Sunni Dam Hydro Electric Project (382 MW) -Himachal
सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएन) द्वारा तैयार की जा रही 382 मेगावाट की सुन्नी बांध जलविद्युत परियोजना को 4 जनवरी 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने 2,614.51 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी।
सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएन) द्वारा हिमाचल प्रदेश के शिमला और मंडी जिलों में सतलुज नदी पर 382 मेगावाट की सुन्नी बांध जलविद्युत परियोजना विकसित की जा रही है। इस परियोजना से प्रतिवर्ष 1,382 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।
यह परियोजना पर्यावरण से सालाना 11 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड को कम करने में मदद करेगी और हिमाचल प्रदेश को लगभग 2,587 करोड़ रुपये की मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा। इस परियोजना के निर्माण के दौरान प्रदेश के 4000 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। प्रभावित परिवारों को 10 सालों तक 100 यूनिट निशुल्क बिजली मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 दिसंबर 2021 को हिमाचल प्रदेश में 382 मेगावाट के सुन्नी बांध जलविद्युत परियोजना का वर्चुअल शिलान्यास किया था।
परियोजना को 70:30 के ऋण इक्विटी अनुपात पर वित्तपोषित किया जा रहा है। परियोजना पूरी होने पर एसजेवीएन इक्विटी पर 16.50 फीसदी का रिटर्न अर्जित करेगी।
कमिशनिंग पर एक फीसदी स्थानीय क्षेत्र विकास निधि सहित हिमाचल सरकार को उत्पादित विद्युत का 13 फीसदी निशुल्क प्रदान किया जाएगा। सुन्नी बांध जलविद्युत परियोजना ग्रिड को 1,382 मिलियन यूनिट हरित ऊर्जा प्रदान करेगी। कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में 1.1 मिलियन टन की वार्षिक कमी करने में सहायक होगी।
Sunni Dam Hydro Electric Project (382 MW) -Himachal
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- HPU Shimla Latest Notifications -17 September 2024
- JSV Division Thunag Fitter, Pump Operator & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति