Solved Paper of Ayurvedic Pharmacist – HPSSC Hamirpur -lll
- भारतीय अर्थव्यवस्था की शक्ति क्या थी?
(A) कृषि
(B) व्यवसाय
(C) मिट्टी के बर्तन
(D) चीनी के बर्तन - जैनियों के प्रथम तीर्थंकर थे
(A) अरिष्टनेमी
(B) पार्श्वनाथ
(C) अजितनाथ
(D) ऋषभनाथ - प्रथम गुप्त शासक के रूप में कौन जाना जाता था?
(A) श्री गुप्त
(B) चंद्रगुप्त |
(C) घटोत्कच
(D) कुमारगुप्त | - पल्लवों की राजधानी थी
(A) अरकोट
(B) कांची
(C) मालखेड़
(D) बनकाशी - दिल्ली के खिलजी सुल्तान थे
(A) तुर्क
(B) अफगान
(C) मंगोल
(D) जाट आदिवासी - बहमनी साम्राज्य की स्थापना की थी
(A) अहमद शाह – I
(B) अलाउद्दीन हसन
(C) महमूद गवां
(D) फिरोज शाह बहमनी - गांधीजी का पसंदीदा भजन वैष्णव जन तो…’ किसने लिखा था?
(A) चुनीलाल
(B) धार्मिकलाल
(C) प्रेमानंद
(D) नरसिंह मेहता - कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
(A) एनी बेसेंट
(B) सरोजिनी नायडू
(C) अरुणा आसफ अली
(D) इनमें से कोई नहीं - भारत के राष्ट्रपति की महाभियोग प्रक्रिया कहाँ से ली गई?
(A) यू.एस.ए.
(B) यू.के.
(C) यू.एस.एस.आर.
(D) फ्रांस - भारतीय संविधान में कितने भाग हैं ?
(A) 18
(B) 20
(C) 22
(D) 24 - किस वर्ष सिक्किम को राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ ?
(A) 1975
(B) 1977
(C) 1980
(D) 1982 - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत गोपनीयता का अधिकार आता है ?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 20
(C) अनुच्छेद 21
(D) अनुच्छेद 27 - मौलिक अधिकार निलंबित किए जा सकते हैं
(A) राज्यपाल द्वारा
(B) राष्ट्रपति द्वारा
(C) कानून मंत्री द्वारा
(D) प्रधानमंत्री द्वारा - सूर्य के सबसे निकट कौन सा ग्रह है?
(A) पृथ्वी
(B) बुध
(C) मंगल
(D) शुक्र - निम्नलिखित में से कौन सा कार्बनिक चट्टान है?
(A) संगमरमर
(B) कोयला
(C) ग्रेनाइट
(D) स्लेट - विश्व का सबसे बड़ा द्वीप है
(A) ग्रीनलैंड
(B) आइलैंड
(C) न्यू गिनी
(D) मेडागास्कर - सदाबहार वन पाए जाते हैं
(A) मानसून क्षेत्र में
(B) रेगिस्तानी क्षेत्र में
(C) भूमध्यसागरीय क्षेत्र में
(D) विषुववृत्तीय क्षेत्र में - पृथ्वी का सबसे बड़ा पारिस्थितिकी तंत्र है
(A) बायोम
(B) हाइड्रोस्फीयर
(C) लीथोस्फीयर
(D) बायोस्फीयर - विश्व का सबसे आर्द्र महाद्वीप है
(A) एशिया
(B) यूरोप
(C) उत्तरी अमेरिका
(D) दक्षिण अमेरिका - पश्चिमी और पूर्व घाट कहाँ मिलते हैं?
(A) नीलगिरि पहाड़ियों
(B) कार्डेमम पहाड़ियों
(C) पालनी पहाड़ियों
(D) अन्नामलाई पहाड़ियों - लोकतक है एक
(A) घाटी
(B) झील
(C) नदी
(D) पर्वत श्रेणी - कौन सी फसल जायद मौसम में उगाई जाती है?
(A) तरबूज
(B) सोयाबीन
(C) मक्का
(D) जूट - नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) उड़ीसा
(C) असम
(D) जम्मू-कश्मीर - उत्तम गुणवत्ता वाला कोयला हैं
(A) लिग्नाइट
(B) पीट
(C) बिटुमिनस
(D) एंथ्रेसाइट - निम्न वस्तु के लिए, माँग गिरती है जब
(A) कीमत बढ़ती है ।
(B) आय बढ़ती है।
(C) कीमत घटती है ।
(D) आय घटती है। - कीमत तंत्र लक्षण है
(A) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था का
(B) अदल-बदल अर्थव्यवस्था का
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था का
(D) समाजवादी अर्थव्यवस्था का - भारत में राष्ट्रीय आय का सबसे बड़ा घटक है
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) व्यापार क्षेत्र - IDBI की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1954
(B) 1960
(C) 1964
(D) 1968 - पादप कोशिका भित्ति बनी होती है
(A) सेल्यूलोज
(B) ग्लूकोज
(C) फ्रक्टोज
(D) सुक्रोज - यीस्ट है एक
(A) जीवाणु
(B) कवक
(C) शैवाल
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्नलिखित में से कौन सी एक मछली है?
(A) सिल्वर फिश
(B) स्टार फिश
(C) डॉग फिश
(D) कटलफिश - निम्नलिखित में से कौन सा एक विद्युतरोधी है?
(A) कॉपर
(B) मर्क्युरी
(C) एल्युमिनियम
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्नलिखित में से किस विकिरण की न्यूनतम तरंगदैर्ध्य है ?
(A) X-किरणें
(B) α-किरणें
(C) γ-किरणें
(D) β-किरणें - लौहे में किससे तुरंत जंग लगती है?
(A) वर्षा जल
(B) आसुत जल
(C) सागरीय जल
(D) नदी जल - हि.प्र. की सबसे लम्बी नदी है
(A) चेनाब
(B) सतलुज
(C) ब्यास
(D) रावी - भूरी सिंह म्यूजियम हि.प्र. के किस जिले में स्थित है?
(A) चम्बा
(B) सिरमौर
(C) शिमला
(D) काँगड़ा - बाबा बालक नाथ मंदिर हि.प्र. के किस जिले में स्थित है?
(A) बिलासपुर
(B) ऊना
(C) काँगड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं - छनक छम लोक नृत्य हि.प्र. के किस जिले में किया जाता है?
(A) किन्नौर
(B) लाहौल व स्पीति
(C) चंबा
(D) कुल्लू - यदि PALE को 2134 के रूप में, EARTH को 41590 के रूप में कूटित किया जाता है, तो PEARL को किस प्रकार कूटित किया जाएगा ?
(A) 29530
(B) 24153
(C) 25413
(D) 25430 - अंग्रेजी वर्णमाला में ‘R’ के बाएँ ओर का पाँचवा अक्षर कौन सा है ?
(A) M
(B) N
(C) V
(D) P - खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019 में निशानेबाजी में सबसे युवा स्वर्ण पदक विजेता कौन बना?
(A) मेहुली घोष
(B) देवांशी राणा
(C) अभिनव शॉ
(D) प्रतापसिंह तोमर - किस देश ने सन् 2019 के लिए 77 के समूह (G-77) की चेयर प्राप्त की है ?
(A) बुरुंडी
(B) चीन
(C) मिस्र
(D) फिलीस्तिन - सर्वप्रथम ग्लोबल एविएशन सम्मिट किस शहर में हुई थी?
(A) मुंबई
(B) कोयम्बतूर
(C) आगरा
(D) अहमदाबाद - भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए?
(A) शर्मिला टैगोर
(B) साजिद नडियादवाला
(C) एस. शंकर
(D) बृजेंद्र पाल सिंह - Meaning of the idiom ‘From head to foot’ is
(A) considering all the details
(B) tarnished image
(C) all over the body
(D) to cover completely - Synonym of the word ‘Scrupulous’ is
(A) impressive
(B) slow
(C) spendthrift
(D) careful of details - Aggressive reactions do not take the form direct attack. .
(A) in
(B) with
(C) at
(D) of - ‘निर्लज’ में समास है
(A) अव्ययीभाव
(B) द्वन्द्व
(C) तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि - शुद्ध शब्द है
(A) विशिस्ट
(B) विशिष्ट
(C) विशीष्ठ
(D) विशिष्ठ - ‘अन्वय’ का सन्धि विच्छेद है
(A) अन + वय (B) अनु + वय
(C) अनु + अय
(D) अनू + वय
Solved Paper of Ayurvedic Pharmacist – HPSSC Hamirpur -lll
Also Read : More Previous Year Paper
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online