S, P की पुत्री है तथा T की बहन है । M का T से क्या संबंध है?
(A) दादी
(B) पिता
(C) दादी या दादा
(D) इनमें से कोई नहीं - एक दिन में कितनी बार एक घड़ी की सूइयाँ एक साथ होती हैं ?
(A) 12
(B) 24
(C) 22
(D) 44 - एक व्यक्ति की वर्तमान आयु उसकी माता की आयु की 2/5 है । 8 वर्ष बाद, उसकी आयु अपनी माता की आयु के ‘ हो जाएगी । वर्तमान में उसकी माता की आयु कितनी है ?
(A) 32 वर्ष
(B) 36 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) 48 वर्ष - अंकों की पुनरावृत्ति के बिना 1, 2 तथा 3 अंकों से बनने वाली 3-अंकों की सभी संख्याओं का योग होगा
(A) 1233
(B) 1321
(C) 1323
(D) 1332 - ‘नालागढ़’ का पुराना नाम था
(A) हिंदूर
(B) नगरकोट
(C) सुकेत
(D) इनमें से कोई नहीं - मुगलों से युद्ध करने के लिए किस राजसी राज्य के राजा ने गुरु गोविंदसिंह को आमंत्रण दिया था ?
(A) बुशहर
(B) हिंदूर
(C) सिरमौर
(D) सुकेत - हिमाचल प्रदेश किस वर्ष केन्द्रशासित प्रदेश बना?
(A) 1948
(B) 1951
(C) 1954
(D) 1956 - हिमाचल प्रदेश के किस जिले में ‘कुंजुम’ दर्रा अवस्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) लाहौल-स्पिति
(C) चंबा
(D) कांगड़ा - ‘बस्पा’ किसकी सहायक नदी है?
(A) ब्यास
(C) चिनाब
(C) यमुना
(D) इनमें से कोई नहीं - हिमाचल प्रदेश के किस जिले में ‘काइस’ वन्यजीव अभ्यारण्य अवस्थित है ?
(A) चंबा
(B) किन्नौर
(C) कुल्लू
(D) मण्डी - हिमाचल प्रदेश का राज्य पक्षी है
(A) मोनल
(B) तोता
(C) पश्चिमी ट्रेगोपन
(D) इनमें से कोई नहीं - ‘थिरोट’ जल-विद्युत परियोजना किस नदी पर निर्मित है?
(A) चिनाब
(B) सतलुज
(C) ब्यास
(D) रावी - हिमाचल प्रदेश का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है
(A) NH-103
(B) NH-105
(C) NH3
(D) NH-5 - हिमाचल प्रदेश के किस जिले में बहादुरपुर किला अवस्थित है ?
(A) सोलन
(B) सिरमौर
(C) ऊना
(D) बिलासपुर - हिमाचल प्रदेश के किस जिले में हरिराई मंदिर अवस्थित है ?
(A) मंडी
(B) कांगड़ा
(C) कुल्लू
(D) चंबा - हिमाचल प्रदेश की किस जनजाति द्वारा डण्डारस नृत्य किया जाता है ?
(A) किन्नौरा
(B) लाहुला
(C) पंगवल
(D) गद्दी - किसके द्वारा रची गई प्रेम कविताओं से गोम्पा चित्रकला की शैली का उद्भव हुआ है ?
(A) जयदेव
(B) केशवदास
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं - हिमाचल प्रदेश का कौन सा धार्मिक समुदाय ‘लोसर’ त्यौहार मनाता है ?
(A) हिंदू
(B) मुसलमान
(C) जैन
(D) बौद्ध - हिमाचल प्रदेश के किस जिले में नाहौली मेला मनाया जाता है ?
(A) मंडी
(B) बिलासपुर
(C) हमीरपुर
(D) किन्नौर - हिमाचल प्रदेश लोकायुक्त अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ ?
(A) 1978
(B) 1981
(C) 1983
(D) 1985 - जनगणना-2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश का जनसंख्या घनत्व है
(A) 103
(B) 109
(C) 123
(D) 136 - हिमाचल प्रदेश में IIT कहाँ पर स्थित है ?
(A) शिमला में
(B) मंडी में
(C) धरमशाला में
(D) हमीरपुर में
Directions (Q. 157 to 159) : Choose the correctly spelt word out of the four given alternatives A, B, C and D. - (A) commissioner (B) comissioner (C) comisioner (D) comitioner
- (A) ocasion (B) occesion (C) occasion (D) occagen
- (A) utalize (B) utilize (C) utillise (D) utilaize
Directions (Q. 160 to 162): Choose the most appropriate word out of the four given alternatives A, B, C and D to fill in the blank. - Send in …………………….. is waiting.
(A) whoever
(B) whomever
(C) that
(D) which - You should ……………. cooked the stew much longer; it’s still quite tough.
(A) of
(B) have
(C) be
(D) no word needed - His fancy…………….. art treasure may prove too expensive.
(A) into
(B) through
(C) with
(D) for - Antonym of the word ‘Amateur’ is
(A) actor
(B) professional
(C) professor
(D) artist - Meaning of the idiom ‘To make meal of” is
(A) to cook
(B) consume
(C) to enjoy sumptuous food
(D) to have early lunch - ‘असल’ का उपसर्ग शब्द बनता है
(A) असली
(B) दरअसल
(C) दरकार
(D) दरखत - इनमें कौन से शब्द का अर्थ सर्वथा भिन्न है ?
(A) कोकिल
(B) कबूतर
(C) वनप्रिय
(D) परिपुष्ट - ‘गंगा’ का पर्यायवाची है
(A) गंगोतरी
(B) गांगय
(C) त्रिपथगा
(D) कोशी - ‘जिस जमीन में पैदा करने की शक्ति न हो’ के लिए एक शब्द है
(A) अनुवरी
(B) अनवरा
(C) अनुवर
(D) अनुर्वरा - महा + ईश =
(A) महीश
(B) महिश
(C) महेश
(D) महैश - शुद्ध शब्द है
(A) उच्छास
(B) उक्षास
(C) उच्छवास
(D) उछवास
Read More : Part-1
Solved Paper of Junior Office Assistant – HPSSC Hamirpur [Part-2]
- SSC Constable GD Recruitment 2024 – Apply Online
- SPU Mandi JRF & Field Assistant Recruitment 2024
- HPU Shimla Latest Notification -06 September 2024
- JSV Division Amb Pump Operator, Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- IDBI Bank Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 –Apply Online