HPSSC Computer Operator Paper Post Code 812

HPSSC Computer Operator Paper Post Code 812

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

HP GK Section

  1. हिमाचल प्रदेश में वन आवरित क्षेत्र है
    (A) 37033 Km Sq.
    (B) 38567 km Sq.
    (C) 39743 km Sq.
    (D) 41567 km Sq.
  2. जनगणना 2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश का जनसंख्या घनत्व (प्रतिवर्ग कि.मी.) है ?
    (A) 109
    (B) 114
    (C) 119
    (D) 123
  1. हिमाचल प्रदेश किस वर्ष पार्ट C राज्य बना ?
    (A) 1950
    (B) 1951
    (C) 1954
    (D) 1966
  2. क्षेत्रफल के अनुसार हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन है ?
    (A) चम्बा
    (B) किन्नौर
    (C) लाहौल-स्पीति
    (D) काँगड़ा
  1. देहर हिमाचल प्रदेश की किस नदी की सहायक नदी है ?
    (A) यमुना
    (B) ब्यास
    (C) रावी
    (D) चिनाब
  2. रूपा घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) किन्नौर
    (B) मंडी
    (C) कुल्लू
    (D) सिरमौर
  1. हिमाचल प्रदेश के केहलूर डोमिनियन की प्रथम राजधानी किस स्थान पर स्थित थी ?
    (A) बिलासपुर
    (B) घुमारवीं
    (C) नैनादेवी
    (D) हरिपुर
  2. हिमाचल प्रदेश की जस्वान रियासत का अंतिम शासक कौन था ?
    (A) उमेद सिंह
    (B) पूरण सिंह
    (C) दलीप सिंह
    (D) अजीत सिंह
  1. सुबाथू किस वर्ष में स्थापित हुआ ?
    (A) 1835 AD
    (B) 1841 AD
    (C) 1847 AD
    (D) 1857 AD
  2. महासुगढ़ किला हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर स्थित है ?
    (A) जुब्बल
    (B) नालागढ़
    (C) पूह
    (D) सुजानपुर
  1. किस अभियान के दौरान महमूद गजनवी ने काँगड़ा किले को लूटा ?
    (A) चौथे
    (B) नौवें
    (C) तेहरवें
    (D) सत्रहवें
  2. आंध्रा जलविद्युत परियोजना किस नदी पर निर्मित है ?
    (A) यमुना
    (B) सतलुज
    (C) चिनाब
    (D) रावी
  1. अभिलाषी विश्विद्यालय हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) शिमला
    (B) सोलन
    (C) सिरमौर
    (D) मण्डी
  2. हिमाचल प्रदेश में घुघती है एक
    (A) झील
    (B) नदी
    (C) हिमनद
    (D) लोक नृत्य
  1. हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर मार्कण्डा उत्सव मनाया जाता है ?
    (A) नूरपुर
    (B) प्रागपुर
    (C) झुखाला
    (D) मनाली

HPSSC Computer Operator Paper Post Code 812

Read Also : More Previous Year Question Paper

Leave a Comment

error: Content is protected !!