Solved Paper of Ayurvedic Pharmacist – HPSSC Hamirpur – ll

Solved Paper of Ayurvedic Pharmacist – HPSSC Hamirpur – ll .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. कौन सा पंचमृतिका का अवयव नहीं है ?
    (A) बाम्बी की मिट्टी
    (B) एंट चूरन
    (C) नमक
    (D) कापारद
  2. आयुर्वेद किसका उपवेद है?
    (A) यजुर्वेद
    (B) ऋग्वेद
    (C) अथर्ववेद
    (D) सामवेद
  3. वायुदोष का संचय होता है
    (A) वसंत में
    (B) ग्रीष्म में
    (C) वर्षा में
    (D) शीत में
  4. आयुर्वेद के अनुसार एक वर्ष में कितने मौसम होते हैं ?
    (A) तीन
    (B) चार
    (C) पाँच
    (D) छह
  5. चरक के अनुसार कफ-शमन के लिए उत्तम विधि है
    (A) वमन
    (B) विरेचन
    (C) अभ्यांग
    (D) सिरोविरेचन
  6. क्रियाकाल की संख्या है
    (A) तीन
    (B) चार
    (C) पाँच
    (D) छह
  7. रस धातु की उपधातु है
    (A) रक्त
    (B) शुक्र
    (C) स्तन्य
    (D) स्वेद
  8. आयुर्वेद के अनुसार शरीर में रुधिर की मात्रा है
    (A) तीन अंजली
    (B) पाँच अंजली
    (C) छह अंजली
    (D) आठ अंजली
  9. धी धृति स्मृति किसके प्रकार हैं?
    (A) बुद्धि
    (B) आत्मा
    (C) मन
    (D) तर्क
  10. सुश्रुत के अनुसार ग्रीवा में सिरा की संख्या है
    (A) 12
    (B) 19
    (C) 56
    (D) 24
  11. शदांगपनिया मुख्यतः उपयोगी है
    (A) नेत्र रोग में
    (B) वर्ण में
    (C) ज्वर में
    (D) विबंधमेई में
  12. आमवात का/के लक्षण है/हैं
    (A) अंगमर्द
    (B) आलस्य
    (C) अंगशोफ
    (D) ये सभी
  13. मूत्रकृच्छ के प्रकार हैं
    (A) तीन
    (B) चार
    (C) पाँच
    (D) आठ
  14. अत्यधिक दर्दनाक मूत्रण देखा जाता है
    (A) वातज अश्मरी में
    (B) पितज अश्मरी में
    (C) कफज अश्मरी में
    (D) शुक्र अश्मरी में
  15. सितोप्लदी मुख्यतः प्रयुक्त होती है
    (A) गुल्म में
    (B) मूत्ररोग में
    (C) कास में
    (D) कंडू में
  16. रसगत रक्तगत प्रकार का बुखार आधारित होता है
    (A) आश्रय
    (B) वेग
    (C) सौम्यता
    (D) असाध्यता
  17. चिकित्सीय नुस्खें में SOS को तात्पर्य है
    (A) केवल रात में
    (B) दिन में एक बार
    (C) जब भी आवश्यकता हो ।
    (D) सुबह-शाम / दिन में दो बार
  18. विसरा ……… दोष का गुण है।
    (A) पित
    (B) वात
    (C) कफ
    (D) रक्त
  19. आधारानीय वेग है
    (A) 13
    (B) 14
    (C) 6
    (D) 7
  20. क्षीरपाक क्या है ?
    (A) क्षीर + पानी
    (B) क्षीर + औषद + पानी
    (C) क्षीर + मिश्री
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
  21. हृदय स्पंदन कौन नियमित करता है ?
    (A) व्यानवायु
    (B) अवलंबकफ
    (C) भ्राजकपित
    (D) अपानवायु
  22. चारदी का तात्पर्य है
    (A) अश्मरी
    (B) प्रमेह
    (C) वमन
    (D) रक्तस्थिवन
  23. असातमेंद्रियार्थ संयोग कहलाता है
    (A) ज्ञानेंद्रियों का हीनयोग
    (B) मिथ्या योग
    (C) अतियोग
    (D) उपर्युक्त सभी
  24. ATT का पूर्ण रूप है
    (A) एंटी-टीबी ट्रिटमेंट
    (B) एंटी-टिटेनस ट्रिटमेंट
    (C) एंटी-टाइफाइड ट्रिटमेंट
    (D) उपर्युक्त सभी
  25. किस रोग के लिए डॉट प्रोग्राम चलाया गया ?
    (A) अतिसार
    (B) विटामिन-डी कमी
    (C) क्षय रोग
    (D) अंधत्व
  26. ऑटोक्लेव का उपयोग किसके लिए होता है?
    (A) निर्मलीकरण
    (B) निर्जंतुकरण
    (C) निर्जलीकरण
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
  27. पाडुरोग का एक कारण है
    (A) कम पानी पीना
    (B) दिनमें सोना
    (C) आंत में कृमि
    (D) अत्यधिक सूर्यप्रकाश में रहना
  28. क्षारद्वय है
    (A) यवकक्षार + सर्जीक्षार
    (B) यवकक्षार + पलाशक्षार
    (C) यवकक्षार + टंकनक्षार
    (D) टंकनक्षार + अपमार्गक्षार
  29. मधुर त्रिफला है
    (A) गंभरी + द्राक्ष + इक्षु
    (B) द्राक्ष + गंभरी + खजूर
    (C) द्राक्ष + मधु+खजूर
    (D) द्राक्ष + इक्षु +खजूर
  30. कुचला का लैटिन नाम है
    (A) स्ट्रीक्नोस्नक्स वोमिका
    (B) सेमीकार्पस एनाकार्डियम
    (C) राउनोल्फिया सर्पेन्टीनी
    (D) टर्मिनेलिया चिबुला
  31. वस्तनाभ शोधन मुख्यतः किया जाता है
    (A) त्रिफलाक्वाथ में
    (B) गोमूत्र में
    (C) दधि में
    (D) तक्र में
  32. लघुपचमूल का एक अवयव कौन सा है ?
    (A) बिलव
    (B) अग्निमंथ
    (C) गोक्षुर
    (D) श्योनक
  33. कुश काश नल आदि किसके अंतर्गत आते हैं?
    (A) दशमूल
    (B) वल्लीपंचमूल
    (C) कंटकपंचमूल
    (D) त्रिनपंचमूल
  34. जठराग्नि पाक अंतर्गत रस का अंतिम उत्पाद हैं
    (A) प्रभाव
    (B) विपाक
    (C) कर्म
    (D) वीर्य
  35. चरक के अनुसार द्रव्य के समूह
    (A) 50
    (B) 20
    (C) 30
    (D) 80
  36. चरकहरिद्रामजिष्ठा के अंतर्गत शिरिष आदि किस समूह में वर्णित हैं ?
    (A) कुष्ठघन
    (B) विषघन
    (C) कृमिघन
    (D) अर्षोघन
  37. कौन सा वायु और आकाश उद्भवित / आधारित है ?
    (A) तिक्त
    (B) कटु
    (C) कषाय
    (D) आंवला
  38. अपृथकभव है
    (A) समवाय
    (B) गुण
    (C) द्रव्य
    (D) विशेष
  39. ‘महाऔषध’ किसका पर्याय है ?
    (A) गिलोय
    (B) मधुयष्टि
    (C) शुंठी
    (D) अम
    लताश
  40. आधुनिक मात्रक प्रणाली के अनुसार एक तोला बराबर है
    (A) 100 gm
    (B) 50 gm
    (C) 12 gm
    (D) 5gm
  41. प्रतिसारन कल्प क्या है?
    (A) लेप
    (B) मंजन
    (C) अंजन
    (D) अभ्यांग
  42. महिलाओं में वृक्क का औसत भार है
    (A) 220 gm
    (B) 180 gm
    (C) 135 gm
    (D) 95 gm
  43. स्वस्थ व्यक्ति में लिम्फोसाइट का प्रतिशत है
    (A) 10-20%
    (B) 20-45%
    (C) 5-25%
    (D) 50-75%
  44. भस्म परीक्षा के लिए परीक्षण है
    (A) पुट
    (B) अपुनर्भव
    (C) भावना
    (D) अमृतीकरण
  45. विघटन परीक्षण किसलिए किया जाता है?
    (A) तेल
    (B) घृत
    (C) वटी
    (D) अवलेह
  46. औषध निर्माण विज्ञान में TLC का पूर्ण रूप है
    (A) टोटल ल्यूकोसाइट्स काउंट
    (B) थिन लेयर क्रोमेटोग्राफी
    (C) टोटल लिक्विड कांसट्रेशन
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
  47. वांग भस्म की सामान्य खुराक है
    (A) 1-2 रति
    (B) 1/4-1/2 रति
    (C) 2-3 रति
    (D) 3-4 रति
  48. मूल सिरा संख्या है
    (A) 300
    (B) 400
    (C) 40
    (D) 700
  49. मेदोवेह स्रोत मूल/आधार है
    (A) कटी+ वक्क
    (B) वक्क+ – मेधु
    (C) मेधु + कटी
    (D) कटी + वस्ती
  50. निम्न में से कौन सा सागर से प्राप्त होता है?
    (A) अभ्रक
    (B) गैरिक
    (C) प्रवाल
    (D) सेंधा लवण
  51. कौन सा संधान कल्पना अंतर्गत वर्णित है?
    (A) मंथ
    (B) अरिष्ट
    (C) कुर्चिका
    (D) मुंड
  52. फेनोदगम और फेंशमान किसके लिए परीक्षण हैं?
    (A) तेल पाक
    (B) गुग्गल पाक
    (C) अवलेह पाक
    (D) गुड़पाक
  53. फार्मेसी अधिनियम कब लागू हुआ?
    (A) 1958
    (B) 1948
    (C) 1940
    (D) 2002
  54. GMP संबंधित है
    (A) औषधि से
    (B) चिकित्सालय से
    (C) प्रयोगशाला से
    (D) महाविद्यालय से
  55. निम्नलिखित में से कौन सा AFI में वर्णित है?
    (A) औषधि का इतिहास
    (B) सूत्रीकरण का अनुरक्षण
    (C) सूत्रीकरण का विवरण
    (D) औषधि विक्रय नियमन
  56. विडाल परीक्षण किसके लिए किया जाता है?
    (A) डेंगू
    (B) प्लेग
    (C) आंत्र ज्वर
    (D) सिरदर्द
  57. गलसुआ का कारण है
    (A) कवक
    (B) निमेटोड
    (C) विषाणु
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
  58. आधुनिक विज्ञान के अनुसार हमारे शरीर में अस्थियों की संख्या है
    (A) 106
    (B) 206
    (C) 306
    (D) 261
  59. वयस्क महिला में हृदय का औसत भार है
    (A) 150 gram
    (B) 350 gram
    (C) 100 gram
    (D) 250 gram
  60. सुश्रुत के अनुसार स्नायु की संख्या है
    (A) 300
    (B) 600
    (C) 700
    (D) 900

Read More : Part-1 , Part-3

Solved Paper of Ayurvedic Pharmacist – HPSSC Hamirpur – ll

Also Read : More Previous Year Question Paper

1 thought on “Solved Paper of Ayurvedic Pharmacist – HPSSC Hamirpur – ll”

Leave a Comment

error: Content is protected !!