Solved Paper of Ayurvedic Pharmacist – HPSSC Hamirpur -lll

Solved Paper of Ayurvedic Pharmacist – HPSSC Hamirpur -lll

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. भारतीय अर्थव्यवस्था की शक्ति क्या थी?
    (A) कृषि
    (B) व्यवसाय
    (C) मिट्टी के बर्तन
    (D) चीनी के बर्तन
  2. जैनियों के प्रथम तीर्थंकर थे
    (A) अरिष्टनेमी
    (B) पार्श्वनाथ
    (C) अजितनाथ
    (D) ऋषभनाथ
  3. प्रथम गुप्त शासक के रूप में कौन जाना जाता था?
    (A) श्री गुप्त
    (B) चंद्रगुप्त |
    (C) घटोत्कच
    (D) कुमारगुप्त |
  4. पल्लवों की राजधानी थी
    (A) अरकोट
    (B) कांची
    (C) मालखेड़
    (D) बनकाशी
  5. दिल्ली के खिलजी सुल्तान थे
    (A) तुर्क
    (B) अफगान
    (C) मंगोल
    (D) जाट आदिवासी
  6. बहमनी साम्राज्य की स्थापना की थी
    (A) अहमद शाह – I
    (B) अलाउद्दीन हसन
    (C) महमूद गवां
    (D) फिरोज शाह बहमनी
  7. गांधीजी का पसंदीदा भजन वैष्णव जन तो…’ किसने लिखा था?
    (A) चुनीलाल
    (B) धार्मिकलाल
    (C) प्रेमानंद
    (D) नरसिंह मेहता
  8. कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
    (A) एनी बेसेंट
    (B) सरोजिनी नायडू
    (C) अरुणा आसफ अली
    (D) इनमें से कोई नहीं
  9. भारत के राष्ट्रपति की महाभियोग प्रक्रिया कहाँ से ली गई?
    (A) यू.एस.ए.
    (B) यू.के.
    (C) यू.एस.एस.आर.
    (D) फ्रांस
  10. भारतीय संविधान में कितने भाग हैं ?
    (A) 18
    (B) 20
    (C) 22
    (D) 24
  11. किस वर्ष सिक्किम को राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ ?
    (A) 1975
    (B) 1977
    (C) 1980
    (D) 1982
  12. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत गोपनीयता का अधिकार आता है ?
    (A) अनुच्छेद 19
    (B) अनुच्छेद 20
    (C) अनुच्छेद 21
    (D) अनुच्छेद 27
  13. मौलिक अधिकार निलंबित किए जा सकते हैं
    (A) राज्यपाल द्वारा
    (B) राष्ट्रपति द्वारा
    (C) कानून मंत्री द्वारा
    (D) प्रधानमंत्री द्वारा
  14. सूर्य के सबसे निकट कौन सा ग्रह है?
    (A) पृथ्वी
    (B) बुध
    (C) मंगल
    (D) शुक्र
  15. निम्नलिखित में से कौन सा कार्बनिक चट्टान है?
    (A) संगमरमर
    (B) कोयला
    (C) ग्रेनाइट
    (D) स्लेट
  16. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप है
    (A) ग्रीनलैंड
    (B) आइलैंड
    (C) न्यू गिनी
    (D) मेडागास्कर
  17. सदाबहार वन पाए जाते हैं
    (A) मानसून क्षेत्र में
    (B) रेगिस्तानी क्षेत्र में
    (C) भूमध्यसागरीय क्षेत्र में
    (D) विषुववृत्तीय क्षेत्र में
  18. पृथ्वी का सबसे बड़ा पारिस्थितिकी तंत्र है
    (A) बायोम
    (B) हाइड्रोस्फीयर
    (C) लीथोस्फीयर
    (D) बायोस्फीयर
  19. विश्व का सबसे आर्द्र महाद्वीप है
    (A) एशिया
    (B) यूरोप
    (C) उत्तरी अमेरिका
    (D) दक्षिण अमेरिका
  20. पश्चिमी और पूर्व घाट कहाँ मिलते हैं?
    (A) नीलगिरि पहाड़ियों
    (B) कार्डेमम पहाड़ियों
    (C) पालनी पहाड़ियों
    (D) अन्नामलाई पहाड़ियों
  21. लोकतक है एक
    (A) घाटी
    (B) झील
    (C) नदी
    (D) पर्वत श्रेणी
  22. कौन सी फसल जायद मौसम में उगाई जाती है?
    (A) तरबूज
    (B) सोयाबीन
    (C) मक्का
    (D) जूट
  23. नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
    (A) मध्यप्रदेश
    (B) उड़ीसा
    (C) असम
    (D) जम्मू-कश्मीर
  24. उत्तम गुणवत्ता वाला कोयला हैं
    (A) लिग्नाइट
    (B) पीट
    (C) बिटुमिनस
    (D) एंथ्रेसाइट
  25. निम्न वस्तु के लिए, माँग गिरती है जब
    (A) कीमत बढ़ती है ।
    (B) आय बढ़ती है।
    (C) कीमत घटती है ।
    (D) आय घटती है।
  26. कीमत तंत्र लक्षण है
    (A) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था का
    (B) अदल-बदल अर्थव्यवस्था का
    (C) मिश्रित अर्थव्यवस्था का
    (D) समाजवादी अर्थव्यवस्था का
  27. भारत में राष्ट्रीय आय का सबसे बड़ा घटक है
    (A) सेवा क्षेत्र
    (B) कृषि क्षेत्र
    (C) औद्योगिक क्षेत्र
    (D) व्यापार क्षेत्र
  28. IDBI की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
    (A) 1954
    (B) 1960
    (C) 1964
    (D) 1968
  29. पादप कोशिका भित्ति बनी होती है
    (A) सेल्यूलोज
    (B) ग्लूकोज
    (C) फ्रक्टोज
    (D) सुक्रोज
  30. यीस्ट है एक
    (A) जीवाणु
    (B) कवक
    (C) शैवाल
    (D) इनमें से कोई नहीं
  31. निम्नलिखित में से कौन सी एक मछली है?
    (A) सिल्वर फिश
    (B) स्टार फिश
    (C) डॉग फिश
    (D) कटलफिश
  32. निम्नलिखित में से कौन सा एक विद्युतरोधी है?
    (A) कॉपर
    (B) मर्क्युरी
    (C) एल्युमिनियम
    (D) इनमें से कोई नहीं
  33. निम्नलिखित में से किस विकिरण की न्यूनतम तरंगदैर्ध्य है ?
    (A) X-किरणें
    (B) α-किरणें
    (C) γ-किरणें
    (D) β-किरणें
  34. लौहे में किससे तुरंत जंग लगती है?
    (A) वर्षा जल
    (B) आसुत जल
    (C) सागरीय जल
    (D) नदी जल
  35. हि.प्र. की सबसे लम्बी नदी है
    (A) चेनाब
    (B) सतलुज
    (C) ब्यास
    (D) रावी
  36. भूरी सिंह म्यूजियम हि.प्र. के किस जिले में स्थित है?
    (A) चम्बा
    (B) सिरमौर
    (C) शिमला
    (D) काँगड़ा
  37. बाबा बालक नाथ मंदिर हि.प्र. के किस जिले में स्थित है?
    (A) बिलासपुर
    (B) ऊना
    (C) काँगड़ा
    (D) इनमें से कोई नहीं
  38. छनक छम लोक नृत्य हि.प्र. के किस जिले में किया जाता है?
    (A) किन्नौर
    (B) लाहौल व स्पीति
    (C) चंबा
    (D) कुल्लू
  39. यदि PALE को 2134 के रूप में, EARTH को 41590 के रूप में कूटित किया जाता है, तो PEARL को किस प्रकार कूटित किया जाएगा ?
    (A) 29530
    (B) 24153
    (C) 25413
    (D) 25430
  40. अंग्रेजी वर्णमाला में ‘R’ के बाएँ ओर का पाँचवा अक्षर कौन सा है ?
    (A) M
    (B) N
    (C) V
    (D) P
  41. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019 में निशानेबाजी में सबसे युवा स्वर्ण पदक विजेता कौन बना?
    (A) मेहुली घोष
    (B) देवांशी राणा
    (C) अभिनव शॉ
    (D) प्रतापसिंह तोमर
  42. किस देश ने सन् 2019 के लिए 77 के समूह (G-77) की चेयर प्राप्त की है ?
    (A) बुरुंडी
    (B) चीन
    (C) मिस्र
    (D) फिलीस्तिन
  43. सर्वप्रथम ग्लोबल एविएशन सम्मिट किस शहर में हुई थी?
    (A) मुंबई
    (B) कोयम्बतूर
    (C) आगरा
    (D) अहमदाबाद
  44. भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए?
    (A) शर्मिला टैगोर
    (B) साजिद नडियादवाला
    (C) एस. शंकर
    (D) बृजेंद्र पाल सिंह
  45. Meaning of the idiom ‘From head to foot’ is
    (A) considering all the details
    (B) tarnished image
    (C) all over the body
    (D) to cover completely
  46. Synonym of the word ‘Scrupulous’ is
    (A) impressive
    (B) slow
    (C) spendthrift
    (D) careful of details
  47. Aggressive reactions do not take the form direct attack. .
    (A) in
    (B) with
    (C) at
    (D) of
  48. ‘निर्लज’ में समास है
    (A) अव्ययीभाव
    (B) द्वन्द्व
    (C) तत्पुरुष
    (D) बहुव्रीहि
  49. शुद्ध शब्द है
    (A) विशिस्ट
    (B) विशिष्ट
    (C) विशीष्ठ
    (D) विशिष्ठ
  50. ‘अन्वय’ का सन्धि विच्छेद है
    (A) अन + वय (B) अनु + वय
    (C) अनु + अय
    (D) अनू + वय

Read More : Part-1 , Part-2

Solved Paper of Ayurvedic Pharmacist – HPSSC Hamirpur -lll

Also Read : More Previous Year Paper

Leave a Comment

error: Content is protected !!