Solved Question Paper of Ayurvedic Pharmacist – HPSSC Hamirpur-l

Solved Question Paper of Ayurvedic Pharmacist – HPSSC Hamirpur-l . Himachal Pradesh Staff Selection Commission Hamirpur held Ayurvedic Pharmacist exam on 24/03/2019

  1. शक्ति किस समूह से संबंधित है ?
    (A) शाक
    (B) महारस
    (C) सुधा
    (D) लवण
  2. शैवत पर्पटी के अवयव हैं
    (A) पारद
    (B) गंधक
    (C) अभ्रक
    (D) कल्मीशोरा
  3. सिद्ध मकरध्वज है
    (A) रजतयुक्त
    (B) ताम्रयुक्त
    (C) स्वर्णयुक्त
    (D) वांग्युक्त
  4. त्रिंकांत से बनाया तैयार है
    (A) क्षार
    (B) पिष्टि
    (C) अर्क
    (D) भस्म
  5. गोमूत्र और कपूर गंधी किसके प्रकार हैं?
    (A) शिलाजित
    (B) गुग्गल
    (C)कजली
    (D) पर्पटी
  6. रस-ग्रंथ में शंख के प्रकार हैं
    (A) एक
    (B) दो
    (C) पाँच
    (D) नौ
  7. नीलम की कठोरता है
    (A) चार
    (B) तीन
    (C) नौ
    (D) सात
  8. गोदांती भस्म सामान्यतया प्रयुक्त होती है
    (A) अतिसार में
    (B) वमन में
    (C) शीरशूल में
    (D) विबंध में
  9. स्थानीय जड़ी-बूटी से खुराक का कौन सा प्रकार चिकित्सालय में तैयार किया जा सकता है ?
    (A) स्वरस
    (B) क्वथ
    (C) कालक
    (D) उपर्युक्त सभी
  10. कौन सा नेत्र कल्प है?
    (A) सिक्थ
    (B) विदालक
    (C) शुक्त
    (D) कवल
  11. प्रीति सनेह बाल शुक्र पुष्टि आदि किसके कार्य हैं?
    (A) मज्जा
    (B) मेद
    (C) अष्ठी
    (D) वात
  12. काल और दिशा किसमें श्रेणीकृत होते हैं?
    (A) कर्म
    (B) गुण
    (C) द्रव्य
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
  13. तमोबहुल …………….। (वाक्य पूर्ण करें)
    (B) जल
    (C) वायु
    (D) पृथ्वी
  14. अम्भ मरियाची मार आप किसकी अवस्थाएँ हैं?
    (A) जल
    (B) वायु
    (C) मन
    (D) रक्त
  15. मन का विषय है
    (A) चिंता
    (B) गुणागुण विचार
    (C) तर्क
    (D) उपर्युक्त सभी
  16. पुरुषों में आषाय की संख्या है
    (A) छह
    (B) सात
    (C) आठ
    (D) नौ
  17. सुश्रुत के अनुसार धमनी की संख्या है
    (A) 21
    (B) 24
    (C) 27
    (D) 29
  18. चेष्टावत किसका प्रकार है ?
    (A) अष्ठी
    (B) स्रोत
    (C) संधी
    (D) धमनी
  19. सुश्रुत के अनुसार शाखागतपेशी (पेशियों) की संख्या है
    (A) 40
    (B) 400
    (C) 440
    (D) 140
  20. अष्ठी धातु उत्पन्न होती है
    (A) मेद से
    (B) रक्त से
    (C) मांस से
    (D) रस से
  21. नालक संज्ञक अस्थियाँ सामान्यतः होती हैं
    (A) गोल
    (B) छोटी
    (C) लम्बी
    (D) चपटी
  22. अभ्रक के प्रकार हैं
    (A ) पाँच
    (B) तीन
    (C) चार
    (D) छह
  23. स्वर्ण का गलनांक है
    (A) 1064°C
    (B) 1520°C
    (C) 1056 °C
    (D) 760°C
  24. लोहितीकरण का तात्पर्य है
    (A) रंजनकरम
    (B) शोधन
    (C) भष्मीकरण
    (D) इनमें से कोई नहीं
  25. Ag साइन है
    (A) पारद का
    (B) वांग का
    (C) रजत का
    (D) ताम्र का
  26. किस भस्म के लिए दधी प्रीक्षा की जाती है ?
    (A) अभ्रक भस्म
    (B) ताम्र भस्म
    (C) लौह भस्म
    (D) शंख भस्म
  27. मुंड तीक्ष्णकांत प्रकार है
    (A) वांग का
    (B) पीतल का
    (C) लौह का
    (D) तांबा का
  28. शृत और निरमूह पर्यायवाची है
    (A) अर्क के
    (B) स्वरस के
    (C) चूरन के
    (D) क्वथ के
  29. घनसत्व किससे बनाया जाता है?
    (A) क्वथ व स्वरस से
    (B) अर्क से
    (C) अस्वारिष्ट से
    (D) कालक से
  30. सिक्थ किसका मिश्रण हैं?
    (A) तेल व घृष्ट
    (B) तेल व मोम
    (C) मोम व घृष्ट
    (D) घृष्ट व नवनीत
  31. औषध सिद्ध जल में द्रव्य व जल का अनुपात है
    (A) 1:8
    (B) 1:16
    (C) 1:64
    (D) 1:32
  32. जब औषधि का पाउडर जल के साथ मिलाकर उसे आठ गुना पानी में एक-चौथाई होने तक उबाला जाता है, तब कहलाता है
    (A) माँड
    (B) यवागू
    (C) अवलेह
    (D) प्रमथ्य
  33. धातुवाद और देहवाद में अत्यधिक लाभकारी है
    (A) हीरक
    (B) पारद
    (C) अभ्रक
    (D) स्वर्ण
  34. पारद की गतिविधि की संख्या है
    (A) तीन
    (B) पाँच
    (C) सात
    (D) नौ
  35. पर्पटी पाक के प्रकार हैं
    (A) दो
    (B) तीन
    (C) चार
    (D) पाँच
  36. पर्पटी की सामान्य खुराक है
    (A) 1-2 रति
    (B) 1-2 ग्राम
    (C) 1-2 तोला
    (D) 1/4-1/2रति
  37. ताम्र पर्पटी के अवयव हैं
    (A) कजली, ताम्र, भल्लातक
    (B) कजली, वत्सानाभ, ताम्र
    (C) कजली, ताम्र, अभ्रक
    (D) कजली, ताम्र, वांग
  38. कौन सा एक कुपिपक्वकल्प है ?
    (A) रसमाणिक्य
    (B) रस सिंदूर
    (C) सूत शेखारस
    (D) रस पर्पटी
  39. आमयिक प्रयोग क्या है ?
    (A) उपयोग के विभिन्न तरीके
    (B) विभिन्न मौसम
    (C) विभिन्न माध्यम
    (D) विभिन्न खाद्य/पोषण
  40. फांट में औषधि किसके साथ मिलायी जाती है?
    (A) हलके गर्म जल
    (B) ठंडे जल
    (C) अत्यधिक गर्म जल
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
  41. पायमान है
    (A) द्रव का माप
    (B) भार का माप
    (C) लम्बाई का माप
    (D) माध्यम का प्रकार
  42. भावना के कारण होता है / बढ़ाती है
    (A) औषधि की सूक्ष्म शुद्धता
    (B) शीघ्र क्रिया कराती है।
    (C) गुणधर्म बढ़ाती है।
    (D) ये सभी
  43. पंचविध कशाय में स्वरस है
    (A) भारी
    (B) हलका
    (C) कठोर
    (D) मृदु
  44. शारंगधर के अनुसार अनुपान कफज विकार की मात्रा है
    (A) 1 पल
    (B) 2 पल
    (C) 3 पल
    (D) 4 पल
  45. आंत्रभक्त औषध सेवन काल से तात्पर्य है
    (A) सुबह शाम भोजन के मध्य में
    (B) भोजन के मध्य में
    (C) भोजन के पहले
    (D) भोजन के साथ
  46. शारंगधर के अनुसार अवलेह की शेल्फ लाइफ है
    (A) छह माह
    (B) दो वर्ष
    (C) डेढ़ वर्ष
    (D) एक वर्ष
  47. मध्यम कठोरता वाले अवयव से क्वथ तैयार करने के लिए पानी की मात्रा ली जाती है
    (A) 4 गुना
    (B) 8 गुना
    (C) 16 गुना
    (D) 32 गुना
  48. ज्ञान काम में लाने का स्रोत है
    (A) श्रम
    (B) कर्म
    (C) ध्यान
    (D) प्रायातन
  49. सत्व का विशिष्ट गुण है
    (A) मोहात्मक
    (B) सुखात्मक
    (C) दुखात्मक
    (D) क्रियात्मक
  50. ज्ञानेन्द्र और कर्मेन्द्रियाँ हैं
    (A) हृदय
    (B) मस्तिष्क
    (C) मन
    (D) चक्षु
  51. राजस प्रकृति के प्रकार हैं
    (A) दो
    (B) तीन
    (C) पॉंच
    (D) छह
  52. इस प्रकृति के व्यक्ति सामान्यतया स्वस्थ रहते हैं
    (A) वात
    (B) साम
    (C) कफ
    (D) पित
  53. बोधक कफ का अधिष्ठान है
    (A) उदर
    (B) श्रवणेंद्रिय
    (C) रसेंद्रिय
    (D) कांथ
  54. शालेशक कफ किसमें उपयोगी है?
    (A) संधि
    (B) शाखा
    (C) कोष्ठ
    (D) मुख
  55. मधुरादी की संख्या है
    (A) तीन
    (B) पाँच
    (C) छह
    (D) सात
  56. सुश्रुत के अनुसार कर्मपुरुष में गुणों की संख्या है
    (A) 18
    (B) 24
    (C) 21
    (D) 16
  57. दोष धातु मल मूलम ही …………… । (वाक्य पूर्ण कीजिए।
    (A) विकृति
    (B) शरीरम
    (C) व्याधि
    (D) प्रकृति
  58. खुराक निर्भर करती है।
    (A) रोगी की सामर्थ्य पर
    (B) रोग की सामर्थ्य पर
    (C) रोगी की प्रकृति पर
    (D) ये सभी
  59. किस गुण का माध्यम वातिक विकार में उपयोगी है ?
    (A) रूक्ष मधुर
    (B) रूक्ष उषान
    (C) मधुर शीट
    (D) स्निग्ध उषान
  60. पारिगर्भिक किसकी बीमारी है ?
    (A) गर्भवती स्त्री
    (B) महिलाओं
    (C) बच्चों
    (D) वृद्ध व्यक्तियों

Read More: Part-2 , Part-3

Solved Question Paper of Ayurvedic Pharmacist – HPSSC Hamirpur-l

Also Read : More Question paper

Leave a Comment

error: Content is protected !!