Solved Paper of Senior Assistant (Accounts) HPSSC Hamirpur – lll

Solved Paper of Senior Assistant (Accounts) HPSSC Hamirpur – lll

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. ‘मनु स्मृति’ मुख्य रूप से किसके साथ संबंधित है ?
    (A) सामाजिक क्रम
    (B) कानून
    (C) अर्थशास्त्र
    (D) शासन-कला
  2. ‘बौद्ध’ का जन्म हुआ था
    (A) लुंबिनी में
    (B) कपिलवस्तु में
    (C) वैशाली में
    (D) इनमें से कोई नहीं
  3. किसके शासनकाल के साथ गांधार स्कूल ऑफ आर्ट जुड़ी हुई है ?
    (A) कनिष्क
    (B) हर्ष
    (C) अशोक
    (D) इनमें से कोई नहीं
  4. लोदी वंश संस्थापित किया गया
    (A) इब्राहीम लोदी द्वारा
    (B) सिकंदर लोदी द्वारा
    (C) बहलोल लोदी द्वारा
    (D) इनमें से कोई नहीं
  5. किसके शासनकाल दौरान मुगल चित्रकला का विकास हुआ ?
    (A) अकबर
    (B) जहाँगीर
    (C) शाहजहाँ
    (D) औरंगजेब
  6. भारत में पहला पोटुगीज वाइसरोय कौन था ?
    (A) डायज
    (B) वास्को-डी-गामा
    (C) फ्रान्सीस्को डी अल्मेडा
    (D) अल्बुकर्क
  7. खालसा किसके द्वारा संस्थापित किया गया ?
    (A) गुरु गोबिंद सिंघ
    (B) गुरु रामदास
    (C) गुरु नानक
    (D) गुरु अर्जुनदेव
  8. सिपोय म्युटीनी कौन से वर्ष में हुई थी ?
    (A) 1757
    (B) 1761
    (C) 1835
    (D) 1857
  9. पहली संसदीय स्वरूप की सरकार का निर्माण कहाँ किया गया ?
    (A) ब्रिटेन
    (B) बेल्जियम
    (C) फ्रान्स
    (D) स्वीट्जरलेण्ड
  10. संविधान का अनुच्छेद 1 ने भारत को घोषित करता है
    (A) संधीय राज्य
    (B) अर्ध-संधीय राज्य
    (C) एकात्मक राज्य
    (D) राज्यों का संध
  11. संपत्ति का अधिकार है
    (A) मूलभूत अधिकार
    (B) कानूनी अधिकार
    (C) नैतिक अधिकार
    (D) इनमें से कोई नहीं
  12. भारत के कम्प्ट्रोलर और ऑडिटर जनरल नियुक्त किये जाते हैं
    (A) राष्ट्रपति द्वारा
    (B) लोकसभा के स्पीकर द्वारा
    (C) आयोजन पंच के अध्यक्ष द्वारा
    (D) वित्त मंत्री द्वारा
  13. दो नदिओं के बीच की ऊपजाऊ भूमि को कहते हैं
    (A) वॉटरशेड
    (B) वॉटर डिवाइड
    (C) दोआब
    (D) तैराई
  14. अवमूल्यन आमतौर पर आंतरिक कीमतों को है।
    (A) गीराता
    (B) बढ़ता
    (C) स्थिर रखता
    (D) इनमें से कोई नहीं
  15. सौर प्रणाली की किसने खोज की?
    (A) कॉपरनिकस
    (B) केप्लर
    (C) आर्यभट्ट
    (D) न्यूटन
  16. किसी भी जगह का अक्षांश उसका/उसकी …………….इंगित करता/करती है।
    (A) समय
    (B) ऊँचाई
    (C) बारिश की मात्रा
    (D) तापमान
  17. सहारा मरुस्थल कहाँ स्थित है ?
    (A) एशिया
    (B) यूरोप
    (C) अफ्रिका
    (D) ऑस्ट्रेलिया
  18. ग्रेट बेरियर रीफ किसके साथ-साथ स्थित है ?
    (A) ऑस्ट्रेलिया
    (B) मडागास्कर
    (C) दक्षिण अफ्रिका
    (D) वियतनाम
  19. पृथ्वी की सतह के नजदीक वातावरण का स्तर कहलाता है
    (A) ट्रोपोस्फीयर
    (B) स्ट्रेटोस्फीयर
    (C) आयनोस्फीयर
    (D) एक्सोस्फीयर
  20. पायरोमीटर से क्या मापा जाता है ?
    (A) हवा का दबाव
    (B) नमी
    (C) उच्च तापमान
    (D) इनमें से कोई नहीं
  21. विश्व में मछली का सबसे बड़ा उत्पादक है
    (A) नॉर्वे
    (B) जापान
    (C) अलास्का
    (D) ग्रेट ब्रिटेन
  22. एशियनों का प्रधान खाद्य पदार्थ है
    (A) कॉफी
    (B) मक्का
    (C) धान
    (D) गेहूँ
  23. कोकोनट त्रिकोण स्थित है
    (A) भारत में
    (B) श्रीलंका में
    (C) बांग्लादेश में
    (D) मालदीव में
  24. काला महाद्वीप है
    (A) अफ्रिका
    (B) दक्षिण अमरीका
    (C) ऑस्ट्रेलिया
    (D) एशिया
  25. जोग प्रपात किस राज्य में स्थित है ?
    (A) केरल
    (B) महाराष्ट्र
    (C) कर्णाटक
    (D) तमिलनाडु
  26. हिराकुड बांध किस नदी पर स्थित है ?
    (A) दामोदर
    (B) बाराकर
    (C) हुगली
    (D) महानदी
  27. ठोस पदार्थ का सीधे वाष्प में परिवर्तन को कहते हैं
    (A) वाष्पीकरण
    (B) हिमीकरण
    (C) गलन
    (D) उध्वपातक
  28. ध्वनि की पिच आधारीत है
    (A) आवृत्ति
    (B) तरंगदैर्ध्य
    (C) विस्तार
    (D) गति
  29. नाभिकीय शक्ति संयंत्र किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
    (A) विखंडन
    (B) संलयन
    (C) उष्मीय दहन
    (D) इनमें से कोई नहीं
  30. यीस्ट है
    (A) बैक्टेरिया
    (B) एन्टी-बायोटिक
    (C) वाइरस
    (D) कवक
  31. इन्स्यूलीन है
    (A) वसा
    (B) विटामिन
    (C) कार्बोहाइड्रेट
    (D) इनमें से कोई नहीं
  32. प्रदूषण का मुख्य स्रोत …………………. से हैं।
    (A) सुएज
    (B) लीडेड गेसोलीन
    (C) तंबाकु
    (D) कीटनाशक
  33. केलकर, मंगल से ऊँचा है किंतु प्रियदर्शी से नहीं । महेश, संतोष से ऊँचा है, किंतु मंगल से छोटा है। कौन सबसे ऊँचा है ?
    (A) प्रियदर्शी
    (B) महेश
    (C) संतोष
    (D) केलकर
  34. तस्वीर व्यक्ति तरफ इशारा करते हुए अरुणा ने कहा “वह मेरी बहन के भाई के पिता का एकमात्र पुत्र है” वह व्यक्ति अरुणा से कैसे संबंधित है ?
    (A) मामा
    (B) पिता
    (C) कज़ीन
    (D) इनमें से कोई नहीं
  35. किसे सबसे प्रतिष्ठित 2017 एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवोर्ड्स (APSA) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार दिया गया ?
    (A) वरुन धवन
    (B) अक्षय कुमार
    (C) राजकुमार राव
    (D) शाहीद कपूर
  36. डेविड केसिडी, जानेमाने गायक, का हाल ही में निधन हुआ । वह किस देश से थे ?
    (A) इंग्लेण्ड
    (B) यूनाइटेड स्टेट्स
    (C) जर्मनी
    (D) फ्रान्स
  37. किस बैंक ने युनीफाइड इन्टीग्रेटेड app YONO (यू नीड ऑन्ली वन) वित्तीय सेवाओं के लिए हाल ही में शुरू किया है ?
    (A) PNB
    (B) ICICI बैंक
    (C) SBI
    (D) HDFC बैंक
  38. IKEA ने हाल ही में उसका पहला प्रयोगात्मक सेन्टर IKEA हेज होम’ भारत के किस शहर में शुरू किया ?
    (A) हैदराबाद
    (B) बेंगलुरू
    (C) दिल्ली NCR
    (D) मुंबई
  39. महाराजा रणजीत सिंघ ने किसकी यात्रा की ?
    (A) भाड़मौर
    (B) ज्वालामुखी
    (C) कोटगढ़
    (D) केलोंग
  40. चेनाब नदी का स्रोत है
    (A) चंबा धाटी
    (B) धौलाधर
    (C) बरालाचा
    (D) इनमें से कोई नहीं
  41. रेणुका किसके साथ जुड़ी हुई है ?
    (A) रण-देवी (युद्ध की देवी)
    (B) रिवालसर
    (C) संसार चंद्र
    (D) परशुराम
  42. शिपकी दर्रा किस जिले में है ?
    (A) चम्बा
    (B) किन्नौर
    (C) लाहौल-स्पीति
    (D) शिमला
  43. ‘कांगड़ा पेंटिंग्स’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?
    (A) डॉ. गोस्वामी
    (B) कार्ल खंडेलवाल
    (C) एम.एस. रंधावा
    (D) ओ.एन. हान्डा
  44. हिमालय प्रदेश के किस जिले में किल्लर’ है ?
    (A) किन्नौर
    (B) लाहौल-स्पीति
    (C) शिमला
    (D) चम्बा
  45. Antonyms of the word ‘Ascetic’ is
    (A) germ-free
    (B) artistic
    (C) gloomy
    (D) wordly
  46. The child as well as his parents………………..missing.
    (A) were
    (B) are
    (C) is
    (D) shall
  47. Meaning of the idiom ‘To strike oil’ is
    (A) to have found an oil well
    (B) to have lucky success
    (C) to have a close escape
    (D) to be unsuccessful
  48. ‘आकाश-पाताल एक करना’ मुहावरे का अर्थ है
    (A) परिश्रम करना
    (B) कठिन परिश्रम करना
    (C) खूब गुस्सा करना
    (D) इनमें से कोई नहीं
  49. ‘वेशक’ कौन सा समास है ?
    (A) तत्पुरुष
    (B) द्वन्द्व
    (C) अव्ययीभाव
    (D) बहुब्रीहि
  50. ‘कमल’ का पर्यायवाची है
    (A) नलिन
    (B) पंकज
    (C) जलज
    (D) जल कुंभी

Read Also : Part-l , Part-ll

Solved Paper of Senior Assistant (Accounts) HPSSC Hamirpur – lll

Read Also : More Previous Year Question paper

Leave a Comment