HPSSC Computer Operator Paper Post Code 812
HP GK Section
- हिमाचल प्रदेश में वन आवरित क्षेत्र है
(A) 37033 Km Sq.
(B) 38567 km Sq.
(C) 39743 km Sq.
(D) 41567 km Sq. - जनगणना 2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश का जनसंख्या घनत्व (प्रतिवर्ग कि.मी.) है ?
(A) 109
(B) 114
(C) 119
(D) 123
- हिमाचल प्रदेश किस वर्ष पार्ट C राज्य बना ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1954
(D) 1966 - क्षेत्रफल के अनुसार हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन है ?
(A) चम्बा
(B) किन्नौर
(C) लाहौल-स्पीति
(D) काँगड़ा
- देहर हिमाचल प्रदेश की किस नदी की सहायक नदी है ?
(A) यमुना
(B) ब्यास
(C) रावी
(D) चिनाब - रूपा घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) किन्नौर
(B) मंडी
(C) कुल्लू
(D) सिरमौर
- हिमाचल प्रदेश के केहलूर डोमिनियन की प्रथम राजधानी किस स्थान पर स्थित थी ?
(A) बिलासपुर
(B) घुमारवीं
(C) नैनादेवी
(D) हरिपुर - हिमाचल प्रदेश की जस्वान रियासत का अंतिम शासक कौन था ?
(A) उमेद सिंह
(B) पूरण सिंह
(C) दलीप सिंह
(D) अजीत सिंह
- सुबाथू किस वर्ष में स्थापित हुआ ?
(A) 1835 AD
(B) 1841 AD
(C) 1847 AD
(D) 1857 AD - महासुगढ़ किला हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर स्थित है ?
(A) जुब्बल
(B) नालागढ़
(C) पूह
(D) सुजानपुर
- किस अभियान के दौरान महमूद गजनवी ने काँगड़ा किले को लूटा ?
(A) चौथे
(B) नौवें
(C) तेहरवें
(D) सत्रहवें - आंध्रा जलविद्युत परियोजना किस नदी पर निर्मित है ?
(A) यमुना
(B) सतलुज
(C) चिनाब
(D) रावी
- अभिलाषी विश्विद्यालय हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) शिमला
(B) सोलन
(C) सिरमौर
(D) मण्डी - हिमाचल प्रदेश में घुघती है एक
(A) झील
(B) नदी
(C) हिमनद
(D) लोक नृत्य
- हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर मार्कण्डा उत्सव मनाया जाता है ?
(A) नूरपुर
(B) प्रागपुर
(C) झुखाला
(D) मनाली
HPSSC Computer Operator Paper Post Code 812
Read Also : More Previous Year Question Paper
- Famous Historical Buildings in Shimla
- River System of Himachal Pradesh (हिमाचल में नदियों का प्रवाह तंत्र)
- JSV Division Dehra Para Pump Operator, Para Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- HPU Shimla Latest Notifications -18 September 2024
- Pahari Paintings of Himachal Pradesh