Solved Question Paper of Computer Operator – HPSSC Hamirpur -l

Solved Question Paper of Computer Operator – HPSSC Hamirpur -l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. कम्प्यूटर ………………………..डिवाइस है।
    (A) परिकलन
    (B) इलेक्ट्रोनिक
    (C) इलेक्ट्रीकल
    (D) यह सभी
  2. द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटर्स में किस प्रकार की मेमोरी का उपयोग डाटा संग्रह करने के लिए किया जाता है?
    (A) पेपर टेप्स
    (B) मैग्नेटीक ड्रम
    (C) मैग्नेटीक कोर
    (D) मैग्नेटीक टेप
  3. निम्न में से कौन सा एकल यूजर कम्प्यूटर है जिसमें कई विशेषताएँ और अच्छी प्रसंस्करण शक्ति है ?
    (A) सुपर कम्प्यूटर
    (B) माइक्रो कम्प्यूटर
    (C) मिनी कम्प्यूटर
    (D) वर्क स्टेशन
  4. डिजीटल वॉच में किस प्रकार का कम्प्यूटर पाया जाता है ?
    (A) नोटबुक कम्प्यूटर
    (B) एम्बेडेड कम्प्यूटर
    (C) सुपर कम्प्यूटर
    (D) मेनफ्रेम
  5. कम्प्यूटर का कौन सा कार्यात्मक घटक कम्प्यूटिंग के लिए जिम्मेदार है ?
    (A) CPU
    (B) आउटपुट
    (C) संग्रह
    (D) इनमें से कोई नहीं
  6. निम्नलिखित में से कौन सा रजिस्टर डिकोडर को जाने से पहले जानकारी को रखता है ?
    (A) कन्ट्रोल रजिस्टर
    (B) डाटा रजिस्टर
    (C) एक्युम्युलेटर
    (D) एड्रेस रजिस्टर
  7. एकल बस संरचना में कितनी इकाइयाँ एक समय में संचरित करता है ?
    (A) एक
    (B) दो
    (C) तीन
    (D) चार
  8. 12 एड्रेस लाइनों वाला एक माइक्रोप्रोसेसर कितने स्थानों के पत्ताभिगमन (एड्रेसिंग) में सक्षम है ?
    (A) 1024 स्थान
    (B) 2048 स्थान
    (C) 4096 स्थान
    (D) 64 स्थान
  9. माइक्रोप्रोसेसर आधारित सिस्टम को चलाने के लिए प्रयुक्त सॉफ्टवेयर को कहा जाता है
    (A) एसेम्बली लैंग्वेज
    (B) फर्मवेयर
    (C) मशीन लैंग्वेज कोड
    (D) इनमें से कोई नहीं
  10. कम्प्यूटर के साथ संवाद करने में मदद करने वाले डिवाइस को कहा जाता है
    (A) इनपुट डिवाइस
    (B) आउटपुट डिवाइस
    (C) सोफ्टवेयर डिवाइस
    (D) (A) और (B) दोनों
  11. माउस को कहते हैं
    (A) कन्ट्रोल डिवाइस
    (B) गेमिंग डिवाइस
    (C) मोनिटरिंग डिवाइस
    (D) पोइन्टींग डिवाइस
  12. किसे प्रत्यक्ष ऐन्ट्री इनपुट डिवाइस कहा जाता है ?
    (A) माउस
    (B) डिजीटाइजर
    (C) ऑप्टीकल स्कैनर
    (D) लाइट पेन
  13. निम्न में से कौन सा शब्द स्कैनर से संबंधित है ?
    (A) कार्टरीज
    (B) मीडिया
    (C) लेजर
    (D) इनमें से कोई नहीं
  14. बार कोड्स डाटा संग्रह करने के लिए इस्तेमाल होता है
    (A) डोट्स
    (B) पंच्ड होल्स
    (C) थीक एण्ड थीन लाइन्स
    (D) उपरोक्त सभी
  15. निम्न प्रिन्टरों में से कौन ग्राफीक्स मुद्रण नहीं कर सकते हैं ?
    (A) डोट मेट्रीक्स
    (B) डेइजी व्हील
    (C) इन्कजेट
    (D) लेजर
  16. निम्न में से कौन सी कम्प्यूटर में “बिल्ट इन मेमरी” है ?
    (A) EROM
    (B) RAM
    (C) ROM
    (D) PROM
  17. ओक्जीलरी (सहायक) मेमरी को यह भी कहा जाता है
    (A) प्राथमिक मेमरी
    (B) द्वितीयक मेमरी
    (C) तृतीय मेमरी
    (D) अतिरिक्त मेमरी
  18. निम्न में से कौन सी ऑप्टीकल डिस्क है ?
    (A) ROM
    (B) हार्ड डिस्क
    (C) DVD
    (D) रजिस्टर
  19. सोफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को ……………..में परिवर्तित करना है।
    (A) जानकारी
    (B) प्रोग्राम्स
    (C) ऑब्जेक्ट्स
    (D) चार्ट्स
  20. एल्गोरिथ्म में एक गलती जो गलत परिणाम का कारण बनती है
    (A) तार्किक क्षति
    (B) सेन्टेक्स क्षति
    (C) प्रोसीजरल क्षति
    (D) कम्पाइलर क्षति
  21. ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या पूर्ण करने के लिए डिजाइन किया जाता है ?
    (A) रीयल-वर्ल्ड टास्क
    (B) गेमिंग टास्क
    (C) कम्प्यूटर केन्द्रीत टास्क
    (D) ओपरेटिंग सिस्टम टास्क
  22. निम्न में से कौन सा ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है ?
    (A) MS-Word
    (B) MS-Excel
    (C) Abode Acrobat
    (D) Turbo C-compiler
  23. मशीन लैंग्वेज संदर्भित करती है
    (A) मशीन कोड
    (B) ऑब्जेक्ट कोड
    (C) (A) और (B) दोनों
    (D) इनमें से कोई नहीं
  24. निम्न में से कौन सा लैंग्वेज प्रोसेसर्स है ?
    (A) ऐसेम्बलर
    (B) कम्पाइलर
    (C) इन्टरप्रिटर
    (D) यह सभी
  25. निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम का भाग नहीं है ?
    (A) कर्नल
    (B) डिवाइस ड्राइवर
    (C) यूजर इन्टरफेस
    (D) इनमें से कोई नहीं
  26. सिस्टम को बूट करने के लिए कम्प्यूटर में यह होना चाहिए
    (A) कम्पाइलर
    (B) लोडर
    (C) ऑपरेटिंग सिस्टम
    (D) एसेम्बलर
  27. निम्न में से कौन सा एक्सटर्नल डोज कमान्ड है?
    (A) TYPE
    (B) RD
    (C) FORMAT
    (D) TIME
  28. MS-Windows में कौन से बटन पर हेल्प मेनू उपलब्ध है ?
    (A) End
    (B) Start
    (C) Turn-off
    (D) Restart
  29. कम्प्यूटर में परस्पर सम्बन्धित फाइलों के संग्रह को कहते हैं
    (A) फाइल मैनेजर
    (B) फील्ड
    (C) रिकार्ड
    (D) डेटाबेस
  30. MS-Windows में निम्न में से कौन सी शोर्ट की पेस्ट के लिए इस्तेमाल होती है ?
    (A) Shift + Insert
    (B) Ctrl+C
    (C) Ctrl + X
    (D) Shift + End
  31. निम्न में से कौन सा विकल्प MS-Word में शब्द ‘dear’ से ‘dare’ में बदलने के लिए प्रयोग
    किया जायेगा?
    (A) स्पेल चेक
    (B) ग्रामर
    (C) Find और Replace
    (D) इनमें से कोई नहीं
  32. MS-Word में फोर्मेटिंग किया जाता है
    (A) टेक्स्ट
    (B) टेबल
    (C) (A) और (B) दोनों
    (D) इनमें से कोई नहीं
  33. MS-Word में निम्न में से कौन सा लाइन स्पेसिंग अनधिकृत है ?
    (A) एकल
    (B) डबल
    (C) ट्रीपल
    (D) बहु
  34. MS-Excel में पंक्तियों और स्तंभों में व्यावसायिक डेटा को व्यवस्थित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले फॉर्म को कहा जाता है
    (A) ट्रान्जेक्शन शीट
    (B) रजिस्टर्स
    (C) शीट-स्प्रेड्स
    (D) स्प्रेड-शीट्स
  35. MS-Excel में वर्कशीट का कौन सा एलीमेन्ट आकस्मिक संशोधन से संरक्षित है?
    (A) कन्टेन्ट्स
    (B) ऑब्जेक्ट्स
    (C) सिनारियो
    (D) उपरोक्त सभी
  36. MS-Excel में कौन से टैब में ओटोसम बटन है ?
    (A) फोर्मेटिंग टैब
    (B) स्टान्डर्ड टैब
    (C) क्लिप-बोर्ड टैब
    (D) फोर्म्युला टैब
  37. Excel में कौन से कमाण्ड द्वारा हम दूसरा पैकेज फाइल जोड सकते हैं ?
    (A) हायपरलीन्क
    (B) ऑब्जेक्ट
    (C) नेम
    (D) कमेन्ट्स
  38. Excel में निम्न में से कौन सा सक्रिय सेल है ?
    (A) करन्ट सेल
    (B) फोर्म्युला
    (C) रेंज
    (D) सेल ऐड्रेस
  39. Excel में एक वर्कशीट की बुनियादी इकाई जिसमें डेटा दर्ज किया जाता है, उसे कहते हैं
    (A) टैब
    (B) सेल
    (C) बोक्स
    (Dरेंज
  40. Excel में किस प्रकार के डेटा का अन्य नाम कोन्स्टन्ट है ?
    (A) संख्या
    (B) समीकरण
    (C) सूत्र
    (D) विवरण
  41. Excel में कौन सा पूर्व दर्ज सूत्र है जो जटिल गणनाओं के लिए शोर्ट-कट प्रदान करता है ?
    (A) मूल्य
    (B) डाटा श्रेणी
    (C) कार्य
    (D) क्षेत्र
  42. स्लाइड किसका लक्षण है ?
    (A) MS-Word
    (B) MS-Excell
    (C) MS-Access
    (D) MS-PowerPoint
  43. स्लाइड शो बनाने के लिए कौन से प्रकार के सोफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है ?
    (A) स्प्रेडशीट
    (B) वर्ड प्रोसेसिंग
    (C) प्रेजन्टेशन
    (D) सिस्टम
  44. PowerPoint में से बाहर निकलने के लिए किस कमान्ड शोर्ट-कट की का प्रयोग किया जाता है ?
    (A) Alt + F4
    (B) F4
    (C) Alt + Shift + F4
    (D) F7
  45. स्लाइड शो देखने के लिए की-बोर्ड की कौन सी की का उपयोग होता है ?
    (A) F1
    (B) F2
    (C) F5
    (D) F10
  46. निम्न में से किस विधि का उपयोग अधिक टेबल्स को डेटाबेस में जोड़ने के लिए किया जाता है?
    (A) डिजाइन व्यू
    (B) टेबल विजार्ड
    (C) डेटाशीट व्यू
    (D) इन सभी
  47. एक लक्षण जो डेटाबेज में कुछ रिकार्डस को एक्सेस करने की अनुमति देता है
    (A) फोर्मस
    (B) रिपोर्टस
    (C) क्वेरी
    (D) टेबल्स
  48. डेटाबेस में कौन सा मॉडल ऑब्जेक्ट फोर्म में डेटा संग्रह करता है ?
    (A) नेटवर्क मॉडल
    (B) श्रेणीबद्ध मॉडल
    (C) संबंधात्मक मॉडल
    (D) ऑब्जेक्ट आधारित मॉडल
  49. निम्न में से कौन सा डाटाबेस स्तर उपयोगकर्ताओं के बहुत नजदीक होते हैं ?
    (A) एक्सटर्नल
    (B) इन्टरनल
    (C) फीजिकल
    (D) सैद्धांतिक
  50. DBMS में प्रोग्राम से डाटा परिभाषा को अलग करने को किस रूप में जाना जाता है ?
    (A) डाटा डिक्शनरी
    (B) डाटा इन्डिपेन्डेन्स
    (C) डाटा इन्टीग्रीटी
    (D) रेफरन्शीयल इन्टीग्रीटी

Read More : Part-1 , Part-3

Solved Question Paper of Computer Operator – HPSSC Hamirpur -l

Leave a Comment

error: Content is protected !!