Weekly Current Affairs 17/02/2020 to 23/02/2020

Weekly Current Affairs 17/02/2020 to 23/02/2020

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1.अम्बाला शहर के बस स्टैंड का नाम पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम पर रखा गया l
2.भारतीय नौसेना ‘मिलन 2020’ (‘Multilateral Naval Exercise’) नामक नौसैनिक अभ्यास का आयोजन विशाखापत्तनम में करेगी। इस अभ्यास में विभिन्न देशों की नौसेनाएं हिस्सा लेंगी।इस अभ्यास में 41 देशों को आमंत्रित किया गया है l इसकी Theme: Synergy across the Seas
3.भारत की पहली इंटर-सिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा महाराष्ट्र में 14 फरवरी, 2020 को मुंबई और पुणे के बीच में शुरू की गयी l
4.भारत और पुर्तगाल ने हाल ही में गुजरात के लोथल में विश्व स्तरीय ‘राष्ट्रीय समुद्री धरोहर कॉम्पेक्स’ की स्थापना के लिए ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किये।
5.2020 फिल्मफेयर अवार्ड्स में बॉलीवुड फिल्म ‘गली बॉय’ ने 13 पुरस्कार जीते l सर्वश्रेष्ठ निर्देशक : जोया अख्तर, सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता : रणवीर सिंह, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री : आलिया भट्ट
6.तेलंगाना सरकार हैदराबाद में 17-19 फरवरी, 2020 के दौरान बायो-एशिया शिखर सम्मेलन 2020 का आयोजन कर रही है l इस शिखर सम्मेलन की थीम ‘Today for Tomorrow’ है।

7.वर्तमान समय में आरबीआई का लेखा वर्ष जुलाई-जून है। हाल ही में केन्द्रीय बैंक के निर्देशकों ने आरबीआई के लेखा वर्ष को सरकार के वित्त वर्ष (अप्रैल-मार्च) के साथ शुरू करने के लिए सुझाव दिया है।
8.युगांडा के जोशुआ चेप्तेगे ने पुरुषों की 5 किलोमीटर दौड़ को 12 मिनट 51 सेकंड में पूरा करके विश्व रिकॉर्ड बनाया l
9.प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर में 13वें संयुक्त राष्ट्र प्रवासी पक्षी प्रजाति संरक्षण सम्मेलन (CMS COP-13)का उद्घाटन किया भारत को अगले तीन वर्ष के लिए इस कांफ्रेंस का अध्यक्ष चुना गया है l इस सम्मेलन के लिए ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (गोदावण) को शुभंकर बनाया गया है l इसकी Theme: Migratory species Connect the Planet and we welcome them home.
10.DARPG (Department of Administrative Reforms and Public Grievances) ने चुनाव आयोग को ‘एक्सीलेंस इन गवर्नेंस प्रोसेस’ के लिए ‘सिल्वर’अवार्ड से सम्मानित किया
11.कैब में यात्रा करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस और उबर ने ‘हिम्मत प्लस’ एप्प लांच की l
12.मूड़ीज़ ने 2020 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को 6.6% से घटाकर 5.4% किया l
13.“3rd High Level Global Conference on Road Safety for Achieving Global Goals 2030” का आयोजन स्टॉकहोल्म में किया जाएगा l
14.‘डेनिस’ तूफ़ान ने यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस में तबाही मचाई l
15.चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्र को जम्मू-कश्मीर के लिए परिसीमन आयोग का प्रमुख नियुक्त किया गया है।

Weekly Current Affairs 17/02/2020 to 23/02/2020


16.17 फरवरी, 2020 को राजस्थान के उदयपुर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
17.अमेरिका बेस्ड थिंक टैंक ‘वर्ल्ड पापुलेशन व्यू’ की हालिया रिपोर्ट के अनुसार 2019 में भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था रही, भारत की कुल जीडीपी 2.94 ट्रिलियन डॉलर है।
18.अंतर्राष्ट्रीय हॉकी ने हाल ही में घोषणा की है कि जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2021 का आयोजन भारत में किया जाएगा।
19.स्टेट ऑफ़ इंडियाज़ बर्ड्स रिपोर्ट 2020 के अनुसार भारतीय पक्षियों की प्रजाति की जनसँख्या में 79% की गिरावट आई है l
20.केंद्र सरकार ने ‘रक्षा अध्ययन व विश्लेष्ण संस्थान’ (IDSA) का नाम बदलकर पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर के नाम पर रखा l
21.19 फरवरी को मनाया जाएगा साइल हेल्थ कार्ड दिवस l
22.लॉरियस पुरस्कार 2020:लिओनेल मेसी और लुईस हैमिलटन ने संयुक्त रूप से स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द ईयर का खिताब और अमेरिकी जिमनास्ट सिमोन बाइल्स ने स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर का खिताब जीता।
23.दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा भारत का पहला सिंगल-यूज़ प्लास्टिक मुक्त हवाईअड्डा बन गया है।
24.18 फरवरी, 2020 को लन्दन में टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग जारी की गयी।भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) को उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के टॉप 100 विश्वविद्यालयों की सूची में 16वां स्थान प्राप्त हुआ है।इस रैंकिंग में IIT खड़गपुर 32वें स्थान पर हैं, जबकि IIT दिल्ली 38वें स्थान पर है। IIT मद्रास को 63वां पायदान हासिल हुआ है।
25.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा को राम मंदिर परिसर विकास समिति का अध्यक्ष चुना गया है।
26.दिव्या काकरान ने हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। दिव्या ने 68 किग्रा वर्ग में सभी चार मुकाबले जीते।
27.सूचना आयुक्त बिमल जुल्का को नया मुख्य सूचना आयुक्त चुना गया

Weekly Current Affairs 17/02/2020 to 23/02/2020

28.मिलनाडु सरकार पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की जयंती (24 फरवरी) को ‘राज्य महिला व बाल सुरक्षा दिवस’ के रूप में मनाएगी l
29.18 फरवरी, 2020 को एथनोलोग ने विश्व की जीवित भाषाओँ पर अपने वार्षिक डेटाबेस को प्रकाशित किया। एथनोलोग के अनुसार हिंदी विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है, विश्व में 615 मिलियन लोग हिंदी भाषा का उपयोग करते हैं।
30.डब्ल्यूएचओ आयोग और यूनिसेफ द्वारा जारी ‘ग्लोबल फ्लोरिशिंग इंडेक्स’ में भारत का रैंक 131 है?
31.संस्थानों के कुल अनुसंधान उत्पादन पर आधारित ‘नेचर रैंकिंग इंडेक्स -2020’ के अनुसार, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) को देश में पहले स्थान पर रखा गया है।
32.राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी को अगला केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त चुना गया है।
33.आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने हाल ही में प्रधानमंत्री के पद से अपना इस्तीफा दिया।
34.बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने एसपीएन फीमेल स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर का अवार्ड और निशानेबाज सौरभ चौधरी ने एसपीएन मेल स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता l
35.वर्ल्ड वाइड एजुकेशन फॉर द फ्यूचर इंडेक्स में भारत 35वें पायदान पर पहुंचा l
उड़ीसा के भुवनेश्वर में ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020’ का शुभारंभ हुआ। इन खेलों का आयोजन भुबनेश्वर में 21 फरवरी से 1 मार्च, 2020 के बीच किया जा रहा है l
36.सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी भास्कर खुल्बे और अमरजीत सिन्हा को प्रधानमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया l
37.चीन को पछाड़ कर अमेरिका बना भरत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार, 2018-19 में दोनों देशों की बीच द्विपक्षीय व्यापार 87.95 अरब डॉलर रहा l

Weekly current affairs

Leave a Comment

error: Content is protected !!