Solved Question Paper Computer Operator – HPSSC Hamirpur – ll

Solved Question Paper Computer Operator – HPSSC Hamirpur – ll

  1. डाटाबेस की सुरक्षा का प्रबंधन करने के लिए किस प्रकार की SQL भाषा का प्रयोग किया जाता है ?
    (A) DCL
    (B) DDL
    (C) DML
    (D) इन सभी
  2. एक रिलेशनल डेटाबेस डेवलपर एक रिकोर्ड के रूप में किसे संदर्भित करता है ?
    (A) मापदंड
    (B) सबंध
    (C) टुपल
    (D) विशेषता
  3. एक्सेस की एक पद्धति जो कुंजी परिवर्तन का उपयोग करती है, उसे कहते हैं
    (A) डायरेक्ट
    (B) हैश
    (C) रैंडम
    (D) सुसंगत
  4. MS-Access में कितने प्रकार के संबंध है?
    (A) 3
    (B) 4
    (C) 5
    (D) 6
  5. ऑफिस एक्सेस में आरक्षित डेटाबेस का क्या एक्सटेन्शन होता है ?
    (A) .xls
    (B) .odb
    (C) .accdb
    (D) .bas
  6. निम्न में से कौन सा माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस डेटाबेस ऑब्जेक्ट का प्रकार नहीं है ?
    (A) टेबल
    (B) फॉर्म
    (C) वर्कशीट
    (D) मोड्यूल्स
  7. MS-Access में निम्न में से कौन सा टेबल संरचना का भाग नहीं है ?
    (A) फील्ड नेम
    (B) फील्ड टाइप
    (C) प्राथमिक कुंजी
    (D) रेकार्ड्स की संख्या
  8. MS-Access में कौन सा अधिकृत डाटा प्रकार नहीं है ?
    (A) मेमो
    (B) करन्सी
    (C) चित्र
    (D) ऑटो नंबर
  9. MS-Access में हायपर-लींक डेटा टाइप संग्रह करता है
    (A) वेब एड्रेस
    (B) ई-मेल एड्रेस
    (C) फाइल का पाथ
    (D) यह सभी
  10. MS-Access में स्पेल चेकर का आह्वान करने के लिए शोर्टकट कुंजी क्या है ?
    (A) F2
    (B) F7
    (C) F3
    (D) Alt + F7
  11. दो या ज्यादा कम्प्यूटर एक दूसरे से जानकारी बाँटने के लिए जुड़े हुए हैं, वह बनाते है
    (A) नेटवर्क
    (B) राऊटर
    (C) सर्वर
    (D) टनल
  12. डेटा संचरण की चेनल दर मापी जाती है
    (A) डेसीबल
    (B) हर्टज
    (C) माइक्रोन
    (D) बिट्स प्रति सेकंड
  13. निम्न में से कौन सा उपकरण, छोटी दूरी में जानकारी बाँटने के लिए समर्थ है ?
    (A) माइक्रोवेव
    (B) ब्लूटूथ
    (C) सैटेलाइट
    (D) अवरक्त
  14. यदि नेटवर्क पर एक कम्प्यूटर दूसरों के उपयोग के लिए संसाधनों की साझेदारी करता है, उसे कहते हैं
    (A) सर्वर
    (B) क्लाइन्ट
    (C) मेनफ़्रेम
    (D) यह सभी
  15. MAN क्या संदर्भित करता है ?
    (A) मीडियम एरिया नेटवर्क
    (B) मेगा एरिया नेटवर्क
    (C) मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क
    (D) मिनी एरिया नेटवर्क
  16. CSMA-CD किसके प्रोटोकोल हैं ?
    (A) बस टोपोलोजी
    (B) रिंग टोपोलोजी
    (C) स्टार टोपोलोजी
    (D) ट्री टोपोलोजी
  17. कौन सा नेटवर्क उपकरण फायरवाल प्रणाली प्रदान करता है और अनधिकृत पहुँच/एक्सेस रोकता है ?
    (A) इथरनेट
    (B) हब
    (C) गेटवे
    (D) राऊटर
  18. मोड्यूलेटर – डीमोड्यूलेटर का सामान्य नाम है
    (A) नेटवर्कर
    (B) जॉइनर
    (C) कनेक्टर
    (D) इनमें से कोई नहीं
  19. OS मॉडल में ब्रिज कहाँ प्रचलित होता है?
    (A) फीजिकल लेयर
    (B) डेटा लिंक लेयर
    (C) (A) और (B) दोनों
    (D) एप्लीकेशन लेयर
  20. IP एड्रेस किसमें लिखा जा सकता है ?
    (A) द्विआधारी रूप
    (B) फ्लोटिंग पॉइन्ट
    (C) बिंदीदार दशमलव संकेतन
    (D) हेक्सा डेसिमल
  21. ‘पाणिनी’ किस समय दौरान थे ?
    (A) तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व
    (B) चौथीं शताब्दी ईसा पूर्व
    (C) तीसरी शताब्दी ई सन
    (D) इनमें से कोई नहीं
  22. बौद्ध धर्म के आष्टांगिक मार्ग में निम्न में से कौन सा शामिल नहीं है ?
    (A) सम्यक् आचरण
    (B) सम्यक् इच्छा
    (C) सम्यक् वाक्
    (D) सम्यक् चिंतन
  23. मेगेस्थनीज निम्न में से किस राजा का राजदूत था ?
    (A) सैल्यूकस
    (B) सिकंदर
    (C) डेरीयस
    (D) एन्टीओकस
  24. निम्न में से किस सुलतान के दरबार में सबसे बड़ी संख्या में गुलाम थे ?
    (A) बलबन
    (B) अलाऊद्दीन खिलजी
    (C) मुहम्मद बिन तुगलक
    (D) फिरोजशाह तुगलक
  25. निम्न में से किस वंश के अंतिम शासक बहादुरशाह थे ?
    (A) लोदी
    (B) मुगल
    (C) सैयद
    (D) इनमें से कोई नहीं
  26. भारत में सबसे पहले कोटन मिल कहाँ स्थापित हुई थी ?
    (A) सूरत
    (B) मुंबई
    (C) अहमदाबाद
    (D) कोयम्बतूर
  27. स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम था
    (A) मूलशंकर
    (B) अभिशंकर
    (C) गौरीशंकर
    (D) दयाशंकर
  28. ईस्ट इन्डिया एसोसिएशन किसके द्वारा स्थापित किया गया था ?
    (A) वी.डी. सावरकर
    (B) सी.आर. दास
    (C) दादाभाई नौरोजी
    (D) देवेन्द्रनाथ टैगोर
  29. निम्न में से कौन सी रिट, अदालत में कार्यवाही की लंबितता के दौरान जारी की जाती है ?
    (A) मन्डामस
    (B) सर्टीओरारी
    (C) प्रोहिबिशन
    (D) क्वो वारन्टो
  30. निम्न में से कौन सा राज्य नीति के निर्देशक सिद्धान्त में शामिल नहीं है ?
    (A) शराब का निषेध
    (B) कार्य का अधिकार
    (C) समान कार्य के लिए समान वेतन
    (D) सूचना का अधिकार
  31. भारत के राष्ट्रपति को किसके द्वारा अभियोगित किया जा सकता है ?
    (A) लोकसभा
    (B) संसद
    (C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
    (D) इनमें से कोई नहीं
  32. देश की प्रधानमंत्री बनने वाली विश्व की प्रथम महिला कौन थी ?
    (A) मागरिट थेचर
    (B) इन्दिरा गाँधी
    (C) श्रीमावो भंडारनाइके
    (D) इनमें से कोई नहीं
  33. भारत में सबसे बड़ा (विस्तार अनुसार) लोकसभा का चुनाव क्षेत्र है
    (A) काँगड़ा
    (B) लदाख
    (C) कच्छ
    (D) भीलवाड़ा
  34. निम्न में से कौन सा पंचायती राज संस्थान नहीं है ?
    (A) ग्राम सभा
    (B) ग्राम पंचायत
    (C) पंचायत समिति
    (D) ग्राम कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी
  35. भारत के पूर्वी क्षेत्रों के सुंदरबन उदाहरण है
    (A) वन पारितंत्र
    (B) मैन्ग्रोव पारितंत्र
    (C) घास के मैदान का पारितंत्र
    (D) समुद्री पारितंत्र
  36. भारत में हरित क्रांति ने योगदान दिया है
    (A) अंतरप्रदेशीय असमता
    (B) इन्टर क्रोप असमता
    (C) इन्टर क्लास असमता
    (D) उपरोक्त सभी
  37. निम्न में से कौन सा औद्योगिक रुग्णता का तत्काल सूचक नहीं है ?
    (A) लाभप्रदता में गिरावट
    (B) श्रम अशांति
    (C) मार्केट क्रेडिट का सिकुड़ना
    (D) मार्केट शेयर में पतन
  38. भारत में अधिक बहुराष्ट्रीय कंपनियों को प्रोत्साहित करना नीति को बढ़ावा देना है।
    (A) वैश्वीकरण
    (B) उदारीकरण
    (C) निजीकरण
    (D) उपरोक्त सभी
  39. FDI संदर्भित करता है
    (A) फीक्स्ड डिपोजीट इन्टरेस्ट
    (B) फीक्स्ड डिपोजीट इन्वेस्टमेन्ट
    (C) फोरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेन्ट
    (D) इनमें से कोई नहीं
  40. भारत की EXIM बैंक स्थापित की गई थी
    (A) 1964
    (B) 1976
    (C) 1980
    (D) 1982
  41. आयात-निर्यात के कर को कहते हैं
    (A) आयकर
    (B) ट्रेड कर
    (C) कस्टम ड्यूटी
    (D) एक्साइज ड्यूटी
  42. निम्न में से कौन सी विश्व की सबसे बड़ी नदी है ?
    (A) अमेजन (B) नील
    (C) मिसीसिप्पी
    (D) डेन्यूब
  43. डोलड्रम्स है
    (A) उष्णकटिबंधीय हवा के बेल्ट
    (B) उपोष्ण हवा के बेल्ट
    (C) उष्णकटिबंधीय हवा विक्षेपण बेल्ट
    (D) इनमें से कोई नहीं
  44. वातावरण की नमी को मापने के लिए किस साधन का इस्तेमाल होता है?
    (A) बैरोमीटर
    (B) ऐनेमोमीटर
    (C) थर्मोमीटर
    (D) हायग्रोमीटर
  45. आटाकामा रेगिस्तान स्थित है
    (A) अफ्रीका
    (B) उत्तरी अमरीका
    (C) दक्षिण अमरीका
    (D) इनमें से कोई नहीं
  46. निम्न में से कौन सी नदी भारत के क्षेत्र में आरंभ नहीं होती है ?
    (A) ब्रह्मपुत्र
    (B) महानदी
    (C) गंगा
    (D) सतलज
  47. रानीगंज कोयला क्षेत्र है
    (A) बिहार
    (B) ओडिशा
    (C) पश्चिम बंगाल
    (D) मध्यप्रदेश
  48. तारापुर नाभिकीय स्टेशन स्थित है
    (A) महाराष्ट्र
    (B) ओडिशा
    (C) उत्तरप्रदेश
    (D) तमिलनाडु
  49. भारत में बड़े पैमाने पर शुष्क खेती की जाती है
    (A) दक्षिण पठार
    (B) गंगा के मैदान
    (C) कोरोमंडल मैदान
    (D) इनमें से कोई नहीं
  50. X-किरणें किसकी धाराएँ है ?
    (A) इलेक्ट्रोन्स
    (B) फोटोन्स
    (C) प्रोटोन्स
    (D) इनमें से कोई नहीं
  51. थीन फिल्मस के रंगों की वजह है
    (A) प्रकाश का परिक्षेपण
    (B) प्रकाश का व्यतिकरण
    (C) प्रकाश का अवशोषण
    (D) प्रकाश का प्रकीर्णन
  52. इन्सुलिन का स्राव होता है
    (A) अग्न्याशय
    (B) यकृत
    (C) थायरोइड
    (D) एड्रिनल ग्रंथि
  53. बेरी-बेरी होने की वजह है
    (A) विटामिन A
    (B) विटामिन B
    (C) विटामिन C
    (D) विटामिन D
  54. लिटमस किसमें से प्राप्त होता है ?
    (A) बैक्टीरिया
    (B) कवक
    (C) शैवाल
    (D) लाइकेन
  55. कौन सा भारत का पहला जिला है जिसमें 100% सौर ऊर्जा से चलने वाले स्वास्थ्य केन्द्र है ?
    (A) कोलकाता
    (B) चेन्नई
    (C) बंगलुरु
    (D) सूरत
  56. WWF-भारत द्वारा अर्थ-अवर 2018 के 12वें संस्करण पर कौन सा अभियान शुरू किया गया है ?
    (A) गीव अप टु गीव बैक
    (B) सेव अर्थ फोर फ्युचर
    (C) कनेक्ट टु अर्थ
    (D) नेचर कोलींग यू, लिसन !
  57. कौन से भारतीय खिलाडी ने 2018 एशियन बिलियर्डस चैम्पियनशिप जीता है ?
    (A) सुभाष अग्रवाल
    (B) मनन चंद्र
    (C) पंकज अडवानी
    (D) इनमें से कोई नहीं
  58. भारत के किस राज्य में विश्व की सबसे लंबी बलुआ पत्थर गुफा खोजी गई है ?
    (A) मेघालय
    (B) कर्नाटक
    (C) अरुणाचल प्रदेश
    (D) मिजोरम
  59. जैसे गंजापन’, ‘पुरुष’ से संबंधित है उसी तरह ‘बजर’ किससे संबंधित है ?
    (A) वनस्पति
    (B) खेत
    (C) उपजाऊ
    (D) अवरोध
  60. अंग्रेजी वर्णमाला में दायीं बाजू से 10वां कौन सा वर्ण है ?
    (A) P
    (B) Q
    (C) R
    (D) S
  61. हिमाचल प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?
    (A) डॉ. वाय.एस. परमार
    (B) ठाकुर रामलाल
    (C) शान्ता कुमार
    (D) इनमें से कोई नहीं
  62. हिमाचल प्रदेश का कुल भौगोलिक विस्तार है
    (A) 55073 वर्ग कि.मी.
    (B) 55373 वर्ग कि.मी.
    (C) 55673 वर्ग कि.मी.
    (D) इनमें से कोई नहीं
  63. लाहौल और स्पिति का मुख्यालय है
    (A) काजा
    (B) कल्पा
    (C) केलांग
    (D) पांगी
  64. गुमा और दरंग किसके लिए प्रसिद्ध हैं ?
    (A) रोक सॉल्ट
    (B) जिप्सम
    (C) लाइम-स्टोन
    (D) स्लेट
  65. He is not familiar ………… this locality.
    (A) to
    (B) from
    (C) about
    (D) with
  66. Antonym of the word ‘Vindicate’ is
    (A) Censure
    (B) Favour
    (C) Indicate
    (D) Eradicate
  67. Meaning of the idiom ‘By fits and starts’ is
    (A) irregularly
    (B) mostly
    (C) after a short time
    (D) regularly
  68. सर्वनाम शब्द है
    (A) महल
    (B) कोई
    (C) दिन
    (D) ज्यों
  69. ‘शक्तिहीन में समास है
    (A) अव्ययीभाव
    (B) तत्पुरुष
    (C) द्वन्द्व
    (D) बहुब्रीहि
  70. जिसकी उपमा न हो’ के लिए एक शब्द है
    (A) अनोखा
    (B) अनुपम
    (C) अनुपमा
    (D) इनमें से कोई नहीं

Read More : Part -1 , Part-2

Solved Question Paper Computer Operator – HPSSC Hamirpur – ll

Leave a Comment

error: Content is protected !!